Posts

Showing posts from February 24, 2025

नकल पर नकेल का दिखा असर, 7444 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Image
जौनपुर।यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में सोमवार को पहले ही दिन हाई स्कूल की परीक्षा में एक मुन्ना भाई फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया । पुलिस ने नए परीक्षा अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही परीक्षा केंद्र पर जबरदस्त हड़कंप मच गया। आनन फानन में विभाग के उच्च अधिकारी मामले में सख्त कार्रवाई के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को मौके पर भेज कर त्वरित गति से कार्रवाई कराने में लग रहे। उधर नकल पर नकेल कसने के लिये जिला प्रशासन की सख्त करवाई का बड़ा असर देखने को मिला। पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा में 7444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल की प्रातः 8:30 बजे से  11:45 तक परीक्षा हुई। पहले दिन प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा थी। जबकि इंटरमीडिएट  द्वितीय पाली की  परीक्षा दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक  हिंदी सामान्य विषय की परीक्षा हुई।  जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के आर्य इंटर कॉलेज लेदुका में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने जब छात्रों की सघन...

आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत डीआईजी प्रयागराज ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Image
भीड़ नियंत्रण व सीसीटीवी पर रखे विशेष नजर - डॉ अजय पाल डीआईजी प्रयागराज। भ्रमण के दौरान डीसीपी ने मंदिर में उमड़ते भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन पर बात की     थरवई    / महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर डीआईजी प्रयागराज अपने मातहत अधिकारियों के साथ थरवई स्थित पांडिश्वर नाथ धाम पण्डिला महादेव मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर पहुंच कर मंदिर प्रशासन व पुजारी के साथ वार्ता करते हुए मंदिर में भीड़ नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं पर बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू और सकुशल संपन्न कराया जा सके। भ्रमण के दौरान डीआईजी प्रयागराज ने मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों से ...

महाकुंभ को लेकर CM योगी का विपक्ष को करारा जवाब

यूपी विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी ने सपा को जमकर लताड़ा। सपा के सारे सवालों के करारा जवाब दिए। सीएम योगी ने कहा कि गिद्धों को केवल लाश मिली सूअरों को गंदगी मिली संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली...। उन्होंने कहा कि जो लोग दुर्भावनापूर्ण इरादे से महाकुंभ जाएंगे उन्हें परेशानी होगी। जो सद्भावना के साथ जाएंगे वे जा सकते हैं।  विधानसभा में सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे।  जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, 'आपने (सपा) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया। हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है। हमने कहा था कि जो लोग सद्भावना के साथ जाएंगे, वे जा सकते हैं, लेकिन अगर कोई दुर्भावनापूर्ण इरादे से जाएगा, तो उन्हें परेशानी होगी। कहा कि, 'हम समाजवादी पार्टी की तरह जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेलते हैं। इनके मुखिया के पास कुंभ की निगरानी करने और उसकी भव्य व्यवस्था देखने के लिए समय नहीं है, इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी को महाकुंभ का इंचार्ज बनाया।' सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको...

12वीं-10वीं की परीक्षा आज से शुरू, 55 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम; केंद्रों की ऑनलाइन होगी निगरानी

 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कुछ जरूरी बातें जानना जरूरी है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से महांकुभ से जाम के कारण प्रयागराज में नहीं होगी पहले दिन की परीक्षा गोरखपुर में बोर्ड परीक्षा केंद्रों के आसपास शोरगुल पर पाबंदी राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रयागराज जिले को छोड़कर अन्य 74 जिलों में सोमवार यानी आज से प्रारंभ होगी। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। प्रयागराज जिले में पहले दिन की स्थगित की गई परीक्षा नौ मार्च को कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 8,140 केंद्र ब...