Posts

Showing posts from April 22, 2022

घर सो रही 14 वर्षीय किशोरी के साथ दरिन्दो ने किया दुष्कर्म अब पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जिले के पंवारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के घर में सो रही 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रात में पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और थाने ले गई। तीनों बिहार के रहने वाले हैं। यहां रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात घर में केवल किशोरी और उसके बहन का छोटा बेटा ही थे।  परिजन किशोरी के बड़े भाई के उपचार के लिए मछलीशहर गए हुए थे। किशोरी का आरोप है कि घर के बगल में स्थित स्कूल में रुके बिहार के तीन मजदूर रात में उसके घर पहुंचे। टॉर्च जलाकर अंदर आए। जिसके बाद उसका मुंह दबाकर उठा ले गए और पुलिया के नीचे ले जाकर एक ने दुष्कर्म किया। तभी किसी के आने की आहट सुनाई दी जिसके बाद आरोपी भाग गए। पीड़िता के मुताबिक उससे एक ने ही गलत कार्य किया है। इधर, घर आए परिजनों से आपबीती बताकर पीड़िता रो पड़ी। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। रात में ही डायल 112, पंवारा पुलिस और सीओ अतर सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी बिहार के तीनों मजदूरों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई। 

तालाब में स्नान करने गये दो किशोरो की मौत गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर । जिले के थाना मछलीशहर स्थित पौंहा गांव में शुक्रवार को तालाब में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दो किशोर बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना के बाद से मृत किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा है तो वहीं गांव में मातम पसर गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी रितेश (16) पुत्र राजेश और अपने मौसी के घर रह रहा सूरज (17) पुत्र शिव प्रसाद ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। दोनों जमालपुर गांव निवासी दोस्त आनंद गौतम और रंजित गौतम के साथ शुक्रवार को गेहूं के फसल की थ्रेसिंग के लिए पौंहा गांव स्थित ट्रैक्टर मालिक के घर गए थे। वापसी में चारों दोस्तों ने पौहां गांव स्थित तालाब में नहाने लगे। इस दौरान गहराई में जाने से रितेश और सूरज डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आनंद और रंजित ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे भी गहराई में जाने लगे, जिसके कारण वे बाहर आए और शोर मचाने लगे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तालाब में डूबे दोनों किशोरों को बाहर निकाला लेकिन तबतक देर हो गई थी। दोनों ने दम तड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना

हज़रत अली की शहादत पर कदीमी जुलूस निकला

Image
जौनपुर। नगर के मोहल्ला बलुआघाट स्थित इमाम बारगह मद्दू मरहुम में 20 रमजा़न हज़रत अली  की शहादत पर कदीमी जुलुस निकला जिसमे सबसे पहले सोज़ख्वानी रवीश जौनपुर  वा मजलिस को खिताब किया मौलाना इरशाद अब्बास  ने को खिताब किया अंजुमन हुसैनीयां ने नोहा वा मातम करते हुए जुलुस चहारसू चौराहे पर पहोचा जहां अलम वा ताबूत का मिलान हुआ उसके अंजुमन ज़ुल्फेकारिया वा अंजुमन हुसैनीयां ने अपने कदीम रास्ते चहारसू चौराहा ,ओलंगज, कचहरी  से होते हुए  हाय अली हाय अली की सदाओं के साथ जुलुस शाह के पंजे लेकर गयी  आपको बताते चले की कोरोना काल की वजह से दो वर्षों से पूरे देश मे धार्मिक जुलूस नही उठ रहे थे इस साल सरकार ने प्रर्मिशन मिलने पर जुलुस निकाला गया  आज से 1400 वर्ष पूर्व कूफे की मस्जिद मे पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद स0 के उत्तराधिकारी और दामाद वा तत्कालीन ख़लीफा हज़रत अली अ0 को अरब के पूर्व शासक उम्मईया वंश के वंशज माविया द्वारा सुबह फज्र की नमाज़ की अगुवाई करते समय माविया द्वारा भेजे गए एक हत्यारे इब्ने मुल्जिम ने ज़हर में ढूबी हुई तलवार से सिर पर वार कर के बुरी तरहां ज़ख्मी कर दिया था।    इस जुलुस मे बड

यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन जिले के इन सात केन्द्रो पर शनिवार से होगा

