Posts

Showing posts from July 26, 2020

ब्राह्मण समाज पर हो रहे जुल्म के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने की जरूरत- जतिन प्रसाद

Image
जौनपुर।  आज ब्राह्मण चेतना परिषद के ब्रह्म चेतना संवाद  के माध्यम से पं. जितिन प्रसाद पूर्व मंत्री (भारत सरकार ) ने जूम ऐप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जौनपुर के ब्राह्मण समाज के लोगों से वार्ता की । कार्यक्रम का संयोजन अमिष तिवारी ने किया जिसमें जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को जितिन जी के सामने रखा | पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद जी ने कहा कि हमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और यह लड़ाई हम समाज में किसी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं बल्कि समाज के अस्तित्व व गौरव को बचाये रखने के लिए ऐसा करना अब अत्यंत आवश्यक हो गयी हैं| जिसका मीटिंग में उपस्थित समाज के सभी लोगों ने स्वागत किया | कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ कृपा शंकर मिश्रा, डॉ राकेश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, सुरेंद्र त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, राजन तिवारी, आदि ने भाग लिया। संवाद का संचालन अमिष तिवारी ने किया।

प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का दावा रहा शून्य- अखिलेश यादव

Image
 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीति, नीयत और नेतृत्व में पंगु राज्य की भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है। अखिलेश ने कहा कि हर साल करोड़ों का बजट पास होने के बावजूद प्रदेश में सड़के टूटी-फूटी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद कई बड़े-बड़े वादे किए थे और कहा था कि वे प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाएंगे। फिर वे इस कार्य की अवधि बढ़ाते रहे लेकिन उनका रिजल्ट कार्ड शून्य ही चल रहा है। सपा अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर प्रदेश में हजारों करोड़ रूपए लुटाए जा चुके हैं। वर्ष 2017-18 में 3793.80 करोड रुपये, वर्ष 2018-19 में 3266.84 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-21 में 2305.00 करोड़ रुपयों का बजट पास हुआ फिर भी सड़के वैसी ही टूटी-फूटी हैं। जब सड़के बदहाल है तो बजट की धनराशि का बंदरबांट होने का अंदेशा अस्वाभाविक नहीं। उन्होंने कहा कि वादे न निभाना और जनता को धोखे में रखना भाजपा की ऐसी कला है जिसमें वह पारंगत और विशेषज्ञ हैं। सरकार में दायित्व निर्वहन की जो इच्छाशक्ति होती है, भाजपा में उसकी दूर-दूर तक पहच

थाना खुटहन: महमदपुर हत्या काण्ड का खुलासा, पत्नी का आशिक निकला कातिल

Image
जौनपुर।  थाना खुटहन क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में हुईं अशोक बरनवाल हत्या काण्ड का खुलासा 24 घन्टे के अन्दर करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद कर दिया है। पुलिस के खुलासे में अशोक कुमार की पत्नी का आशिक उसका कातिल निकला इसे कहते हैं चोरी हत्या पाप खुले आप से आप।    इस हत्या कांड की जानकारी जब शनिवार की  सुबह हुई तो सूचना पर थाना प्रभारी सहित  एसपी, एएसपी भी पहुंचे और डॉग स्क्वॉड टीम को लगाया। मृतक अशोक की पत्नी रिशू ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस संदेह के आधार पर धटना के दिन ही पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूंछ-ताछ किया । पुलिस के अनुसार व्यवसायी की हत्या उसकी पत्नी के आशिक ने ही रास्ते से हटाने के लिए किया है। पुलिस के मुताबिक महिला निर्दोष पायी गयी है। उसे ऐसी घटना को कोई खबर नहीं थी। आरोपित के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।   मूल रूप से खेतासराय कस्बा निवासी अशोक उर्फ दीपक बरनवाल (38) लगभग एक दशक पूर्व तिघरा बाजार में मकान खरीदकर परिवार के साथ रह रहा था। उसी मकान में वह खुद जनरल स्टोर तथा

चन्द रुपयों के लिए किशोर की हुईं हत्या

Image
रायबरेली: चंद रुपए की खातिर साथियों ने किशोर की हत्या कर दी। सुबह बाग में किशोर का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डीह थाने की पुलिस ने मृतक किशोर के तीन साथियों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना डीह थाना क्षेत्र के मकंदीपुर गाव की है। यहां गांव निवासी संजय (16) पुत्र श्यामलाल का शव आज सुबह गांव के एक बाग में लहूलुहान हालत में मिला। उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। शव को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसी क्रम में पुलिस मृतक के तीन साथियों समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता श्याम लाल ने बताया कि उसने बेटे संजय से कल रात में घर में ही खाना खाने को कहा था। लेकिन वो खाना खाने के लिए घर नही आया। दोस्तों के साथ बाहर ही खाना खाया और बाग में सो गया। जहां आज उसकी हत्या कर दी गई। मृत

