Posts

Showing posts from June 20, 2023

जौनपुर में हुई वर्षांत जन सामान्य को मिली गर्मी से राहत, मौसम हुआ सुहाना

Image
जौनपुर। सायंकाल अचानक वर्षांत होने के साथ ही तापमान में गिरावट आ गयी है। एक दिन पहले सच खबरें ने मौसम विज्ञानियों वार्ता के पश्चात खबर लगाई कि 20 और 21 जून को वर्षांत सम्भव है। 20 जून को जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलो में सायंकाल बादल आये और वर्षांत करके मौसम को सुहाना बना दिया है। साथ ही तापमान में गिरावट आ गयी है। यहां बता दे कि लगभग दो सप्ताह से सूरज प्रतिदिन 10 बजे दिन से शाम 06 बजे तक आग उगल रहा था पशु पक्षी से लेकर मानव सभी बेहाल थे एक सप्ताह से तो हीट स्ट्रोक का जबरदस्त खतरा बढ़ गया था बड़ी संख्या लोग काल के गाल में समा गये थे। हर तरफ बेहाली और भीषण तपिश से तड़पन ही नजर आ रही थी लेकिन वर्षांत होते ही जन जीवन सामान्य हो गया गर्मी से लोगो को राहत मिल गयी है।

27 जून को हुंकार रैली में शामिल होंगे हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी

Image
 जौनपुर। डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन जौनपुर के सभागार में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के समस्त घटक संवर्गों में सम्मिलित विभिन्न राजकीय विभागों एवं शिक्षक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की लखनऊ में होने वाली हुंकार रैली के संदर्भ में आवश्यक रणनीतिक बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 27 जून 2023 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे प्रदेश के राजकीय कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी शत प्रतिशत सहभागिता करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक ने जनपद के समस्त विकास खंडों के शिक्षकों के साथ हुंकार रैली में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक रणनीति बताते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को उत्साहपूर्वक पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में आईटीआई,जल निगम, कृषि,पंचायती राज,ग्राम्य विकास,कोषागार, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, सिंचाई विभाग सहित दर्जनों विभागों के पदाधिकारिय

साथ जीने मरने की कसम को निभा गया यह दम्पति,पहले पति फिर पत्नी का हुआ निधन एक साथ जली दोनो की चितायें

Image
साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक-दूसरे का हाथ थामने वाले बुजर्ग तिलक यादव और उनकी पत्नी लचिया देवी ने उम्र के अंतिम पड़ाव तक इस वादे को खूब निभाया। सोमवार की रात महज एक घंटे के अंतराल में दोनों की मौत हुई तो लोग हतप्रभ रह गए। हर किसी की जुबां पर बुजुर्ग दंपती के अनूठे प्रेम की चर्चा होने लगी। मामला सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव का है। देवढ़ी गांव निवासी तिलक यादव (85) सोमवार को रात दुनिया अलविदा कह दिये। इस घटना के बाद विलाप में जुटे परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदारों को सूचित करने में जुटे थे। इस बीच करीब एक घंटे बाद ही उनकी पत्नी लचिया देवी (82) की भी मौत हो गई। बुजुर्ग दंपती की अचानक एक साथ मौत से परिजन सकते में आ गए। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रहे थे। मृतक दंपती के बड़े पुत्र नक्कू यादव ने बताया कि मां और पिता में गहरा प्रेम था। दोनों बराबर साथ ही रहे। पिता की अचानक मौत का मां को गहरा सदमा लगा और उनकी भी मौत हो गई। इस खबर के बाद बुजुर्ग दंपती के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मंगलवार

अस्पताल के गेट पर ओआरएस का घोल रखा जाए, मरीजो को पंखे के नीचे बैठाएं - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।भीषष गर्मी और बढ़ते हीट वेव को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्यमंत्री  के निर्देश के क्रम में मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में हीटवेव को लेकर जरूरी सभी बुनियादी व्यवस्थाओं का हाल देखा और उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश दिया कि जब तक डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज का नंबर नहीं आ जाता तब तक मरीज को लाइन में खड़ा करने के बजाए पंखे के नीचे बैठने की व्यवस्था करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्ची काउंटर, हेल्थ डेस्क, सर्जन कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथोलोजी कक्ष, ओपीडी कक्ष, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ० कृष्ण कुमार राय को निर्देशित किया कि अस्पताल के दोनों गेट पर ओआरएस का घोल रखा जाए और मरीजों के आने पर उन्हें दिया जाए। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान

