Posts

Showing posts from October 18, 2020

कानून के डर से बेखौफ बदमाशो ने युवक को गोलियों से भूना और हुए फरार

Image
जौनपुर। बदमाशो में कानून डर नहीं है आज फिर बदमाशो ने एक युवक को मौत के घाट उतार कर फरार हो गये है। सरायखाजा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने बाद फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद बदमाशो की तलास में जुट गयी है।  मिली जानकारी के अनुसार सरायखाजा थाना क्षेत्र जमुनी गांव के निवासी आलोक कुमार कश्यप का इकलौता पुत्र रूपेश कुमार आज शाम करीब सात बजे अपने पुराने मकान से सड़क के किनारे बने मकान पर जा रहा रास्ते में अज्ञात बदमाश उसे गोलियों  से भुनकर फरार हो गये। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सरकार से सवाल: आखिर बेटियों की आबरू कब सुरक्षित हो सकेगी ?

Image
प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए "मिशन शक्ति" तो शुरू कर दिया  लेकिन उसका कोई भय अपराधियों में नहीं नजर आ रहा है। मिशन शक्ति के शुभारंभ के दूसरे ही दिन  यूपी के जनपद कानपुर में एक दलित युवती असलहे की नोक पर हैवानियत का शिकार हो गयी है।  आज भी यूपी में दिन पर दिन महिलाओं से रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आये दिन कहीं न कहीं महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सुनने को मिल जाते हैं। पहले हाथरस व बाराबंकी में गैंगरेप का मामला बाहर आया था। अब वहीं कानपुर देहात में एक बार दलित युवती के साथ हैवानीय की खबर सामने आई। जहां घर मे सो रही दलित युवती को तमंचे के बल पर गाँव के ही दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और फिर धमकाते हुए घर से फरार हो गए। वही पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताई और फिर पुलिस में शिकायत की । मामला डेरापुर थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि गाँव मे घर के पड़ोस में रहने वाले उमेश और दिनेश ने मेरी बेटी के साथ तमंचे के बल पर उसके साथ गैंगरेप किया। और तो और घटना को अंजाम देके वहां से फरार हो गए। वहीं जब दलित युवती ने आप

मोदी जी के नेतृत्व में निषादों को मिला सम्मान समाज भाजपा के साथ- बाबूराम निषाद

Image
जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ संजय कुमार निषाद  के निर्देशानुसार निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर श्रवण कुमार एवं प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद की अध्यक्षता में निषाद पार्टी की एक बैठक हुई  जिसमें मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता के प्रत्याशी  मनोज कुमार सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।  अवगत हो कि विगत 2019 में निषाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन हुआ था। आज भारतीय जनता पार्टी की देश एवं प्रदेश में सरकार है, निषाद समाज को आज तक सभी पार्टिया उपेक्षित रखी थी लेकिन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में निषादों को जो सम्मान मिला वो अकल्पनीय है। निषाद पार्टी पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ है, जौनपुर जिला कमेटी आज से मनोज सिंह  के समर्थन में प्रचार प्रसार कर भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगी। इसी उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, श्रवण कुमार और बाबूराम निषाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके मीडिया के माध्यम से सबको सूचित किया ।बैठक में प्रेमनारायण निषाद, चंद्रेश निषाद,  रंजीत

नियमित करें सर्वोत्तम प्राकृतिक चिकित्सा योगाभ्यास - अचल हरीमूर्ति

Image
  जौनपुर। महिलाएँ किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम होती हैं इसलिए भारत की प्राचीनतम विधा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों को नियमित और निरन्तर अपनाकर महिलाएँ अपनें पूरे परिवार के साथ सम्पूर्ण समाज को स्वस्थ और खुशहाल बनानें में अपनी महती भूमिकाओं को निभा सकती हैं । यह बातें रसूलाबाद में आयोजित हुए ध्यान योग शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी डा धर्मशीला गुप्ता के द्वारा कही गई है । पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योग के सैद्धांतिक पक्षों में अष्टांग योग की व्याख्या करते हुए प्रशिक्षुओं को सरल व सहज आसनों के साथ सर्वाइवल और स्पोन्डलाइटिस से सम्बंधित विविध प्रकार के व्यायामों को कराते हुए बताया गया कि योगाभ्यास हमारी सर्वोत्तम प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है जिसका नियमित और निरन्तर अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपनी साध्य और असाध्य बिमारियों से निदान पा सकता है ।श्री हरीमूर्ति के द्वारा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वाह्य प्राणायामों के अभ्यासों को कराते हुए बताया गया है कि