दावा:वायु प्रदूषण रोकने से ही टलेगा कोरोना का खतरा

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रिसर्च में हुआ खुलासा जौनपुर। कोराना वायरस गर्मी और मानसून में खत्म हो जाएगा, ऐसा नहीं है पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में इसका खुलासा हुआ। कोरोना वायरस के फैलाव में तापमान एक मात्र कारण नहीं है. रिसर्च में सलाह दी गई है कि कोरोना को लेकर गर्म देशों को भी पूरे एहतियात लागू करने चाहिए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के  भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रवण कुमार का शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित एल्सेवियर जर्नल 'साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट' में प्रकाशित हुई है। इसमें यह निष्कर्ष निकला कि कोरोना वायरस का प्रसारण गर्म और आर्द्र (उच्च निरपेक्ष आर्द्रता) वातावरण में कम हो सकता है, भारत की स्थिति में सही नहीं पाया गया है। इसके अलावा उन्होंने भारत मे लाकडाउन  के समय वायु-प्रदूषण में हुई कमी का भी अध्ययन किया और पाया की लाकडाउन के समय वायु-प्रदूषण एवं ऐरोसोल में लगभग 50 प्रतिशत कि गिरावट दर्ज की गई जबकि यह  गिरावट उत्तर भारत के लिए 60  प्रतिशत से ज्यादा पायी गई।  उन्होंने

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कारगिल के शहीदों को किया नमन

Image
जौनपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को    भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के लाइन बाजार में कचगांव रोड पर स्थित कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंघानियां के साथ कार्यकर्ताओ ने "मन की बात" को सुना, साथ-साथ इस कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है, आज के ही दिन "कारगिल विजय दिवस" मनाया जाता है। हमारे वीर सैनिकों ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के मनसूबे को ध्वस्त किया था वो काबिले तारीफ है, कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था भारत कभी नहीं भूल सकता, पाकिस्तान ने बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि को हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए युद्ध किया था।  आप कल्पना कर सकते हैं कि उंचे पहाड़ों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना के वीर जवान के बीच युद्ध हुआ था, लेकिन जीत पहाड़ की ऊँचाई पर बैठे दुश्मनों की नहीं बल्कि भारत की सेनाओं के ऊंचे हौसले और सच्ची वीरता की हुई, मैं आज सभी देश वासियों की तरफ से

मुख्यमंत्री से शिक्षकों की गुहार हमारे जीविका के साधन नौकरी को बचा लें

Image
जौनपुर। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को लेकर  विवादों में घिरे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अब एक नया मामला तूल पकड़ने लगा है। राज्य परियोजना निदेशक के एक पत्र से शिक्षकों के नौकरी समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हलांकि की शिक्षक अपने युनियन के माध्यम से संघर्ष कर रहे है लेकिन यह माना जा रहा है कि यदि निदेशक ने अपने आदेश को वापस न लिया तो जिला ही नहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षको की घर वापसी हो सकतीं हैं।  बतादे कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का संचालन वर्ष 2005 -06 के सत्र से प्रदेश में  किया जा रहा है विगत लगभग 15  वर्षों से इस विभाग में संविदा पर शिक्षक काम कर रहे हैं।  प्रति वर्ष इनका नवीनीकरण  विभाग द्वारा किया जाता है। अब तक किसी अधिकारी ने शासन की गाइड लाइन का हवाला देकर इनको निकालने की प्रक्रिया नहीं किया लेकिन वर्तमान निदेशक ने पत्रांक संख्या 230 /20-21, 14 जुलाई 20 को एक आदेश जारी कर उक्त अवधि से कार्यरत शिक्षकों को बाहर करने का अनुशंसा कर दिया है।  यहाँ जानकारी दे दे कि 12 दिसम्बर  2013 को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के पैरा 34 में सभी शिक्षकों को प

उच्चाधिकारियों के आदेश पर सादीपुर में निर्माणाधीन सड़क मामले की जांच शुरू

Image
जौनपुर।  जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित ग्राम सादीपुर सिरकोनी विकास खण्ड सिरकोनी में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरिया एक जन प्रतिनिधि के दबाव में स्थगन आदेश के बाद भी जंगल काट कर बनायी सड़क की शिकायत विभाग के प्रमुख सचिव लखनऊ को ग्रामीणो द्वारा किये जाने पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच कर रिपोट तलब किया । यहाँ बतादे कि शासन ने सादीपुर सिरकोनी में एक मार्ग रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए स्वीकृत करते हुए 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर विभाग को भेज दिया।  विभाग के लोग सड़क को चक मार्ग से न ले जाकर क्षेत्रिय विधायक के दबाव में आकर जंगल काट कर सड़क बनाने लगे इसका विरोध ग्रामीण जनो ने किया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जंगल न काटने के आदेश भी दिखाये इसके बाद भी विभाग के अधिकारी ठीकेदार अपनी मनमानी करते रहे । विभाग की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीण उदय भान सिंह द्वारा शिकायती पत्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ को भेजा गया जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ने पत्रांक संख्या 449 से सचिव रंजन कुमार को मामले की जांच