Posts

Showing posts from March, 2021

देश की पहली फिजिसियन महिला डाक्टर आनन्दी गोपाल का 156वां जन्म दिवस मना

Image
जौनपुर ।  जौनपुर जिले के सरावा गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की पहली महिला फिजीशियन आनंदी गोपाल जोशी का 156 वां जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जला कर उन्हें याद किया शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मनजीत कौर ने कहा कि अमेरिका से वेस्टर्न मेडिसिन की पढ़ाई करने वाली आनंदी गोपाल जोशी का जन्म 31 मार्च 18 65 को पुणे ( महाराष्ट्र ) में हुआ । नौ वर्ष की उम्र में 20 साल बड़े विधुर से विवाह हुआ । 14 वर्ष में बेटे को जन्म दिया , लेकिन इलाज के अभाव में मौत हो गई , तभी डॉक्टर बनने का संकल्प लिया । तमाम अड़चनों को पार कर विमेंस कॉलेज आफ फिलाडेल्फिया के मेडिकल कॉलेज से 18 86 में डिग्री हासिल की । अल्बर्ट एडवर्ड अस्पताल कोल्हापुर में डॉक्टर बनी । 26 फरवरी 18 87 को उनका निधन हो गया । शुक्र ग्रह के जोशी क्रेटर को इन्हीं का नाम दिया गया है ।  इस अवसर पर डॉक्टर धर्म सिंह अनिरुद्ध सिंह मैनेजर

पंचायत चुनावः नामांकन के जमानत राशि एस बी आई की इन शाखाओ होगी जमा- डीएम

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामांकन तथा जमानत धनराशि का चालान जमा कराने हेतु जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की 06 शाखाओं, मुख्य शाखा जौनपुर, शाहगंज, मडियाहूं, केराकत, मछलीशहर तथा बदलापुर शाखाओं  को अधिकृत किया गया है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह एसबीआई की उपरोक्त शाखाओं पर जाकर अपनी नामांकन/जमानत धनराशि जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल को बैंकों में बंदी रहेगी। 02 अप्रैल को उक्त सभी शाखाएं खुलेंगीं तथा उम्मीदवारों की नामांकन/जमानत की धनराशि जमा की जाएगी। 

बीएचयू कार्यवाहक कुलपति के हवाले,अगला वीसी कौन अटकलें हुई तेज

Image
बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। उन्होंने रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल को कार्यभार सौंप दिया। नए वीसी के आने तक प्रो. शुक्ला कार्यवाहक कुलपति रहेंगे। विश्वविद्यालय परिवार ने प्रो. भटनागर को एलडी गेस्टहाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में औपचारिक विदाई दी। प्रो. भटनागर रविवार की रात की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये। प्रो. भटनागर ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपना कार्यकाल पूरा होने की जानकारी दे दी। बीएचयू के नियमानुसार नये कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो. भटनागर कार्यवाहक कुलपति बने रह सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। उनके विदाई समारोह में बीएचयू के सभी अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।  विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के बीच प्रो. भटनागर को विदाई दी गई। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रो. भटनागर के कार्यमुक्त होने के समय तक नए कुलपति की घोषणा हो जाएगी। किंतु रविवार को भी ऐसा न होने पर अब नए सिरे से यह बहस छिड़ गई है कि बीएचयू का नया कुलपति कौन होगा। उल्लेखनीय है कि नया कुलपति चुनने के लिए सर्च कमेटी गठ

बदमाशों ने युवक को मारी गोली,ट्रामा सेंटर वाराणसी में हो रहा घायल का इलाज,बदमाश पुलिस पकड़ से है दूर

Image
  जौनपुर। जनपद में हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को दिये जा रहे अंजाम से आवाम जहां भयजदा है वहीं पर पुलिस के सक्रियताएवं कानून व्यवस्था की पोल खुलती जा रही है। जी हां बीती रात को बेखौफ़ बदमाशों ने जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के सिरकिना गांव में मोटरसाइकिल सवार आज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में जीवन मौत के बीच संघर्ष का रहा है।घायल को पहले ग्रामीणों ने सीएचसी बदलापुर ले गए वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया फिर यहाँ से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली खबर के अनुसार 42 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी रामदेईया थाना महाराजगंज बचपन से ही अपने ननिहाल सिरकिना गांव की कोटेदार दुर्गावती यादव पत्नी स्व जगन्नाथ यादव के घर रहता है। वीरेंद्र बीते  मंगलवार की रात 8.30 बजे अपने घर से 300 मीटर दूर एक व्यक्ति के घर गया था कि बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनको निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे जिसमें एक गोली वीरेंद्र के बाए कंधे पर लगी और वह गिर गया। जब तक आसपास

जिलाधिकारी ने कई मतगणना स्थलो का किया निरीक्षण,व्यवस्था दुरूस्त करने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद में पंचायत चुनाव में किसी तरह समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लगातार विकास खण्डो पर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है इस क्रम में आज सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज एवं कार्यालय विकास खण्ड बदलापुर में बनाये गए नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन एवं मतगणना की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाए। किसी भी दशा में भीड़ न लगने दिया जाए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।  मतगणना में लगे कर्मियों के लिए शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाए। कार्यालय विकासखंड बदलापुर में बने नामांकन कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि न्यायपंचायतवार काउंटर लगाए जाएं। प्रत्येक काउंटर के सामने न्याय पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत का नाम अंकित किया जाए।

गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ बढ़ी आगजनी की घटनाएं

Image
जौनपुर। गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही जनपद में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से होने लगी है जो किसानों की फसल से लेकर झोपड़ी में रहने वालों का आसियाना जला कर राख कर दे रही है। यदि यह कहा जाये कि गर्मी के मौसम में शुरू आगजनी किसानों को तवाही ला रही है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। बस एक चिन्गारी किसानों गरीबों के तवाही की कहानी लिख रही है।  इस क्रम में आज थाना मीरगंज के ग्राम कसेरवा में बिजली के शार्ट शर्किट से निकली चिन्गारी से लगी आग ने एक किसान का लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल को राख बना दिया। हालाकि ग्रामीण जनों ने आग बुझाने का प्रयास किया और अग्नि शमन दल को सूचना देकर बुलाया लेकिन तब तक आग सब कुछ जला कर भस्म कर दिया था।  इस तरह थाना सरपतहां के ग्राम भिवरहां स्थित हरिजन बस्ती के एक गरीब किसान के रहायसी झोपड़ी में गैस सिलेंडर के चलते लगी आग से उसकी पूरी सम्पदा जल कर राख होने की खबर मिली है। थाना बदलापुर क्षेत्र में भी आगजनी से किसान की लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलने की खबर मिली है। इस तरह गर्मी का तापमान चढ़ने के साथ ही आग का कहर भी शुरू हो गया है। जो गरीबों और किसानों के

पंचायत चुनावः मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने की जाने क्या कीमत वसूल रहे कर्मचारी

Image
जौनपुर। जौनपुर पंचायत के इस चुनाव में जीत हार तो बाद की बात है कि किसके हाथ लगेगी गांव की सरकार लेकिन अभी विकास भवन के तृतीय तल पर स्थित निर्वाचन कार्यालय के लोगों द्वारा चुनाव लड़ने वालों को आर्थिक रूप निचोड़ लिए जाने का खेल खुले आम खेला जा रहा है। अधिकारी से लेकर हर जिम्मेदार न जाने क्यो बेखबर पड़ा हुआ है। मुंह मांगी धनराशि लेकर मतदाता सूची में बड़ी हेरा फेरी किया जा रहा है।  खबर मिली है कि यहां निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची उपलब्ध कराने की कीमत पांच सौ से एक हजार रूपये की वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं खबर तो यह भी मिली है कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और काटने दोनों के लिये पांच सौ रूपये प्रति मतदाता के हिसाब से वसूली होती है और रात्रि में सूची में नाम जोड़ने से लेकर काटने तक का काम हो रहा है। इस गोरख धन्धे में विभाग के लोग माला माल हो रहे हैं। सूत्र की माने तो सूची में नाम जोड़ने से लेकर काटने तक का काम रात्रि में लगभग  दस बजे के बाद ही किया जाता है। मरता क्या न करता चुनाव लड़ने वाला गांव की सरकार का हिस्सा बनने के लिए निर्वाचन के बाबू की बातें मानने को मजबूर हैं

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जौनपुर को तरजीह,धर्मेन्द्र निषाद बने प्रदेश सचिव, कांग्रेस जनों ने दी बधाई

Image
जौनपुर। प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के अनुमोदन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें जनपद जौनपुर को तरजीह देते हुए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता धर्मेंद्र निषाद को प्रदेश  सचिव की जिम्मेदारी दी गई।   उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जो विश्वास व्यक्त किया है कि  धर्मेंद्र निषाद की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी धर्मेंद्र निषाद ने कांग्रेस की राजनीति में पिछड़ा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए पिछड़ों की आवाज बनने का काम किया जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर रहे है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान संगठन में धर्मेंद्र निषाद को प्रदेश का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी और अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उन्हें उन्हें सचिव की जिम्मेदारी देकर के जौनपुर का प्रतिनिधित्व देने का काम किया धर्मेंद्र निषाद को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने बधाई दी और