मल्हनी उपचुनाव:निष्पक्ष चुनाव हुआ तो मतदाताओं की संख्या परिणाम का संकेत करती है

Image
  जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रत्याशीयों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को पटाने के लिये प्रचार में लगा दिया है। जातीय समीकरण बैठाने का खेल शुरू हो गया है। जातीय समीकरण के आधार पर इस विधानसभा में सपा का पलरा सब पर भारी ही नजर आता है। यही कारण है कि मल्हनी विधानसभा बनने के बाद से लगातार इस सीट पर सपा का ही कब्जा रहा है और इस उप चुनाव में भी आयोग ने इमानदारी एवं पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करा लिया और सत्ता पक्ष सरकारी मशीनरी का सहयोग नहीं लिया तो दावे के साथ कहा जा सकता है कि मल्हनी सपा के ही खाते में रह सकती है।  यहाँ बतादे कि कि मल्हनी विधानसभा का गठन वर्ष 2012 विधानसभा चुनाव के समय हुआ था इसके पहले यह क्षेत्र रारी विधानसभा के नाम से जाना जाता था। मल्हनी विधानसभा बनने पर परसीमन के दौरान जो गांव सभायें इसमें जुड़ी उसमें यादव मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक रही। इसी लिये यह सीट सपा के लिए मुफीद मानी जाती है। अब अगर जातीय समीकरण पर नजर डालें तो इस विधानसभा में कुल मतदाता संख्या 3,62,365 है जिसमें 1,88,993 पुरुष और 1,73,35

जमीनी विवाद में गरीब को जिन्दा कर दिया आग के हवाले,फिर उठा कानून पर सवाल

Image
  प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने उपाय कर ले लेकिन अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जमीनी विवाद में हत्या आगजनी दिन दहाड़े चल रही है गोलियां तो महिलाओं बेटियों की अस्मत लगभग रोज तार तार हो रही है। अब जनपद में जमीन के विवाद को लेकर जिन्दा जलाने की घटना ने एक दम झकझोर कर रख दिया है। जनपद कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक मजूदर को उसके ही पड़ोसी ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिसमे मजदूर बुरी तरह जल गया जबकि उसको बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी और पुत्र भी झुलस गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति व उसके पुत्र को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर के साढ थानाक्षेत्र के चिरली गांव में शनिवार देर शाम एक युवक राजू सिंह राणा ने दरवाजे के पास चारपाई पर बैठे 40 वर्षीय मजदूर होरीलाल के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेला और आग लगा दी। आग बुझाने के प्रयास में होरीलाल की पत्नी व बेटा भी झुलस गए। बताया जा रहा है कि मजदूर होरीलाल के दरवाजे के सामने की जमीन पर उसके पड़ोसी राजू सिंह राणा ने कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर विवा

ऐसे करें मां की उपासना मिलेगा अच्छा फल, होगी मनोकामनाएं पूर्ण

Image
शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के अवसर पर बहुत ही विधि-विधान से माता दुर्गा के 9 रूपों की उपासना की जाती है। 18 अक्‍टूबर को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी। इस पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 09:12 से लेकर दोपहर 12:22 तक रहेगा। एक मुहूर्त दिन में 11:20 पर भी शुरू होगा जो 12:06 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रात को 10:20 पर भी एक मुहूर्त है जो मध्‍य रात्र‍ि तक रहेगा। भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप आज दूसरा दिन का होता है, जिन्होंने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। कठिन तपस्या करने के कारण देवी को तपश्चारिणी अर्थात्‌ ब्रह्मचारिणी नाम  दिया गया। कहा जाता हैं कि मां दुर्गा ने घोर तपस्या की थी, इसलिए यहां ब्रह्म का अर्थ तपस्या से होता है। मां दुर्गा का ये स्वरूप भक्तों को अनंत फल देने वाला है। इनकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। मां का स्वरुप देवी सफेद वस्त्र धारण करती हैं और उनके एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में कमंडल होता है। देवी की पूजा करने से किसी भी कार्य के प्रति कर्तव्य, लगन और