Posts

Showing posts from June 30, 2023

पूरे प्रदेश में माफियाओ के कब्जे जमीन खाली कराके गरीबो के लिए बनेगा आवास - योगी आदित्यनाथ सीएम

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की एक जनसभा में घोषणा किया कि यूपी के हर जिले में प्रयागराज की तर्ज पर माफियाओं के कब्जे से भूमि खाली कराकर गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के विकास प्राधिकरण को योजना पर अमल करने का निर्देश जारी किया।  सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, जबकि पहले की सरकारें माफियाओं के साथ खड़ी थी। माफिया खुलेआम लूट, अपराध और जमीन पर कब्जा करके लोगों से रंगदारी वसूलते थे और सरकारों उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती थी। भाजपा सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को निर्देश दिया कि प्रयागराज में माफियाओं की जमीन खाली कराकर पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और अध्यापकों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए आवास योजना तैयार करे। जनपद प्रयागराज में  माफिया मृतक अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास योजना की चाभी लाभार्थियों को सौंपने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहा है।

एसटीएफ ने सिधवन में छापामार कर नकली सीमेंट बनाने वाली कम्पनी से पांच लोगो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। जनपद के दक्षिणान्चल थाना  रामपुर क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात को लखनऊ एवं वाराणसी की एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान 758 बोरी अल्ट्राटेक के नाम का नकली सीमेंट, डाई, सीपीयू, 70 बंडल प्रिंटेड बोरी, 130 बंडल सादी बोरी सात मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एसडीएम की निगरानी में फैक्ट्री को सील कर दिया गया। लखनऊ व वाराणसी की एसटीएफ को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र सिधवन स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा सीमेंट को कम गुणवत्ता, मानक से कम यानि नकली सीमेंट बनाकर फर्जी व कूटरचित बोरियों में भरकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बाजारों में थोक के भाव में डीलरों को सप्लाई की जा रही है। इस पर देर रात लगभग दो बजे एसटीएफ टीम प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं सुधीर कुमार आर्य, थानाध्यक्ष रामपुर चंदन कुमार राय एवं सुरेरी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के

यूपी में फिर 16 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला जानें कौन कहां गया

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 16 IAS और PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रमुख सचिव खाद्य और रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना तथा आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले करेगी। राजेश कुमार सिंह बने GVP के सचिव वहीं लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है। जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी और राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह के गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है। लखनऊ का एडीएम प्रशासन शुभी काकन को बनाया गया है। PCS सिद्धार्थ को सिटी मेजिस्ट्रेट लख

यूपी में 55 बेसिक शिक्षा अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे सूची कौन कहां गया

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्राथमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है। शिक्षा विभाग के तबादले की जद में 55 बेसिक शिक्षा अधिकारी आये है। शासन ने तबादला करने के साथ तत्काल प्रभाव से सभी को नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। स्थानांतरित सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों की सूची निम्न वत है।

जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाला पत्नी के हाथ की मेंहदी छूटी नहीं थी कि कह दिया दुनियां को अलविदा, दुर्घटना में मौत

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना तेजी बाजार स्थित ग्राम खैरपारा में एक नवविवाहिता के कारूणिक क्रंदन एवं चीत्कार से हर किसी के आंखों में आंसू की धारा बह रही थी। दिल में पति को खो देने की कसक एवं पीड़ा छण-छण में नवविवाहिता को बेहोश होने से पता चल रही थी। घर के पास से गुजरने वाले हर व्यक्ति की आखों में आंसू डबडबा जा रहे थे। हर किसी की जुबां ने यहीं शब्द निकल रहा था कि अभी तो विवाहिता के हाथों से मेंहदी का रंग भी नहीं छूटा था कि पति साथ छोड़ गया। करुण क्रंदन भरा यह माहौल था तेजीबाजार थाना क्षेत्र के खैरपारा गांव में अजीत यादव यादव के घर। अभी इसी महीने में 16 जून को उसने बेलवई करौरा निवासी सभाजीत यादव की पुत्री सोनल के साथ सातों जनम तक साथ निभाने का वादा किया था। अभी 12 दिन ही बीता था कि अपने साथियों के साथ बुधवार को अजीत मनगढ़ में दर्शन करने जा रहा था। तभी प्रतापगढ़ में हुए एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बृहस्पतिवार कि शाम को जब अजीत का शव घर पहुंचा तो परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। पिता सुर्यनाथ यादव, माता सुगना देवी और अजीत की पत्नी सोनम तो बेहाश जैसी हो गईं। अजीत याद

रफ्तार के कहर के चलते काल के गाल में समा गई छह जिन्दगियां, कटर से काट कर निकली तीन लाशें

Image
यूपी के बांदा में तेज रफ्तार के कहर देखने को मिला है। अचानक छह जिन्दगियां काल के गाल में समा गई। एक किशोर को करंट लगने के बाद आठ लोग बोलेरो से उसे लेकर सीएचसी लेकर जा रहे थे, बबेरू-कमासिन रोड पर परैया दाई स्थान के पास रात करीब दस बजे तेज रफ्तार बोलेरो रोड की पटरी पर खड़े ट्रक से पीछे से जा घुसी। इस हादसे में मह‍िला समेत छह की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे। तिलौसा गांव निवासी गुच्छी के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू को करंट लगने के बाद मां व चाचा समेत आठ लोग बोलेरो से लेकर सीएचसी जा रहे थे। बबेरू कस्बा से करीब दो किलोमीटर आगे परईया दाई देव स्थान के पास जैसे ही बोलेरो पहुंची, तभी तेज गति में रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बोलेरो की गति 100 ज्यादा होने का अनुमान है, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने भीषण हादसा देखा तो उनकी रूह कांप गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ मदद करने का