पंचायत चुनावः अभी से खूनी जंग शुरू, चुनावी रंजिस में गोलियों की तड़तड़ाहट

Image
पंचायत चुनाव को लेकर अब खुनी खेल शुरू हो गया है बीती रात बदमाशों ने जनपद आजमगढ़ के एक ग्राम प्रधान के बेटे पर फायरिंग कर दी। गोली प्रधान पुत्र के पेट में लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय वह चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहा था।  रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा की निवर्तमान प्रधान इंदिरा देवी पत्नी पलटन यादव हैं। इसके बाद इंदिरा देवी की बड़ी बहु अनीता चुनाव लड़ रही हैं। अनीता के प्रचार की जिम्मेदारी निवर्तमान प्रधान का छोटा पुत्र आशीष यादव निभा रहा है। मंगलवार को भी आशीष दिन भर चुनाव प्रचार में जुटा रहा। देर रात साढ़े दस बजे के लगभग वह गांव के झंडी का पुरवा से घर लौट रहा था कि सुनसान स्थान पर पहले से घात लगा पर बैठे चार लोगों ने उसे रोक लिया और गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सूचना घायल के परिजनों को दी। इस दौरान परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल को जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट

फिर शुरू कोरोना का कहर, कक्षा आठ तक के स्कूल हो गये बन्द

Image
एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश की  सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को रविवार (4 अप्रैल) तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के संस्थान खुले रहेंगे पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे। दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को 1368 नए केस मिले थे, जबकि पांच की मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। 11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा। संक्रमण की दर मंगलवार को 1.42 फीसदी पहुंच गई। 10 दिन पहले 0.32 फीसदी था। मंगलवार को हुई मौतों में 4 लखनऊ में, 2 कानप

पंचायत चुनावः आगामी 6 मई तक लग गयी धारा 144 जाने क्या क्या रहेगा प्रतिबन्धित

Image
यूपी पंचायत चुनाव के लिए त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव  के मद्देनजर आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ग्रामीण इलाकों में छह मई तक धारा-144 लागू कर दी गयी है बिना अनुमति के सभा, रैली व जुलूस पर रोक लगा दी गई है।  रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर व साउंड बॉक्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गयी है। चुनाव आचार संहिता के अनुसार कोई प्रत्याशी मतदान के 48 घंटे पहले सभा या जुलूस आयोजित नहीं करेगा। टेलीवीजन पर भी प्रचार नहीं होगा। मनोरंजन का आयोजन भी नहीं करेंगे। चुनाव प्रचार में धार्मिक स्थल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। हर पद पर चुनाव लड़ने के लिए व्यय सीमा निर्धारित है। इससे अधिक खर्च न हो। सरकारी, सार्वजनिक स्थल के भवन या परिसर में विज्ञापन, वाल राइटिंग आदि नहीं होगी। बिना प्रत्याशियों की अनुमति के बिना कोई व्यक्ति उनके पक्ष में प्रचार सामग्री प्रकाशित नहीं कराएगा। मतदाता करेंगे वाहनों का इस्तेमाल :  वोटिंग के दिन मतदाता स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि तक ले जा सकेंगे। मतदाताओं को पहचान पर्ची सादे कागज पर दी जाएगी। उन पर कोई प्रत

पुलिस सब इन्सपेक्टर भर्ती: एक अप्रैल से आन लाइन आवेदन शुरू,जाने कैसे होगी भर्ती

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के 9534 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन 01 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. महत्वपूर्ण तारीखें आवेदन शुरू होने की तारीख- 01 अप्रैल 2021 आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अप्रैल 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 30 अप्रैल 2021 शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21-28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क इन पदों के लिए आव

सरकारी उदासीनता से ऐतिहासिक शाही पुल लगातार हो रहा कमजोर, जाने क्या है कारण

Image
कपिल देव मौर्य  जौनपुर। जनपद की सरजमीं पर स्थित गोमती नदी के उपर शर्की बादशाह अकबर के निर्देश पर बना शाही पुल की सार्थकता जितनी बनाने के समय थी उससे कहीं ज्यादा आज है। लेकिन पुरातत्व विभाग एवं जनपद सहित शहर के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाहीयों के चलते यह एतिहासिक पुल जर्जर एवं कमजोर होता जा रहा है। इसकी उपेक्षा क्यों की जा रही है यह तो अधिकारी ही बता सकते हैं लेकिन जिस दिन इस पुल का अस्तित्व खत्म होगा जौनपुर शहर फिर दो भागों में नजर आ सकता है।  यहाँ इस शाही पुल के इतिहास पर नजर डाला जाये तो मुगल शासन काल में शासक अकबर बादशाह जौनपुर शाही किला में सन् 1564 ई. में आये थे किला में निवास के दौरान सायं काल के समय नदी में नौका विहार कर रहे थे। उन्होंने देखा कि नदी के किनारे एक महिला रो रही थी तो बादशाह ने कारण पूँछा तो पता चला कि गरीब महिला दूसरे पार से सूत बेचने नाव के जरिए आयी थी शाम होने के कारण नाव वाला घर चला गया अब महिला अपने बच्चों को अकेले छोड़ कर आयी है अपने घर न पहुंच पाने की मजबूरी में रो रही है। हलांकि बादशाह ने उसे पार उतरवाया साथ अपने मुनीम मुईन खान खाना

