जौनपुर मूल के निवासी इस दरोगा सहित दो दरागाओ की हीट वेव से मौत,मचा कोहराम

जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र के मूल निवासी दरोगा की चन्दौली में तैनाती स्थल पर हीट वेव के चलते निधन होने की खबर आयी है।मिली खबर के अनुसार चन्दौली जनपद के थाना बबुरी में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह दिन भर भीषण तपिश में ड्यूटी देने के बाद रात में अपने कमरे पर गये और वहां अचानक तबीयत खराब हुई जब तक उपचार मिलता उनकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय मूल निवासी जनपद बलिया की तबीयत खराब होने से सोमवार की देर रात मौत हो गई। दरोगा का सोमवार की शाम क्षेत्र के भ्रमण के बाद आने के बाद से तबीयत अचानक खराब हो गई। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
यहां बता दे कि सूरज द्वारा उलगते आग में दोनो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी देना मौत का कारण माना जा रहा है।तेज धूप और गर्मी के चलते आम जनमानस पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। लेकिन बबुरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह(59) और पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय (58) हीट वेव के शिकार हो गए और दम तोड़ दिया। रविंद्र सिंह की सोमवार की शाम को क्षेत्र से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत न सुधारने पर रात 12 बजे के करीब थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों ने इन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक सब इंस्पेक्टर जौनपुर जनपद के सुरेरी कस्बे का निवासी थे। मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री हैं जनवरी 2024 में इनका रिटायरमेंट था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस रखा गया है । वहीं रामाश्रय बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बांसपार बहोखा गांव के निवासी थे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार