Posts

Showing posts from October 1, 2024

भोजन बचाओ,भविष्य बनाओ : डॉ. विभा सिंह

Image
भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है डाॅ. अब्दुल कादिर  जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा "भोजन की बर्बादी: सुझाव एवं समाधान" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अग्रसेन पी.जी. कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विभा सिंह उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टी.डी. कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योत्स्ना सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि डॉ. विभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भोजन की बर्बादी आज के समय की एक गंभीर समस्या है। हमें यह समझना होगा कि भोजन की नष्ट होने से न केवल संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि इसका सामाजिक और आर्थिक असर भी पड़ता है। उन्होंने बताया कि भोजन नष्ट होने से बचाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में जागरूकता और अनुशासन की आवश्यकता है। छोटे कदम जैसे जरूरत के अनुसार खाना ल

डीएम जौनपुर डाॅ दिनेश चंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानिए क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सिंह के द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों एवं वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओ०पी०डी० में भर्ती मरीज मेवालाल यादव से ईलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली।   एक्सरे कक्ष में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुल 154 डिजिटल एक्सरे किया गया था जिस पर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होंने साफ-सफाई को बेहतर करने हेतु निर्देशित किया । कक्ष संख्या 08 में फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के द्वारा महिला औषधि वितरण कक्ष के लाइन में लगी महिलाओं से बाहर की दवा के बारे में पूछा गया जिसपर महिलाओं के द्वारा बताया गया कि उन्हे चिकित्सालय से ही दवा प्राप्त हुई है। मुख्य औषधि भण्डार के निरीक्षण के दौरान पाया कि सांप काटने एवं कुत्ता काटने का इन्जेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने स्टाक रजिस्टर एवं फ्रीज में रखी हुई इं

पीयू के इंजिनियरिंग कालेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित जानिए कौन रहा फस्ट सेकेंड थर्ड

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पॉलिटेक्निक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) और बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की भूमिका में विभागाध्यक्ष प्रो संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वतंत्र तिवारी द्वितीय स्थान पर विष्णु कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर धनंजय चौहान रहे। प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभागीय एकस्ट्रा करिकुलर समिति के समन्वयक श्री सुबोध कुमार, सहसमन्वयक श्री हिमांशु तिवारी व सदस्य श्री मो रेहान ने किया। इस अवसर पर  विभाग के शिक्षक डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, शशांक दुबे, अंकुश गौरव, नवीन चौरसिया,  तकनीकी कर्मचारी श्री संतोष कुमार उपा

छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोपी प्राध्यापक को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर लगी रोक

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग किमी दूर शाहगंज मार्ग पर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोपी शिक्षक पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डाॅ सुधीर उपाध्याय को बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्रो के आन्दोलन के बाद कुलपति के आदेश से प्राध्यापक सुधीर उपाध्याय को पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि प्राध्यापक को विश्वविद्यालय परिसर में नही घुसने दिया जाए।  यहां बता दें कि विगत माह 28 सितम्बर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणरत एक छात्रा ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डाॅ सुधीर उपाध्याय के खिलाफ कुलपति को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ प्राध्यापक द्वारा अपने केबिन में बुलाकर तथा रात के समय मोबाइल पर अश्लील बाते और हरकते की जाती है। कुलपति को दिया गया शिकयती पत्र वायरल होने के साथ ही कुलपति ने घटना को लेकर जांच कमेटी बैठा दी और कमेटी सहित इलाके का थाना सरायख्वाजा की पुलिस भी छानबीन शुरू कर दी।  इसके बाद मामला छात्रो के बीच पह

अमृत सरोवर, विधि संस्थान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Image
पीयू में 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत की गई सफाई जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा कुलपति प्रो.  वंदना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा  कार्यक्रम  के अन्तर्गत मंगलवार को विधि संस्थान में विभागाध्यक्ष डॉ वनिता सिंह के निर्देशन में एवं अमृत सरोवर पर वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनानी चाहिए । यह एक जिम्मेदारी है जो हम सभी को निभानी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय मौर्य एवं डॉ शशिकांत यादव ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है की समाज में  स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करना चाहिए। स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और इसे एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर स्वयंसेवक अभिषेक दुबे, अभिनव कीर्ति पांडेय, प्रमन चौरसिया, प

