बसपा से श्रीकला का टिकट कटने के बाद बाहुबली नेता की पहली प्रतिक्रिया आई, बसपा धोखेबाज पार्टी है और झूठ बोलती है
जौनपुर। बसपा से श्रीकला धनंजय सिंह का बसपा नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने के बाद पूरे दिन चुप रहने के बाद सायंकाल श्रीकला सिंह के पति जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह मीडिया के सामने आये और टिकट के मुद्दे को लेकर बसपा द्वारा अपने और पत्नी के उपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि हमारी तो चुनाव लड़ने की योजना थी हम किसी से डरने वाले व्यक्ति नही है। बसपा के लोग हम पर नाजायज आरोप न लगाये। हमारा टिकट बसपा ने दबाव में आकर काटा है। उन्होंने कहा जो हमारे साथ हुआ वह गलत हुआ है टिकट कटने से पत्नी आहत है। हमारे साथ बसपा ने एक बार फिर धोखा किया है। श्री सिंह ने कहा बहन जी हमें अच्छे से जानती है हम डरने वाले व्यक्ति नही है। 2012 और 2011 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही बहन जी है जिन्होने 2011 में हमको गिरफ्तार कराया था। बसपा की कार्यशैली धोखेबाजी की है। कई बार धोखा मिलने के बाद अब बसपा के साथ समझौता की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। उन्होंने कहा जब हमारे पत्नी को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था तब मै जेल में था बसपा के लोगो ने पत्नी से बात कर खुद टिक...