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की कापियों का मूल्यांकन शनिवार 23 अप्रैल से जनपद के सात केंद्रों पर शुरू होगा। उपनियंत्रक व्यवस्था दुरुस्त करने में आज शुक्रवार की शाम तक जुटे रहे। जिले में 1910 परीक्षक 6,80898 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। बोर्ड ने दस दिन में मूल्यांकन पूर्ण करने का निर्देश दिया है। जनपद में बनाए गए सात केंद्रों में राजकीय बालिका इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 1, 67672 कापियों का मूल्यांकन होगा। यहां 245 परीक्षकों के लिए 92 टेबल लगाए गए हैं। इसी प्रकार रजा डीएम शिया इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 1, 74603 कापियों का मूल्यांकन 365 परीक्षक करेंगे। यहां 63 केंद्र बने हैं। वहीं तिलकधारी इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की 75499 कापियों का मूल्यांकन होगा। इस केंद्र पर 315 परीक्षा और 46 टेबल लगे हैं। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर इंटरमीडिएट की 110215 कापियां जांचने के लिए 250 परीक्षक लगे हैं। यहां 35 टेबल बनाए गए हैं वहीं जनक कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 36900 कापियों के मूल्यांकन के लिए 34 टेबल बनाए गए हैं। यहां 250 परीक्षक कापियों की जां

सीवर लाइन जाम होते ही जलकल महकमेको अलर्ट करेगा मैनहोल मानिटरिंग सिस्टम

Image
वाराणसी। कहते हैं, ‘जहां चाह है-वहां राह है’। इस कहावत को चरितार्थ किया है पहिड़या स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट की चार छात्राओं ने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ काशी-सुंदर काशी और स्वच्छ भारत की मुहिम से इंस्पायर होकर छात्राओं ने ‘मानिटरिंग एंड डिटेक्शन आफ मैनहोल यूजिंग आईओटी’ नामक एक ऐसा सिस्टम यूनिट तैयार किया है जो सीवर जाम और ओवर फ्लो की समस्या का निदान करेगा। सीवर ओवर फ्लो होते ही मैनहोल मानिटरिंग सिस्टम स्वतः जलकल महकमे के अफसरों को मोबाइल पर फोन करेगा। साथ ही मैसेज भी भेजेगा। यह भी बताएगा कि किस इलाके में और कौन सा सीवर जाम है अथवा ओवर फ्लो कर रहा है। सीवर जाम की समस्या का निराकरण जब तक नहीं होगा, तब तक अफसरों के मोबाइल पर फोन और मैसेज का अलर्ट जाता रहेगा। मानिटरिंग एंड डिटेक्शन आफ मैनहोल यूजिंग आईओटी’ तैयार किया है श्रेया सोनी और रिया वर्मा, निधि श्रीवास्तव और अमृषा षांडिल्य ने। मैनहोल मानिटरिंग सिस्टम के जरिए बनारस के ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकेगा। साथ ही उन दुश्वारियों से बनारसियों को निजात मिल जाएगी जिससे उनका सालों-साल स

सतर्कता समिति की बैठक में अन्त्योदय राशन कार्ड को लेकर डीएम का यह हुआ शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अपात्र अंत्योदय राशनकार्ड की जांच कर उन्हें निरस्त करते हुए पात्रों को जारी किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति का ही आयुष्मान कार्ड जारी हो सके, सभी पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि इसकी गहनता से जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने कहा कि ऐसे राशनकार्ड जिनके यूनिट में आधार सीड नही है, उन्हें आधार से जोड़ दिया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 8000 युनिटो में आधार सीड नही है, उक्त कार्य को सभी पूर्ति निरीक्षक को पूर्ण करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल के दौरान किसी भी ग्राम में राशनकार्ड की अपात्रता की शिकायत प्राप्त होगी तो उक्त कोटेदार पर कार्यवाही करते हुए, सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। अभी तक जनपद में 39 दुकानें रिक्त चल रही हैं, जिन्हें तत्काल नियुक्त किये जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारीगणों को निर्देशित किया गया। उचित दर विक्रेताओं को उनके

