Posts

Showing posts from May 6, 2024

बसपा से श्रीकला का टिकट कटने के बाद बाहुबली नेता की पहली प्रतिक्रिया आई, बसपा धोखेबाज पार्टी है और झूठ बोलती है

Image
जौनपुर। बसपा से श्रीकला धनंजय सिंह का बसपा नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने के बाद पूरे दिन चुप रहने के बाद सायंकाल श्रीकला सिंह के पति जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह मीडिया के सामने आये और टिकट के मुद्दे को लेकर बसपा द्वारा अपने और पत्नी के उपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि हमारी तो चुनाव लड़ने की योजना थी हम किसी से डरने वाले व्यक्ति नही है। बसपा के लोग हम पर नाजायज आरोप न लगाये। हमारा टिकट बसपा ने दबाव में आकर काटा है। उन्होंने कहा जो हमारे साथ हुआ वह गलत हुआ है टिकट कटने से पत्नी आहत है। हमारे साथ बसपा ने एक बार फिर धोखा किया है। श्री सिंह ने कहा बहन जी हमें अच्छे से जानती है हम डरने वाले व्यक्ति नही है। 2012 और 2011 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही बहन जी है जिन्होने 2011 में हमको गिरफ्तार कराया था। बसपा की कार्यशैली धोखेबाजी की है। कई बार धोखा मिलने के बाद अब बसपा के साथ समझौता की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। उन्होंने कहा जब हमारे पत्नी को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था तब मै जेल में था बसपा के लोगो ने पत्नी से बात कर खुद टिक

अशोक कुमार सिंह ने अधिवक्ताओ से मिल कर मांगा अपने लिए वोट का आशीर्वाद

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनावी जंग में उतरे समाज विकास क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आज जिले की दीवानी न्यायालय परिसर में पहुंच कर अधिवक्ता समाज से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किए और अस्वस्त किया कि चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ताओ की समस्याओ पर गम्भीरता पूर्वक प्रयास कर निस्तारित कराया जायेगा। अशोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अधिवक्ताओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए समाज विकास क्रान्ति पार्टी के पक्ष में वोट करने का अश्वासन दिया है। प्रत्याशी अशोक सिंह के साथ बड़ी तादाद में पार्टी के पदाधिकारी और समर्थक चल रहे थे।

डॉ. रसिकेश एचआरडी के विभागाध्यक्ष बनाये गए, मिली बधाइयां

Image
जौनपुर। प्रबंध अध्ययन संकाय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के मानव संसाधन विकास विभाग में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. रसिकेश को चक्रानुक्रम के नियम के अंतर्गत प्रो.अविनाश पाथर्डीकर के कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण मानव संसाधन विकास विभाग के अगले वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. रसिकेश को विभागाध्यक्ष नामित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि डॉ. रसिकेश पूर्वांचल विवि में 2010 से अपनी सेवाएं दे रहें हैं , डॉ रसिकेश एम कॉम के गोल्ड मेडलिस्ट है। साथ ही बीबीए, एमबीए, पीएच.डी. सहित मैनेजमेंट एवं वाणिज्य विषयों में यूजीसी नेट हैं। डॉ. रसिकेश को 20 वर्ष का शिक्षण अनुभव है I डॉ. रसिकेश ने विवि में सहा.वार्डेन, समन्वयक सांस्कृतिक समिति , मीडिया टीम के सदस्य, सहा. प्रॉक्टर एवं परिसर परीक्षाओं के पूर्व केंद्राध्यक्ष रहें हैं। डॉ रसिकेश उद्यमिता प्रबंध एवं व्यक्तित्व विकास पर समय समय पर कार्यशाला भी आयोजित करते हैं जिससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो । डॉ. रसिकेश ने पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर के कार्यकाल की सराहना की। डॉ. रसिकेश के विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर विभिन्न

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

Image
जौनपुर।  जनपद की सियासत में हड़कंप मचाने वाली श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी का लम्बी जद्दोजहद और हां  ना की अटकलो के बाद आज नामांकन के अन्तिम दिन 06 मई 24 की सुबह भाजपा नेतृत्व के दबाव में बसपा नेतृत्व ने बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह के लिए मनहूस खबर जारी करते हुए अपने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को बलि के वेदी पर चढ़ते हुए टिकट थमा दिया है। श्रीकला धनंजय सिंह के टिकट कटने से धनंजय सिंह समर्थको में जबरदस्त मायूसी के साथ साथ भाजपा नेतृत्व के प्रति गुस्सा भी अपने चरमोत्कर्ष पर है। श्रीकला धनंजय सिंह के टिकट कटने की खबर आग की तरह जौनपुर सहित पूरे प्रदेश फैली और श्याम सिंह यादव के घर बसपाईयो का जमावड़ा लग गया 06 मई 24 नामांकन की अन्तिम तिथि को दिन में लगभग एक बजे के आसपास श्याम सिंह यादव बसपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ऐसा उन्होंने मीडिया के समक्ष अपने बयान में कहा है। जन चर्चा के अनुसार श्रीकला को धनंजय सिंह को टिकट काटने के पीछे भाजपा से चुनाव लड़ रहे जौनपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याश

वासना के भेड़िए ने दिव्यांग मासूम को बनाया अपनी वासना का शिकार, एफआईआर दर्ज

Image
वासना के दरिन्दे दिव्यांग बेटियों को भी अपनी वासना का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे है। जी हां आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीया एक बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर बच्ची की मां ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग है। वह अपने नानी के घर गई थी। बगल का ही शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करिम उसे बहला-फुसला कर रविवार को दिन में अपने घर के अंदर ले गया। यहां वो उसकी बेटी को अश्लील वीडियो दिखाने लगा। इसके बाद उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी शकील के चंगुल से छूट कर किसी तरह घर आई तो आप बीती परिजनों से बताई। बच्ची की आप बीती सुनते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंच गए। मां की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। हलांकि आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।

यूपी का मौसम: प्रदेश में लू जैसे हालात,पारा 44 के पार, आज से मौसम बदलने के संकेत

Image
मौसम बदलने के इंतजार के बीच रविवार का दिन गर्म हवा के थपेड़़ों को झेलते हुए बीता। बहराइच में लू चली, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो तेज गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को परेशान किया। कानपुर में अधिकतम पारा 44.3 डिग्री जबकि प्रयागराज में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा वाराणसी में 43.9, बहराइच में 43.2, सुल्तानपुर में 43, हरदोई में 42, इटावा में 42, चुर्क में 42.1, झांसी में 42.5 और लखनऊ में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दिन के पारे में सामान्य से 5.4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन की तुलना में रात को कुछ राहत रही, पारा सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सोमवार से गोरखपुर के आसपास मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। सोमवार को देर रात पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। सोमवार से मौसम बदल सकता है। कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही धूल भरी आंधियां भी आ सकती हैं। लखनऊ में सोमवार की सुबह शुरुआत ठंडी हवाओं से हुई।