Posts

Showing posts from February 18, 2021

गोली मार अधिवक्ता को उतारा मौत के घाट, घटना से दहला पूरा इलाका

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र में आज दो जगहों पर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठा है। पहली घटना में एक युवक ने एक शिक्षिका को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस अभी  इस घटना  की जांच पड़ताल भी शुरू कर ही रही थी कि दूसरी घटना हो गयी अज्ञात बदमाशो द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेत भेज कर  जांच पड़ताल शुरू कर दी है हलांकि पुलिस इस मामले में गोली नही बल्की किसी अन्य कारणों से लगी चोट लगने के कारण मौत होने की बात कह रही है।   मिली जानकारी अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर (कुतबी चक ) गांव के निवासी सत्य मिश्रा उर्फ वकील 37 वर्ष आज देर शाम पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे घर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर फरार हो गये। राहगीरों ने सड़क किनारे गिरे सत्य प्रकाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो जख्म गोली की नहीं किसी अन्य कारणों की वजह बता रही है।

27 केंद्रों पर 3320 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा टीका

Image
जौनपुर। जिले में आज गुरुवार को 27 केंद्रों पर 46 सत्रों के माध्यम से 5197 के सापेक्ष 3320 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगा । लक्ष्य के सापेक्ष 64 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके पहले 3737 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका था। इस तरह से अब तक 7057  फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है जबकि 12,187 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लग चुका है। ऐसे में जिले में कुल (7057 फ्रंटलाइन वर्कर्स ़12,187 स्वास्थ्य कर्मी) 19,244 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। 22 जनवरी को टीका लगवाने वालों को दूसरी डोज शुक्रवार 19 फरवरी को उन स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों पर 25 सत्रों के माध्यम से दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनकी कुल संख्या 1655 है। इनके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिरकोनी, सिकरारा, रेहटी जलालपुर, रामपुर, रामनगर, मुफ्तीगंज, मछलीशहर, केराकत, केराकत, डोभी, धर्मापुर, लीलावती महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालय में सत्र आयोजित ह

जनपद को टीवी मुक्त करने के लिए उनके अच्छे इलाज एवं जागरूकता फैलाने की है जरूरत - डा अंकिता राज

Image
   जौनपुर। जनपद के क्षयरोग ग्रसित रोगियों को गोद लेने हेतु रेडक्रास एवं आकांक्षा समिति के सौजन्य से एक बैठक आकांक्ष समिति की अध्यक्ष डा अंकिता राज की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान की मंशा के तहत आज आकांक्षा समिति तथा रेडक्रास सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में अध्यक्ष आकांक्षा समिति डाॅ अंकिता राज ने कहा कि जनपद को शीघ्र टीवी मुक्त करना है जिसके लिए आवश्यक है कि टीवी ग्रसित रोगियों का अच्छे से इलाज किया जाए तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने टीवी के मरीज जो ठीक हो चुके हैं उन्हें ब्रांड अम्बेसडर बनाकर जागरूकता फैलाई जाए इसके लिए एक कार्यशाला आयोजित किए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उनकी टीम समय-समय पर विश्वविद्यालय, कालेज एवं गावों में भ्रमण करते हुए क्षय रोग सम्बन्धी जागरूकता अभियान संचालित करेंगे।  रेडक्रास सोसाइटी के सचिव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि राज्यपाल ने निर्देश द

युवक ने पहले अपने शिक्षिका प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को मारी गोली,युवक की मौत शिक्षिका पहुंची अस्पताल

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित सोरैया गांव में आज गुरुवार की दोपहर को एक युवक ने स्कूल से लौट रही अपने प्रेमिका  शिक्षिका को पहले गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला ही खत्म कर लिया है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जीवन मौत से संघर्ष कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के सोरैया गांव की निवासीनी 25 वर्षीया नीतू यादव विरेन्द्र प्रताप सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय कुंदा सुल्तानपुर में बीएससी की छात्राहोने के साथ ही रामधारी शिक्षण संस्थान शेरापट्टी खुटहन में शिक्षिका के रूप में सेवारत भी है। प्रतिदिन की तरह आज गुरुवार को को भी नीतू विद्यालय से पढ़ा कर पैदल अपने घर को वापस लौट रही थी कि घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर पहले ही एक युवक आया और बाइक रोक कर सीधे तमंचा निकाल कर शिक्षिका को गोली मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो कर गिर पड़ी। इसके बाद युवक ने दूसरी गोली अपने कनपटी पर सटा कर मार लिया और वहीं मौके पर उसकी मौत हो गयी।  गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण जन दौड़े और घटना स्थल का नजारा