पंचायत चुनावः नामांकन पत्र के साथ ये अभिलेख नहीं लगे तो रद्द हो सकता है पर्चा

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते चुनावी जंग में आने वालों की भाग दौड़ शुरू हो गयी है। अभिलेखों को तैयार करने के साथ ही मतदाताओं की खिदमतदारी शुरू हो गयी है। गांवो में दावतों के जरिए वोटरों को पटाने का खेल शुरू हो गया है।मतदाता भी अपना पांच साल बेचने के लिये तैयार नजर आ रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप शासन प्रशासन के लाख प्रयासो के बाद भी दारू मुर्गा से स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले का कोई ऐसा गांव नहीं है जहां मतदाता अपनी कीमत वसूलने मे नहीं लगे हैं। हलांकि की अभी अधिक ध्यान नामांकन प्रक्रिया पर है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की खरीद नकद मूल्य देकर ब्लॉकों से लिया जा सकता है। जमानत राशि ट्रेजरी से चालान द्वारा जमा किया  जा सकता है। सदस्य ग्राम पंचायत के लिए पांच सौ, प्रधान व बीडीसी के लिए जमानत राशि दो हजार व सदस्य जिला पंचायत के लिए चार हजार जमानत राशि है। आरओ या एआरओ के पास नकद भी जमानत राशि जमा की जा सकती है। नामांकन पत्र के साथ सदस्य ग्राम पंचायत के लिए घोषणापत्र भरना होगा। अन्य पद के उम्मीदवारों को शपथपत्र भी देना होगा। आ

फिर एक सरकारी कंपनी का बिकने जा रहा है सरकारी शेयर, कई खरीदारों ने दिखाई दिलचस्पी

Image
सरकार नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में सरकारी हिस्सेदारी बेच रही है। केंद्र सरकार नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में हिस्सेदारी बेंच रही है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने द्वारा जारी एक पत्र से बताया गया है कि सरकार को नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के निजीकरण को लेकर कई बोलीदाताओं से रूचि पत्र मिले हैं। पांडे ने ट्विटर पर भी लिखा है, ‘‘नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के निजीकरण के लिये कई रूचि पत्र मिले हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रक्रिया अब दूसरे चरण में आ गयी है। दीपम ने एनआईएनएल में रणनीतिक बिक्री को लेकर जनवरी में प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थी। आपको बता दें कि एनआईएनएल, एमएमटीसी, एनएमडीसी, भेल, मेकॉन और ओड़िशा सरकार के दो उपक्रमों की ज्वाइंट वेंचर है। बता दें कि पिछले साल जनवरी में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एनआईएनल में एमएमटीसी (49.78 प्रतिशत), एनएमडीसी (10.10 प्रतिशत), मेकॉन (0.68 प्रतिशत), भेल (0.68 प्रतिशत), आईपीआईसीओएल (12 प्रतिशत) और ओएमसी (20.47 प्रतिशत) के इक्विटी शेयर के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी

पंचायत चुनावः इस बार के पंचायत चुनाव में युवा मतदाता जाने कैसे होगे निर्णायक

Image
दुनियां के सबसे बड़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा जोश की अहम भूमिका होगी। पंचायत चुनाव के कुल मतदाताओं में 46 फीसद से अधिक 35 वर्ष तक के युवा वोटर ही हैं। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों को युवाओं का खास ख्याल रखना होगा। उत्तर प्रदेश के गांवों की मौजूदा अनुमानित आबादी 18,37,25,954 में पंचायत चुनाव के लिए 12,39,74,150 (67.5 फीसद) मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता जहां 6,57,22,788 (53.01 फीसद) हैं वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 5,82,51,362 (46.99 फीसद) है। गौर करने की बात यह है कि वर्ष 2015 के चुनाव के मुकाबले अबकी महिला मतदाताओं की संख्या कहीं अधिक है। पिछले चुनाव में जहां एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 875 महिलाएं थीं वहीं अबकी चुनाव में 886 हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले एक करोड़ से अधिक मतदाता होंगे। इनमें 21 वर्ष से कम आयु वाले ही 78 लाख से अधिक हैं। खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 35 वर्ष से कम आयु के युवा मतदाताओं की हिस्सेदारी 46 फीसद से अधिक यानी 5.73 करोड़ है। दूसरी तरफ 50 पार वाले मतदाताओं की संख्या 2.98 करोड़ हैं।

