कूड़े और गंदगी से बढ़ती जा रही है , आस्था की केंद्र शीतला चौकियां धाम मन्दिर का परिसर
जौनपुर :पूर्वांचल की सिद्धपीठ मां शीतला चौकियां धाम में बड़े –बड़े आयोजन आए दिन होते रहते है I जिले के बड़े आलाधिकारी समेत कई लोगों मां के चरणों में शीश नवाने के लिए धाम जाते रहते है I लेकिन चौकियां धाम में कितनी साफ सफाई है देख सकते हैं किस तरह से मां के धाम में बना कुंड गंदगी से भरा है लेकिन इसका ध्यान कोई नहीं दे रहा है आखिर जिस तरह से बड़े-बड़े आयोजन में पैसे खर्च किए जाते हैं उसी तरह से सबसे चंदा लेकर बराबर सफाई करवाई जानी चाहिए I अगर सफाईकर्मी इसे साफ नहीं करते हैं तो उसकी शिकायत करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है दूर- दराज से आने वाले लोग में इसे गलत संदेश जाता है वहां साफ-सफाई नहीं रहती है कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में चौकिया परिसर का विशेष ख्याल रखने की जरूरत हैं आस्था का केंद्र है चौकियां शीतला माता मंदिर चौकियां धाम, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित है, एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह स्थल विशेष रूप से माता रानी के पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर लोग दूर-दूर से आकर माता के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। चौकियां...