विधिक जागरूकता कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं यौन अपराध पर चर्चा

Image
जौनपुर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर  एम0 पी0 सिंह की अनुमति एवं कुशल निर्देशन में ‘‘मध्यस्थता हाल, ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर‘‘ में 18 फरवरी 2021 को ˮबाल अधिकार एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षणˮ विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मो0 फिरोज सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण द्वारा बच्चों के अधिकार के विषय में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से कम आयु का है अर्थात वयस्कता प्राप्त नहीं किया है बच्चा कहलाता है, अनुच्छेद 54 में बच्चों को 41 विशिष्ट अधिकार दिये गये हैं जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह निषेध, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, बाल श्रम निषेध, यौन शोषण से बचाव, बाल तस्करी से बचाव, जिन्दा रहना एवं विकसित होना, कोई भेद-भाव नहीं किया जाना आदि प्रमुख हैं, प्रभारी सचिव द्वारा किशोर न्याय  अधिनियम 2000, बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम पर भी प्रकाश डालते हुए सजा के प्रावधानों के बारे

पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर सपा कार्यालय में शोक सभा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता में  पूर्व विधायक स्व ज्वाला प्रसाद यादव के निधन पर एक शोक सभा किया गया । अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज स्व ज्वाला यादव हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किया गया संघर्ष आज भी लोगों को याद है उनकी पहचान सदा कमजोर गरीब की आवाज बनती थी। वे अपने नेतृत्व की क्षमता की बदौलत चार बार विधायक रहे और एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने विकास की जो धारा बहाई और वे सदा अपने कार्यकर्ता की आवाज सुनते थे और उस पर कार्य करते थे। कभी भी वे अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिऐ वे मुलायम सिंह यादव के बहुत विश्वास पात्र थे नेता जी हमेशा उनसे जिला के बारे पूछते रहते थे वे कभी भी अपने सिद्धान्त से समझौता कभी नहीं किऐ यही उनकी पहचान थी । पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव ने कहा स्व  ज्वाला यादव अपने वसूलों के पक्के नेता थे वे गरीबों की लड़ाई जिस भी स्तर तक जाकर लड़नी होती थी लड़ते थे।  जिलापंचायत सदस्य जयहिंद यादव ने कहा स्व ज्वाला यादव का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है  उ

धूमधाम से मनाई गई वीर बहादुर सिंह की जयंती

Image
प्रबंध अध्ययन संकाय में हुई संगोष्ठी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को वीर बहादुर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वीर बहादुर सिंह राजनीति में ऊंचे -ऊंचे पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने सहजता सरलता और सादगी को अपने जीवन में अपनाया। वह गरीबों के मसीहा थे l प्रदेश की राजनीति में उन्होंने विपक्षियों का भी सम्मान किया।  इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो.अजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, डॉ.के एस. तोमर, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ. श्रवण कुमार आदि उपस्थिति रहें। विश्वविद्यालय इकाई की ओर से परिसर में वीर बहादुर सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात गांधी वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद परिसर इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम जाशोपुर चकिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर एनएसएस के समन्वयक डॉ.राकेश यादव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. कमलेश पाल, डॉ. अम

दो सप्ताह के अन्दर चार जघन्य हत्याओं की घटना से कांप उठा जौनपुर आखिर एक जाति विशेष की हत्या का रहस्य क्या है ?