यादव परिवार की होली में शिवपाल रहे दूर, अखिलेश ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली

Image
  रामगोपाल होली के रंग में रंगे मंच से उतरकर फाग गाने पहुंचे अखिलेश बोले ये होली सीएम रहते योगी की आखिरी होली,अगली होली पर आप सभी को नया सीएम मिलेगा, मुलायम के कार्यक्रम में न होने के चलते शिवपाल ने बनाई दूरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैफ़ई में अलग सजाया मंच। इटावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज होली के दिन अपने गांव सैफ़ई में हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पर होली खेलने के लिए इंतिजाम किए गए थे। सैफई की होली में प्राचीन परंपरा के रंग देखने को मिले। ढोल-नगाड़ों पर फाग गीत गाए, सपेरों का नृत्य, हास्य कलाकारों का संबोधन जैसे कार्यक्रम का सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आनंद उठाया।  सपा से अलग होने के बाद से लगातार शिवपाल होली के मौके पर परिवार के साथ होली कार्यक्रम में नेता जी मुलायम सिंह कोठी पर मौजूद होते थे लेकिन इस बार शिवपाल ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी और सैफ़ई के ही एसएस मोमेरियल कॉलेज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंच सजाया और फाग गायन कार्यक्रम का आनंद लिया। अखिलेश ने आज होली के इस अवसर पर अपने अंदाज में

अप्रैल में इस वर्ष 15 दिन बन्द रहेगे बैंक, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट क्या है

Image
एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो रही है. भारत में प्राइवेट और सरकारी बैंक अप्रैल 2021 में कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. 9 दिन विभिन्न बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की वजह से बंद रहेंगे. छुट्टियों के अलावा, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसलिए, अगर हम शनिवार और रविवार को जोड़ें तो अप्रैल 2021 में बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. बता दें कि चौथे शनिवार और होली के कारण बैंक 27 मार्च से 29 मार्च तक बंद हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल 2021 में बैंक की छुट्टियों में विभिन्न त्योहार शामिल हैं जैसे- राम नवमी (Ram Navmi), गुड फ्राइडे (Good Friday), बिहू (Bihu), बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन जैसे कई त्योहार शामिल हैं. तमिल नव वर्ष भी है. अप्रैल के पहले हफ्ते बैंक का पहला वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा. यानी 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आइए जानते हैं अप्रैल में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक- >> 1 अप्रैल- बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंग

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जारी जाने कब से शुरू हो रही परीक्षा

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से लेकर 10 मई तक चलेंगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगी। इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर होंगी। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस साल कुल 56, 03, 813 छात्रों ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है। बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 8514 केंद्रों पर होगी।  29, 94, 312 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी  सफलताडॉटकॉम के 45 दिनों के क्रैश कोर्स के जरिए तैयारी कर सकते हैं। यह कोर्स यूपी बोर्ड परीक्

सिपाही ने पुलिस लाइन के सरकारी आवास में खुद को गोली मार कर किया आत्महत्या

Image
जनपद बाराबंकी के पुलिस लाइन में रविवार की देर रात को एक सिपाही ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की खबर लगने पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार मृतक सिपाही सोनू कश्यप एक दिन पहले झारखंड में एक मुलजिम को कोर्ट लेकर गया था। सिपाही की तैनाती इस समय पुलिस लाइन में थी और अभी हाल में ही वह गोंडा जिले से स्थानांतरित होकर यहां आया था।एसपी ने बताया कि यह बहुत दुःखद घटना है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक सिपाही 2016 बैच का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के चलते सरकारी असलहा सिपाही के पास था। वह रविवार को जमा करता इसके पहले ही घटना हो गई। एस पी के अनुसार आत्महत्या का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना से विभाग में हडकंप मचा हुआ है। 

