सरकार ने अब इस कम्पनी में ताला लगाने का लिया निर्णय, बड़ी संख्या में लोग होंगे बेरोजगार
केंद्र की मोदी सरकार सरकारी कंपनी स्कूटर्स इंडिया को बंद करने जा रही है। स्कूटर्स इंडिया 70 से 90 के दशक में स्कूटर लैंब्रेटा का भारत में निर्माण करती थी। स्कूटर लैंब्रेटा उस समय लोगों के दिलों पर राज करता था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सरकार की इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना थी, हालांकि कोई कंपनी स्कूटर्स इंडिया को खरीदने के लिए आगे नहीं आई। इसीलिए अब सरकार इसे बंद करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि स्कूटर्स इंडिया में सरकार का 93.87 प्रतिशत हिस्सा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट (जब शेयर को खरीदने वाले ही होते है और बेचने वाला नहीं होता है) लग गया है। भारी उद्योग मंत्रालय ने स्कूटर्स इंडिया को बंद करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इसकी सारी जमीन बेच दी जाएगी। साथ ही इस कंपनी की जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को वापस दे दी जाएगी। मशीन और प्लांट भी बेच दीजिए जाएंगे। मंत्रालय प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेजेगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस पर आगे का काम...