Image
जौनपुर। जनपद में 15 दिनों के अन्दर चार हत्याओं की घटना ने कानून व्यवस्था सहित जिले की पुलिसिंग पर एक बड़ा अनुत्तरित सवाल खड़ा कर दिया है। इन हत्याओं की घटनाओं में बदमाशों से लगायत पुलिस को शामिल रहना भी गम्भीर विचारणीय बिषय है। सभी घटनाओ को एक जाति विशेष के लोगों की हत्या होना जनपद में चर्चा का बिषय बना है।  यहाँ बतादे कि पहली घटना विगत एक फरवरी को थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर सपा नेता एवं सभासद नगर पालिका जौनपुर तथा भू माफिया बाला लखन्दर यादव की बदमाशों ने साढ़े आठ बजे रात्रि को गोलियों से भून कर हत्या कर दिया। हलांकि की मामले की विवेचना जीआरपी पुलिस ने करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस हत्या काण्ड के पीछे पुरानी रंजिस थी बदला लेने के लिए हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर जिले की कानून व्यवस्था को सवालों कटघरे में खड़ा कर दिया।  दूसरी घटना 11/12 फरवरी के रात्रि की है। थाना बक्शा की पुलिस ने चक मिर्जापुर गांव के एक निरपराध युवक को अपराधी बता कर बेरहमी के साथ इतना मारा कि युवक कृष्णा य

दलित बेटियों की लाश मिलने से जिले से लगायत प्रदेश तक मचा हड़कंप जांच शुरू,तलाश रही हत्या का कारण

Image
  उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में दो दलित किशोरीयों की खेत में लाश मिलने के बाद प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग में जिले से लेकर प्रदेश तक हड़कंप मचा हुआ है। जबकि तीसरी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका उपचार चल रहा है।घटना में संदिग्ध मानते हुए पुुलिस ने पड़ोस के एक गांव से 4 लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूंछताछ शुरू कर दिया है। पुलिस को इस बात का भी शंका है कि घटना को अंजाम देने में परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस महकमा यह पता लगाने में लगा है कि कहीं प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं था। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़कियों की किसी से दोस्ती तो नहीं थी। पुलिस घटना के खुलासे के लिए कई एंगिल से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।  मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। मौके पर और पीड़िता के घर भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। 4 डॉक्टरों का पैनल से पोस्टमार्टम :  जिला प्रशासन ने मृत लड़कियों के पोस्टमार्टम के लिए चार डॉक्टरों का पैनल बनाया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी की नजरें पोस्टमार्टम

प्रदेश की राजधानी में पुलिस पर हमला,बिकरू काण्ड जैसी घटना होते होते बची

Image
राजधानी के माल क्षेत्र के उमरावल गांव में  कानपुर के बिकरू कांड जैसी घटना होते-होते बच गई। एससी-एसटी एक्ट के आरोपित वारंटी दो भाइयों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर उसके घर वालों और मोहल्ले वालों ने हमला बोल दिया। जमकर पथराव किया और लाठी-डंडे चलाए। हमले के दौरान दो दारोगाओं को एक घंटे बंधक बनाए रखा। हमले में दो दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक उमरावल गांव निवासी रजनीश मौर्य उर्फ कृष्णा और उसके भाई अंकित के खिलाफ वर्ष 2014 में एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों आरोपित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे थे। न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस पर दबिश के ल‍िए माल थाने के दारोगा प्रेम चंद्र यादव, दारोगा नीरज, सिपाही उमेश, विवेक और अजय यादव आरोपित के घर दबिश देने गए थे। पुलिस टीम रजनीश मौर्य और उनके भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के लिए दाखिल हो रही थी। इस सूचना पर द

छात्र घर से निकला दावत खाने लेकिन वापस लौटी उसकी लाश, गांव घर में पसरा सन्नाटा

Image
जौनपुर । घर से दावत में जाने के लिए निकले एमए के छात्र की लाश देर रात घर से सात किमी दूर मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने एक युवती और उसके मित्र पर हत्या की आशंका जताई है। आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खनुआई गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र विकास यादव (22) श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में एमए का छात्र था। वहीं पढ़ने वाली घूरीपुर गांव निवासी एक युवती से उसकी दोस्ती थी। गत मंगलवार की रात 8 बजे विकास दावत में जाने की बात कह घर से निकला। उसके साथ गांव का ही अमर सिंह उर्फ मोरेलाल भी गया था। देर रात करीब साढ़े नौ बजे विकास के चचेरे भाई श्रवण के मोबाइल पर युवती ने फोन कर विकास के मरणासन्न होने की सूचना दी। श्रवण अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। विकास को राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर से निकलते वक्त विकास जिस बाइक पर गया था, वह मौके से गायब थी। श्रवण का आरोप है कि सू