पंचायत चुनाव की रंजिस में हत्या, पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छान बीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर अभी नामांकन प्रक्रिया भले ही नहीं शुरू हुई है रंजिस अपना असर दिखाने लगी है। जी हां इसी के परिणाम स्वरूप होलिका दहन के दिन थाना लाइन बाजार स्थित ग्राम कुवरदा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की घटना हो गयी है। हलांकि पुलिस विभाग के अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं फिर भी घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स लगा रखे हैं।  बता दे कि बीते रविवार को होलिका दहन के दिन कुवरदा ग्राम निवासी गांव पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे जवाहर यादव एवं गांव के स्वामी नाथ मिश्रा के परिवार के बीच कुछ कहा सुनी और हाथा पाई हुई थी। लोगों के बीच बचाव से मामला शान्त हो गया था। जवाहर यादव के भाई रामजीत यादव 55 साल जो गांव के बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं।  उक्त घटना के बाद स्वामी नाथ मिश्रा के परिजनों के साथ रामजीत यादव पूंछ ताछ करने गये थे उसी समय स्वामी नाथ के पौत्र ने कट्टे से गोली चला दिया जो रामजीत को बेधती निकाल गयी।  गोली लगने से खून से लथपथ रामजीत को परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे अस्पताल पहुंच

बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर युवक की कर हत्या हो गये फरार,पुलिस पीट रही लीक

Image
जनपद वाराणसी स्थित कछवा रोड नेशनल हाईवे के किनारे बिहड़ा गांव में कल रविवार की रात होली का दहन के समय बाइक सवार नशे में धुत दो बदमाशों ने विनय यादव (16) की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान समीप ही खेल रही पंखुड़ी (8) भी गोली लगने से घायल हो गई। बदमाश औराई की ओर भागे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार चिराग सिंह उर्फ गुरु प्रसाद (26) को पीछा करने की शंका पर उन्हें भी गोली मार दी। पंखुड़ी और चिराग को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मौके से दो खोखे बरामद कर पुलिस वारदात से जुड़े पहलुओं को खंगाल रही है। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बिहड़ा गांव निवासी किसान जित्तन यादव के तीन बेटों में तीसरे नंबर का विनय कक्षा नौ का छात्र था। होली के मद्देनजर वह बाजार से सामान लेकर पैदल ही घर जा रहा था। बिहड़ा गांव स्थित पावर हाउस के समीप बाइक से आए दो बदमाशों ने विनय को रोककर उसके पेट और दाएं हाथ में दो गोली मारी। विनय को आननफानन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय के बाद चंद कदम की दूरी पर अपने मामा के घर के स

होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान चली गोली एक व्यक्ति की मौत

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित ग्राम कुवरदा में आज होली के दिन दो पक्षों में मार पीट के दौरान चली गोली से एक पक्ष के एक व्यक्ति राम जीत यादव को गोली लगने से उसकी मौत हो गयी है। घटना के बाद कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया है।  घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे अब पुलिस मौके पर पहुंच कर केवल लीक पीटने का काम कर रही है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी सहित सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी गण पहुंच गये है। अभी पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

आखिर किसके दबाव में पुलिस पत्रकार पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है ?

Image
जौनपुर। पत्रकार जो पूरे समाज की समस्याओं और जनता के लिये लड़ते हुए न्याय दिलाने का दावा तो करता है लेकिन जब पत्रकार अथवा परिवार पर कोई संकट आता है तो सरकारी अमला उसका साथ देने से परहेज क्यों करता है यह एक गम्भीर एवं विचारणीय बिषय है। जी हां     जनपद के थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित गंगा पट्टी में जालान के पास पत्रकार पुत्र की पिटाई के बाबत मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आखिर पुलिस किसके दबाव में नाम जद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है जबकि इस घटना को लेकर जिले के पत्रकार गण पुलिसिया कार्यवाही से नाराज भी हो रहे हैं।  बता दे कि गत 19 मार्च 21को लगभग 10 की संख्या में दबंग बदमाश राड सरिया असलहा लेकर दिन में अचानक गंगा पट्टी में जालान के पास पत्रकार राजकुमार के फर्नीचर की दुकान पर पहुँच कर पत्रकार के पुत्र प्रियंजुल सिंह को इतना मारते हैं कि वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाता है। घटना के बाद पत्रकार अपने घायल बेटे को लेकर थाना लाइन बाजर पहुंचता है तो पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय कानून बताती नजर आयी। लेकिन जब मीडिया जनो का दबाव बना तो धारा 147,148,