एसपी के उपर महिला फालोवर द्वारा लगाए गए आरोप की जांच शुरू टीम हुई गठित

Image
जनपद कौशाम्बी में एसपी आवास पर काम करने वाली महिला फालोवर द्वारा एसपी के उपर लगाये गए यौन शोषण के आरोप की जांच का आदेश हो गया है आरोप को डीजीपी ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए जांच कराने का आदेश दे दिया है। सोमवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर उनके ही आवास में काम कर चुकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। कहा कि शराब के नशे में एसपी ने गलत काम के लिए दबाव बनाया। जबकि एसपी का कहना है कि चोरी करते हुए पकड़े जाने के कारण महिला बेबुनियाद आरोप लगा रही है। एडीजी जोन भानु भाष्कर के अनुसार डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आईजी रेंज चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। जिसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है। यह समिति चार दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी। महिला कौशाम्बी की ही रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी। उसका आरोप है कि एक दिन साहब ने घर पर मछली बनवाई और शराब पी। फिर कमरे में पानी रखने को कहा। वह पानी रखकर जाने लगी तो गलत काम का दबाव बनाया। महिला के आरोप का वीडियो भी वायरल हुआ।

यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना संजोने वालों के लिए अच्छी खबर, 52 हजार पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। प्रदेश पुलिस के इतिहास में यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित कर दी जाएगी।  संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा कराई जाएगी। पहले 35,757 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन कार्यदायी संस्था का चयन न होने की वजह से पिछले 10 महीने से इस संबंध में कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी। दो कंपनियों के भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाने के बाद अब 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के संबंध में कार्यवाही आगे बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है।  बीते नवंबर में सिपाही के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी। इसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही हिस्सा लिया। इस वजह से निविदा निरस्त करनी पड़ी। बाद में नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी के डर से टीसीएस ने अपने हाथ खींच लिए थे।  सीधी भर्ती के लिए करी

जौनपुर मूल के निवासी इस दरोगा सहित दो दरागाओ की हीट वेव से मौत,मचा कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र के मूल निवासी दरोगा की चन्दौली में तैनाती स्थल पर हीट वेव के चलते निधन होने की खबर आयी है।मिली खबर के अनुसार चन्दौली जनपद के थाना बबुरी में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह दिन भर भीषण तपिश में ड्यूटी देने के बाद रात में अपने कमरे पर गये और वहां अचानक तबीयत खराब हुई जब तक उपचार मिलता उनकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय मूल निवासी जनपद बलिया की तबीयत खराब होने से सोमवार की देर रात मौत हो गई। दरोगा का सोमवार की शाम क्षेत्र के भ्रमण के बाद आने के बाद से तबीयत अचानक खराब हो गई। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। यहां बता दे कि सूरज द्वारा उलगते आग में दोनो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी देना मौत का कारण माना जा रहा है।तेज धूप और गर्मी के चलते आम जनमानस पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। लेकिन बबुरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह(59) और पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय (58) हीट वेव के शिकार हो गए और दम तो

जानिए चन्दवक पुलिस के यादव दोस्त तीन दिन हवालात में क्यों रहे कैद,आखिर पुलिस ने इनके साथ किया कौन सा खेल

Image
जौनपुर। पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार बयान देते है पुलिस आम जनता की मित्र है लेकिन पुलिस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सिपाही जो अधिकारी और जनता के मध्य सम्बन्धो और विश्वास के लिए एक सेतु की तरह होते है उनके स्तर से ऐसे हैरतअंगेज कारानमे होते है जो पुलिस और आम जन के बीच की खाई को और भी बढ़ाने का काम करते है।फिर आम जनमानस वही मुहावरा को चरितार्थ मानने लगता है कि पुलिस की दोस्ती दुश्मनी से भी खतरनाक होती है। जी हां ऐसा ही एक मामला और घटना जनपद जौनपुर के पूर्वांचल में स्थित थाना चन्दवक की प्रकाश में आयी है जहां पर एक चाय के दुकानदार को पुलिस की दोस्ती निभाने के चलते तीन दिन तक थाने के हवालात में काटना पड़ा हलांकि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के हस्ताक्षेप और सच सामने आने के बाद तीसरे दिन दोनो पुलिस मित्र भाईयों को हवालात से बाहर किया जा सका है।इस घटना ने पुलिस को सवालो के कटघरे में खड़ा करती है। यहां बता दे कि थाना क्षेत्र स्थित चन्दवक बाजार में पंकज यादव और अम्बुज यादव नामक दो भाई थाना के आसपास कहीं चाय की दुकान चलाते है। चन्दवक थाने की पुलिस अजय यादव और खुर्शीद आलम यादव