कक्षा में विद्यार्थियों के मन को बांधने की जरूरत तभी उसका मष्तिष्क करेगा काम: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
ज्ञान, कौशल और मनोदृष्टि से ही गुणवत्तापरक परिणाम: प्रो. विक्रम सिंह जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्युत अभियंत्रण विभाग, अभियांत्रिक एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में किया गया। इसका विषय था, आउटकम बेस्ड एजुकेशन। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विक्रम सिंह ने कहा कि जो शिक्षक पढ़ाता है वह आउटकम नहीं है विद्यार्थी जो समझ कर दूसरे को बताता है वह आउटकम होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान, कौशल और मनोदृष्टि तीन महत्वपूर्ण घटक हैं। इसी के माध्यम से सकारात्मक और गुणवत्तापरक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। उनका मानना है कि शिक्षा की गुणवत्ता में वातावरण, प्रक्रिया, शिक्षार्थी , विषयवस्तु बहुत ही सहायक हैं। उद्घाटन सत्र में बतौर अध्यक्ष विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक और शिक्षार्थी को ईमानदार बनाने के लिए परिणाम आधारित शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो हम सीखते हैं उसे अपने जीवन और समाज में उतारें तभी शिक्षा की सही उपयोगिता दिखाई दे

बुलडोजर को लेकर राकेश टिकैत की यलगार जल्द होगा बुलडोजर से ट्रैक्टर का मुकाबला

Image
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत  ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कहा है कि जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है वह हिंदुस्तान के भविष्य के लिए बेहद खराब है. ऐसी घटनाओं से हिंदुस्तान की दुनियांभर में बदनामी हो रही है. टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को 3 महीने के अंदर 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने की चेतावनी दी है. हमारा कहना है कि जो सरकार में खासकर बीजेपी में 10 साल पुराने लोग हैं उन्हें भी पार्टी या सरकार से बाहर किया जाए.  टिकैत ने कहा, अभी तो एक ही बुलडोजर चला है लेकिन दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर चले थे और लोग घबरा गए थे. सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने की बात कह रही है लेकिन बहुत जल्द ही ट्रैक्टर सड़कों पर आएंगे और ट्रैक्टर बुलडोजर का आमने-सामने का मुकाबला होगा. राकेश टिकैत आज मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों को परेशान किया

लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की पेन्शन और सुविधा रोकना प्रशासन की मनमानी - सुरेन्द्र प्रताप सिंह

Image
पूरी कार्यवाई नियम संगत और शासनादेश के अनुरूप हुई है - मनीष कुमार वर्मा डीएम  जौनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपने ही सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और मनमाने पन का आरोप लगाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हलांकि कि जिम्मेदार अधिकारी आरोप को गलत एवं बेबुनियाद बताते हुए पूर्व विधायक के आरोपो पर पुनर्विचार की बात कर रहे है।  पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह का कथन है कि जौनपुर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने गलत तथ्यों के आधार लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को दी जानें वाली सरकारी सुविधाओ को रोक कर उनका अपमान किया है इस मुद्दे को सरकार के जिम्मेदार लोंगो के समक्ष रखा जायेगा। श्री सिंह ने तफसील से मामले की चर्चा करते हुए कहा कि सन् 1975 से 20 मार्च 77 तक इमरजेंसी के समय राजनैतिक कारणों को लेकर आन्दोलन करते समय जो भी जेल में बन्द किये गये थे। उन्हे उप्र की सरकार ने लोकतंत्र सेनानी घोषित करते हुए परिवहन, मेडिकल आदि की सुविधाओ को प्रदान करते हुए सम्मान राशि पेन्शन के रूप में दे रही थी। जौनपुर में ऐसे 240 लोग लोकतंत्र रक्षक

छात्रा के साथ रंगरेलियां मना रहे सिपाही की पत्नी ने किया चप्पल से पिटाई,सिपाही निलंबित

Image
मैनपुरी में सिपाही के कमरे में बीएससी की छात्रा को देख उसकी पत्नी भड़क गई। छात्रा के साथ सिपाही के अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। सिपाही के कमरे में मिली छात्रा बहुसंख्यक समुदाय की है। आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में स्थित गांव बिसेरा निवासी सिपाही रियाजुद्दीन का निकाह छह साल पहले आगरा की निवासी परवीन बानो के साथ हुआ था। तीन साल पहले पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ गए। आरोपित सिपाही ने पत्नी को घर से निकाल दिया। वह अपने मायके जाकर रहने लगी। इसी बीच सिपाही का बांदा से मैनपुरी के लिए स्थानांतरण हो गया। सिपाही फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है। वहीं उसे सरकारी आवास मिला हुआ है। शुक्रवार को तड़के सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंची और बताया कि सिपाही के साथ बांदा निवासी छात्रा के अवैध संबंध हैं। छात्रा अभी सिपाही के साथ उसके कमरे में मौजूद है। पुलिस को जानकारी देने के बाद सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ पुलिस लाइन पहुंच गई और सिपाही के आवास पर हंगामा शु