एक अप्रैल से बोतल का पानी बेचना नहीं होगा आसान,जाने क्या होगी समस्या

Image
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बोतलबंद पानी और मिनरल वॉटर विनिर्माताओं के लिए लाइसेंस हासिल करने या पंजीकरण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का प्रमाणन अनिवार्य कर दिया है। सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के खाद्य आयुक्तों को भेजे पत्र में एफएसएसएआई ने यह निर्देश दिया है। यह निर्देश एक अप्रैल, 2021 से लागू होगा। एफएसएसएआई ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2008 के तहत सभी खाद्य कारोबार परिचालकों (एफबीओ) के लिए किसी खाद्य कारोबार को शुरू करने से पहले लाइसेंस/पंजीकरण हासिल करना अनिवार्य होगा। नियामक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रतिबंध एवं बिक्री पर अंकुश) नियमन, 2011 के तहत कोई भी व्यक्ति बीआईएस प्रमाणन चिन्ह के बाद ही बोतलबंद पेयजल या मिनरल वॉटर की बिक्री कर सकता है। एफएसएसएआई ने कहा कि  पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर  और मिनरल वाटर बनाने वाली कई कंपनियां एफएसएसएआई के लाइसेंस पर काम कर रही हैं लेकिन उनके पास  बीआईएस सर्टिफिकेशन  मार्क नहीं है। इसे देखते एफएसएसएआई के लाइसेंस के लिए बीआईएस लाइसेंस या इसके लिए आवेदन को अनिवार्य बना दिया गया ह

होलिका दहन शुभ मुहूर्त जाने क्या है, शुभ मुहूर्त में जलायें होलिका

Image
आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन होलिका दहन किया जाता है। मान्यता है कि होलिका की अग्नि में सभी बुराईयों को जला दिया जाता है। होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाता है। इस दिन लोग सुख समृद्धि और पारिवारिक उन्नति की प्रार्थना करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अपने भाई हिरण्यकश्यप की बातों में होलिका ने प्रहलाद को चिता में जलाने की कोशिश की थी। लेकिन प्रहलाद के बजाय होलिका ही उस चिता में जलकर भस्म हो गई थी। तब से ही होलिका दहन की परंपरा चली आ रही है। इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत को मनाया जाता है। इस समय तक रहेगा भद्रा का साया: होलिका दहन 28 मार्च, रविवार को है। पूर्णिमा तिथि सुबह 3 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी जो 28 माच को ही रात 12 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। होली पर पूर्णिमा के साथ ही भद्रा का प्रवेश भी हो जाएगा। लेकिन दिन के समय 1 बजकर 53 मिनट पर भद्रा का साया हट जाएगा। होलिका दहन शुभ समय: इस बार दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहा है क्योंकि इस बार प्रदोष काल में भद्रा का साया नहीं है। इसके चलते शाम 6 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट

कायस्थ महासभा ने शोक सभा कर हिमांशु की माता जी को दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक शोक बैठक  जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी के स्थित कालीकुत्ती आवास पर जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट की माता के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव  ने कहा कि माता जी का देहांत परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। माता पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता है। इस दुःख की घड़ी में पूरा कायस्थ परिवार हिमांशु जी के साथ खड़ा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके  माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना,  संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष दयाल शरण श्रीवास्तव राज कपूर श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया जिला संगठन सचिव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव  महिला अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव महामंत्री प्रियंका श्रीवास्तव सुलभ श्रीवास्तव अनीश श्रीवास्तव भजन गायक पंकज सिन्हा सतीश श्

भाजपा विधायक पिटे किसानों के हाथ, जाने पूरा घटना क्रम क्या है

Image
  कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अब जन प्रतिनिधियों को सबक सिखाने पर उतर आए हैं। किसानों ने पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। अरुण नारंग अबोहर से भाजपा के विधायक हैं। नारंग कृषि कानून के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने मलोट आए थे। किसानों को उनके आने की खबर लगी तो वे मलोट में भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए। किसानों को जमा होते देखकर पुलिस विधायक को निकालकर ले जाने लगी, लेकिन किसान उनके पीछे लग गए। पुलिस विधायक को एक दुकान के अंदर ले गई। किसानों ने यह देख लिया और वे उस दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए। यह देखकर पुलिस ने दुकान अंदर से बंद कर ली। इस बीच किसानों ने विधायक की गाड़ी पर कालिख पोती और तोड़फोड़ भी की। पुलिस से भिड़े और विधायक को खींचा कुछ देर बाद पुलिस नारंग को दुकान से निकालकर ले जाने लगी। किसान भी उनके पीछे दौड़े। यह देखकर विधायक और नेता जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने जब उग्र किसानों को रोकने की कोशिश की तो दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गई।

जौनपुर मुख्यालय पर स्थित जोगियापुर में चल रहे जूए के अड्डे का संरक्षण दाता कौन ?