जौनपुर के अतरडीहा गांव में दिन दहाड़े गरजी गोलियां युवक गम्भीर रूप से घायल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित अतरडीहां गांव में बेखौफ दबंग बदमाश ने दिन दहाड़े गोलीकांड को अंजाम देते हुए 22 वर्षीय एक युवक को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद हवा में असलहा लहराते फरार हो गया है हलांकि पुलिस अब लीक पीटने में जुटी हुई है। दूसरी ओर इस घटना में घायल जीवन मौत की जंग लड़ रहा है। मिली खबर के अनुसार इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की कहानी बताया जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम मनवल निवासी विनीत सिंह नामक दबंग बदमाश राहुल सिंह नामक युवक को गोली मारने गया था उसने राहुल को निशाना बनाकर गोली चलाई जो बगल में खड़े 22 वर्षीय युवक अवनीश यादव को सर में लग गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग बदमाश फरार हो गया। घटना के बाजद आसपास के लोगो ने घायल को सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले गये वहां पर उसकी गम्भीर हालत को देखकर तत्काल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की खबर मिलने के बाद थानेदार और सीओ घटनास्थल पर गये और निरीक्षण करने के बाद घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करन

पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने फांसी पर लटक कर किया आत्महत्या,पुलिस के खबर दिये बगैर जलाई गई लाश

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम बरौटी में पारिवारिक विवाद के कारण एक युवक ने गले में फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिवार के लोग भी पुलिस को सूचित किए बगैर ही मृतक के शव का दाह-संस्कार कर दिया है अब यह घटना चर्चा का बिषय बनी हुई है। मिली खबर के अनुसार ग्राम बरौटी निवासी नीरज निषाद उम्र 22 साल का उसके भाई से विवाद हो गया था। भाई से विवाद के पश्चात नीरज रात में जमकर दारू का सेवन किये इसके बाद रात में ही खुद ही फांसी पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर मंगलवार की प्रात: परिवार के लोगो को हुई परिवार के लोग इस घटना की सूचना पुलिस को देने से परहेज करते हुए सुबह ही लाश को जला दिया।  अब चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर परिवार के लोगो ने पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया। इसके पीछे का रहस्य हर नागरिक तलाश रहा है। हलांकि पुलिस का कथन है कि हमे कोई सूचना नहीं मिली तो आओ बैल मोही मारो क्यों करे अगर कोई लिखित सूचना आयेगी तो छानबीन की जा सकती है।

रेलवे में यात्रा के लिए नहीं मिल रही आरक्षित सीट, महानगरो की यात्रा करने वालो को भारी परेशानी

Image
  जौनपुर। शादी विवाह का सीजन समाप्त होने के बाद अब लोग गांव से महानगरों की ओर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में जो पहले से टिकट बुक करा लिए हैं उनके लिए सफर कुछ आसान है, लेकिन जो लोग टिकट नहीं बुक कराए हैं उनका सफर किसी मुसीबत से कम नहीं है। 24 घंटे आरक्षण केंद्र पर नंबर लगाने के बाद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। गोदान एक्सप्रेस में 27 जून तक नो रूम हो गया है। वहीं बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस में भी नो रूम है। सभी लंबी दूरी के ट्रेनों में अगस्त सीटें फुल है। विवाह का सीजन होने और स्कूल कॉलेज बंद होने से महानगरों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव आए थे। अब लोग महानगरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक लोग आरक्षण काउंटर पर टिकट के लिए लाइन लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। स्लीपर से लेकर वातानुकूलित कोचों में भी एक-एक सीट हासिल करने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। तत्काल टिकट पलक झपकते ही सीट फुल दिखने लग रहा है। लोग कई दिन लगातार लाइन लगाकर वापस लौट