Posts

Showing posts from April 14, 2021

डा अम्बेडकर ने संविधान में हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण किया- राकेश त्रिवेदी

Image
जौनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनायी गयी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर साहेब ने संविधान में देश के हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण किया और समाज के निम्न वर्ग का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का व्यक्तित्व काफी बड़ा था और उनका सम्मान केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं कर सकता, इसलिए भाजपा ने उनकी जयंती को समरस्ता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया ताकि समाज का हर वर्ग इसमें शामिल रहे।उन्होंने आगे कहा कि अम्बेडकर जी एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे इन्होंने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया, दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि अम्बेडकर जी अपने माँ बाप की 14 वी संतान थे उनके पिता इंडियन आर्मी में

जौनपुर में वोट के लिए दलित को धमकाने वाला प्रधान प्रत्याशी को जाना पड़ा जेल

Image
जौनपुर। एक दलित मतदाता को धमकाने के आरोप में प्रधान प्रत्याशी पहुंच गया जेल जी हां थाना कोतवाली केराकत की पुलिस ने केराकत ब्लाक के शिवरामपुर खुर्द गांव निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी राय साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राय साहब सिंह पर एससीएसटी तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। शिवरामपुर खुर्द गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी राय साहब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वोट के लिए एक दलित को जाति सूचक गालियां दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित भइया लाल राम की शिकायत पर थानागद्दी पुलिस ने राय साहब सिंह के खिलाफ एससीएसटी समेत आईपीसी की धारा 504 और 506 का मुकदमा दर्ज किया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख डीएम एसपी जेल और कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर द्वारा जिला जेल एवं जिला चिकित्सालय में बने  स्पेशल कोविड हॉस्पिटल एल-2, एमसीएच विंग का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेलर राजकुमार को निर्देश दिया कि बन्दी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर बंदियों का टीकाकरण कराया जाए। जिला अस्पताल में बने एल-2 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 24 मरीज भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की कोरोना से किसी की मृत्यु न होने पाए। उन्होंने अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिया। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ राजीव यादव, डॉक्टर संदीप एवं डॉ आशीष उपस्थित रहे।

अश्लील वीडियो देख कर तीन किशोरों ने लूट ली मासूम बेटी की आबरू,अब है सलाखों के पीछे

Image
आज़मगढ़ के निज़ामाबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरों ने अश्लील वीडियो देखने के बाद एक छह साल की बच्ची के साथ तीन किशोरों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया। मासूम का मेडिकल कराया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि किशोरों ने अश्लील वीडियो देखने के बाद यह घटना की। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता मासूम की मां ने बताया कि गांव के तीन किशोर उसकी बेटी को खेलते समय उठा ले गए थे और सभी ने दुष्कर्म किया। इस दौरान घर में कोई सदस्य नहीं होने के कारण जानकारी नहीं हो सकी थी। खेत से लौटकर आने के बाद बेटी ने घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद परिवार के होश उड़ गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में आरोप सही पाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल संरक्षण गृह भेज दिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। 

पंचायत चुनावः मतदान कराने पोलिंग पार्टियां पहुंचीं बूथों पर,15 अप्रैल को 07 बजे से मतदान होगा शुरू

Image
जौनपुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल यानी 15 अप्रैल को होगा। जौनपुर के 21 ब्लाकों में 1740 ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। कुल 5106 बूथों पर मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है।साथ ही मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच गये हैं। सभी ब्लॉक मुख्यालयों से आज मतदान सामग्री देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़े निर्देश भी दिए है। यहां पर प्रधान पद के लिये 1740, बीडीसी सदस्य के लिये 2027, जिला पंचायत सदस्य के 83 और ग्राम पंचायत सदस्य के 21,544 पदों लिये मतदान होना हैं। नामांकन के बाद प्रधान के तीन प्रत्याशियों के निधन के चलते वहां प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अन्य पदों के लिए उन गांवों में भी वोट पड़ेंगे। सकुशल मतदान कराने के लिए 24 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जिन्हें पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हें ब्लॉक आवंटित थे। आज सुबह संबंधित ब्लॉक पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्र और बूथ की भी जानकारी दी गई। मतदान सामग्री ल

पंचायत चुनावः 554 अनुपस्थिति मतदान कर्मियों के उपर दर्ज होगा मुकदमा - सीडीओ

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आज पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय 554 कर्मचारी (मतदान कर्मी) अनुपस्थित रहें, जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है। आज 14 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां अपने बूथों के लिये रवाना कर दी गयी है सभी अनुपस्थिति मतदान कर्मियों के विरुद्ध अब मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। 