Image
जौनपुर। अपराध रोकने के लिए पुलिस के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन जब खुद पुलिस ही अपराध की संरक्षण दाता बन जाये तो अधिकारियों के दावो की सच्चाई कितनी सार्थक हो सकती है सहज अनुमान लगाया जा सकता है। जी हां हम बात करते हैं जनपद जौनपुर मुख्यालय की सरजमीं पर पुलिस के संरक्षण में प्रतिदिन हो रहे लाखों रूपये के जूए की जिसे अधिकारी चाह कर भी बन्द नहीं करा पा रहे हैं।  यहाँ बतादे कि शहर मुख्यालय स्थित मोहल्ला जोगियापुर में गोमती नदी के किनारे शहर की सरायपोख्ता पुलिस चौकी के प्रभारी एवं पुलिस जनों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर जूआ खेलने का अपराधिक कारोबार चल रहा है। खबर यह है कि यहां पर प्रतिदिन 15 से 20 लाख रुपये तक का वारा न्यारा जूए के जरिए हो रहा है।  खबर मिली है कि इस जूए के अड्डे के संचालक से चौकी प्रभारी को भी प्रति दिन मोटी आय हो रही है साथ ही जूआ खेलाने वाला भी माला माल हो रहा है। लेकिन जूए के खिलाड़ी तवाह एवं बर्बाद हो रहे हैं। यहाँ यह भी बता दे कि जूआ कानून की नजर में बड़ा अपराध है। इस अपराध को रोकने के लिए अधिकारी स्तर से दावे बहुत किये जाते हैं। लेकिन सब कुछ के ब

शादी के नाम पर ठगी का बड़ा खेल, मामला अब थाने पर, जाने क्या है पूरी कहानी

Image
शादी कर लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटती है। भोपाल मैरिज ब्यूरो के जरिए भी लोगों से शादी के नाम पर ठगी हो रही है। भोपाल के कोलार इलाके से संचालित शगुन जन कल्याण समिति गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए विभिन्न जगहों पर पर्चे बांटती थी। लोग शादी के लिए जब आते तो उन्हें लड़की दिखाकर 20 हजार रुपये लिए जाते थे। उसके बाद शादी की तारीख पक्की कर दी जाती थी। एमपी के सात लड़कों को 25 मार्च की तारीख दी गई थी। अलग-अलग जिलों से सात लड़के दूल्हा बनकर शादी के लिए आए थे। शादी के लिए सभी बारात लेकर आए थे। शगुन जन कल्याण समिति के ऑफिस में दूल्हे बारात लेकर पहुंचे थे। यहीं इन सबों का ससुराल था। शादी से पहले सभी को लड़की दिखाई गई थी। बारात लेकर पहुंचे दूल्हों ने देखा कि ससुराल में ताला बंद है। घंटों ने लोगों के फोन पर ट्राई करते रहे, लेकिन सभी के फोन बंद मिले। उसके बाद दूल्हे और उनके परिवार के लोग पुलिस थाने में शिकायत के लिए पहुंचने लगे। दरअसल, गुरुवार को सबसे आखिर में भिंड निवासी केशव बघेल बारात लेकर पहुंचे थे। घंटों में इधर-उधर भटकने के बाद केशव अपने परिजनों के साथ कोलार थाने में एफआईआर

पुलिस का खुलासाः सच आया सामने,पति ने पत्नी को दूसरे मर्द बात करने से रोका तो पत्नी ने काट दी पति का लिंग

Image
यूपी के कुशीनगर में पत्नी ने गुस्से में ब्लेड से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट देने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि ये मामला घरेलू झगड़े का नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है। घायल पति ने बताया है कि हमला करने वाली आरोपी पत्नी किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी।जब पीड़ित पति ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया था जिसके बाद वह नाराज़ होकर अपने मायके चली गयी। पति उसे मनाकर वापस लेने आया था लेकिन पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ये पति कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हरवंशपट्टी रामपुरबंगरा गांव में अपनी पत्नी को मनाकर बिहार के गोपालगंज अपने घर वापस ले जाने के लिए आया था। पीड़ित का नाम गोविंद मांझी बताया जा रहा है जिसकी 4 महीने पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से ही गोविंद की पत्नी किसी अन्य युवक से छुप-छुपकर फोन पर बात किया करती थी। गोविंद को जब ये पता चला तो उसने न सिर्फ विरोध जाहिर किया बल्कि पत्नी का फोन भी छीन लिया था इस पर नाराज़ होकर आरोपी महिला अपने मायके लौट गयी। मनाने के लिए आय

पंचायत चुनाव के चलते टली बोर्ड की परीक्षा जाने अब कब शुरू होगी,क्या है अपडेट

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कयासों का बाजार गर्म है ऐसा कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है लेकिन अभी बोर्ड की ओर से स्थिति साफ नहीं की गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिटए परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद होंगी. चुनाव की मतगणना के बाद परीक्षाओं की नई तारीख तय की जाएगी. परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बैठक होगी. मीडिया में सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह या आठ मई से शुरू हो सकती हैं. खास बात यह है कि विषयों की परीक्षाओं का क्रम नहीं बदलने की उम्मीद है. मतलब साफ है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हिंदी से ही शुरू होंगी. 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56