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इन अधिकारियों के ठिकानो पर विजिलेंस का छापा एफआईआर दर्ज

Image
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने यूपी जल निगम की इकाई सी एंड डी एस (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विजिलेंस की टीम ने इंदिरानगर, गोमती नगर और विकास नगर में छापेमारी की। विजिलेंस की टीम पांच अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ पहुंची। इस मुद्दे पर अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। विजिलेंस की टीम ने सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक व सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर छापे मारे।

मन्दिर के विवाद में युवक को गोली मारकर हत्या,आरोपी पुलिस हिरासत में घटना को लेकर मचा कोहराम

Image
जनपद मिर्जापुर की देहात कोतवाली के ग्राम गुरसंडी में दान पेटी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फिर गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक गोली चलने से क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई।  पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर श्रवण पांडेय (30) पुत्र कृपा शंकर पांडेय व श्रीनरायन दूबे ((50) पुत्र रामदयाल दूबे के बीच विवाद हुआ। इसी को लेकर हुए के दौरान श्रीनरायन दूबे द्वारा श्रवण पांडेय को गोली मार हत्या कर दी गई।  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया गया। 

सतहरिया में नकली सीमेंट बेचने वाली फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर स्थित सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी द्वारा नामी सीमेंट फैक्टरी के  नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री की जा रही थी। नामी फैक्ट्री के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी पर छापेमारी कर 58 बोरी नकली सीमेंट बरामद की और कंपनी के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फैक्टरी संचालक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाने पर दी गई तहरीर में नामी सीमेंट फैक्टरी के प्रबंधक कमल सिंह ने बताया कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में उनकी कंपनी का नकली सीमेंट बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है। पुलिस बल के साथ प्रबंधक भी सतहरिया स्थित गणेश लक्ष्मी फैक्टरी पहुंचे और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उक्त फैक्टरी का मालिक प्रयागराज निवासी शत्रुघ्न गुप्ता और मैनेजर मछलीशहर निवासी अजय श्रीवास्तव है। पुलिस को फैक्टरी की तलाशी में 58 बोरी नकली सीमेंट मिला। जिसकी बोरी पर नामी कंपनी का नाम प्रिन्ट था। फैक्टरी में काम कर रहे लोगों ने पूछताछ में बताया कि ट्रक वाले खाली नकली बोरी लाते हैं और भरकर सीमेंट ले जाते हैं। सभी 58 बोरियों को एक प्लास्टिक

बरसात रूकते ही चढ़ा तापमान का पारा,जानिए कितने डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

Image
विगत तीन दिवस से हो रही बारिश अब थम गई। बारिश थमते ही पारे में बढ़ोत्तरी हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। रविवार से बारिश का सिलसिला थमने के बाद सोमवार सुबह धूप खिली और तापमान में छह डिग्री तक की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मानसून की सुस्ती के संकेत भी दिए गए। सोमवार को दिन का तापमान 33.6 रहा। इससे गर्मी का अहसास होता रहा। न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को मौसम विभाग ने साल 2024 के मानसून सीजन (01 जून से 30 सितंबर) की औपचारिक विदाई पर आंकड़े जारी किए। इनके मुताबिक इस साल दो प्रतिशत अधिक बारिश हुई। सितंबर में राजधानी में कुल औसत बारिश 171.2 मिमी रही। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। इस साल प्रदेश में मानसून ऋतु (1 जून से 30 सितंबर) के दौरान कुल 744.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य के लगभग आसपास है। पिछले साल औसत से 17% कम (मात्र 619.3 मिमी) बारिश हुई थी।  रायबरेली, बांदा,अमेठी, मिर्जापुर, गाज