ईमानदारी से करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन- कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा  भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में भीमराव आम्बेडकर के योगदान विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से  करेंगे  तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा । उन्होंने कहा कि गरीबों के मूल अधिकारों  की रक्षा हो औरम उनको कर्तव्यों  का बोध होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। अध्यक्षीय संबोधन में टीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शास्त्रों के ज्ञान से राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि रंगभेद की बात पहले नहीं थी राजनीतिक पार्टियों ने अपने निजी स्वार्थ के कारण रंगभेद को मुद्दा बना दिया।                  वेबीनार के मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के  डॉ हरिवंश सिंह ने वी द पीपुल ऑफ इंडिया की अवधारणा के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि  शिक्षा एक आंदोलन है और शिक्षा का एक उद्देश होना चाहि

अम्बेडकर जयंती पर समाजवादियों ने मनाया दलित दीवाली

Image
  जौनपुर। सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 130वी जयंती समारोह आयोजन किया गया सर्व प्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया जनपद के प्रत्येक  कार्यकर्ता सायं समाजवादी पार्टी कार्यालय, अपने घरों पर, सार्वजनिक स्थल अथवा डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर दीपक जलाकर बाबा साहेेब को श्रद्धा के साथ नमन किया लालबहादुर यादव ने कहा भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वह संविधान खतरे में है, जिससे बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी, इसलिए डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल को समाजवादी ‘दलित दीवाली‘ मना रहा है इसमें दो राय नहीं कि संविधान को आत्मार्पित करते हुए जो उद्देशिका संकल्प रूप में स्वीकृत की गई थी उसका भाजपा सरकार पग-पग पर तिरस्कार करती आई है। लोकतंत्र की संस्थाओं को कमजोर करने में उसने जरा भी संकोच नहीं किया है। संविधान में वर्णित विश्वास, धर्म, उपासना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को असहिष्णुता ने अप्रभावी कर दिया है। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया

कोरोना ने लील लिया आज एक पत्रकार का जीवन

Image
जौनपुर।  जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना अब लोगों की मौत का कारक बनता नजर आ रहा है। आज जनपद के तहसील मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कस्बा निवासी एक पत्रकार को अपनी चपेट में लेकर काल के गाल में पहुंचा दिया है। इस घटना ने जिले की मीडिया को झंकझोर दिया है।  बतादे तहसील मड़ियाहूं से समाचार पत्रों से जुड़ कर जनता की आवाज बने इकबाल खान नामक पत्रकार की कोरोना संक्रमण के चलते आज सुबह लगभग सात बजे के आसपास वाराणसी स्थित नोवा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बतादे कि इकबाल खान चन्द दिवस पहले कोरोना से पीड़ित होते ही बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के नोवा अस्पताल में भर्ती हो गये थे। जहां उनका उपचार चल रहा था।  परिवार के लोगों की माने तो संक्रमित होने के बाद जब से उनका उपचार शुरू हुआ उन्हें दवाओ से कोई राहत मिलने के बजाय तबीयत बिगड़ती गयी परिणाम स्वरूप आज सुबह उनकी मौत हो गयी।  इस तरह जनपद के आंकड़े पर नजर डाला जाये तो एक सप्ताह के अन्दर जनपद में कोविड 19 के चलते चार मौतें हो चुकी है। जिला प्रशासन इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का अनुपालन कराने का प्रया

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आईसोलेट

Image
 देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भीआ गये हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने वाले अखिलेश यादव की बुधवार को रिपोर्ट आ गई है। यह बेहद निराश करने वाली रिपोर्ट है। अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने लखनऊ में अपने निवास में होम आइसोलेट होने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट से दी। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

कोरोना पर हाईकोर्ट का संज्ञान, उत्तर प्रदेश में हो सकता है लाकडाउन पर विचार

Image
अब लगभग पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसार लिया है। सभी प्रान्तों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले दिन 24 घटें में एक लाख से अधिक कोरोना केस आए। जो सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देख कर सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है तो वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोन संक्रमण को देखते हुए प्रभावित शहरों में राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया है।गौरतलब है कि कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखकर कहा कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखायी न दे। अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करेगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि धार्मिक समारोह में 50 आदमी से अधिक लोग इकट्ठा न हो। वहीं याचिका पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।  कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने कहा कि सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट योजना मे तेजी लाये और शहरों मे खुल