बीएसए के निरीक्षण में विद्यालयी कमियों और अनुपस्थित पर शिक्षको पर गिरी गाज तो छात्र भी हुए पुरस्कृत
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने विकासखण्ड करंजाकला के परिषदीय विद्यालयों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द व प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर) का औचक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर खुर्द,वि0क्षे0 - करंजाकला के निरीक्षण मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 72 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 41 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर बाला पेंटिंग का अभाव पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे घास-फूस उगी पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात कम पाया गया। विद्यालय मे पायी गयी कमियों के कारण बीएसए द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक व अनुदेशक को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए 07 दिवस मे विद्यालय मे प्राप्त कमियों क...