Posts

Showing posts from October 28, 2021

असली ने नकली का मुड़वाया सिर, पोती कालिख, जानें क्या है मामला

Image
किन्नर बनकर लोगों से वसूली करने वाले एक व्यक्ति का गुरुवार को भांडा फूट गया। किन्नरों की एक टोली ने उसको रंगे हाथों पकड़कर खुलासा किया। उसे पकड़कर उसका सिर मुंडवाया और कालिख पोतकर छोड़ दिया। दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई कराने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। मामला भदोही के ज्ञानपुर क्षेत्र के मोढ़ बाजार में एक व्यक्ति किन्नर का रूप बना कर लगभग एक माह से अवैध वसूली कर रहा था। गुरुवार को कुछ किन्नरों को इसकी जानकारी हुई तो वे उसके पास पहुंच गए। उससे जब नाम, पता आदि की जानकारी लेने का प्रयास किया तो किन्नर बना व्यक्ति भागने लगा। तभी किन्नरों की टोली ने उसे पकड़ लिया और जानकारी ली तो पता चला कि वह पुरूष है। करीब दो घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। तभी कुछ और किन्नरों की टोली आ गई। सभी ने मिलकर फर्जी किन्नर का सिर मुडंवाया और कालिख पोतकर छोड़ दिया। चेतावनी दी कि अगर दोबारा कहीं इस तरह का कृत्य करने की जानकारी मिली तो कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

दीपावली से पहले कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, जानें किसे मिलेगा बोनस

Image
योगी सरकार ने राज्‍य सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा दे दिया। वित्‍त विभाग द्वारा बनाए गए बोनस के प्रस्‍ताव तैयार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंजूरी दे दी है। इसका भुगतान अक्‍टूबर की सैलरी के साथ नवम्‍बर में किया जाएगा।  अराजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार किया था। सूत्रों  के मुताबिक पहले की तरह ही बोनस का 25 प्रतिशत भाग कैश और 75 प्रतिशत जीपीएफ में भेजा जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपये प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 30 दिन का 6,908 रुपये बोनस मिल सकता है।  25 प्रतिशत ही नगद भुगतान के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस के 6,908 रुपयों में से 1,727 हाथ में मिलेंगे। बताया जा रहा है कि 4800 रुपये ग्रेड पे तक के 12 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को तदर्थ बोनस मिलेगा। उत्‍तर प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर मौजूदा समय में 28 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पा रहे हैं। इसे बढ़ाकर 31 प्रतिशत किए जाने का प्रस्‍ताव है। राज्‍य के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ डीए और डी

सरकार तानाशाही और धमण्ड में 21 सूत्री मांगो पर विचार नहीं कर रही : अरविन्द शुक्ल

Image
  जौनपुर। कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उ0प्र0 के तत्वाधान में कर्मचारी शिक्षक आगनवाड़ी रसोईया शिक्षा मित्र सफाई कर्मी से सम्बन्धित 21 सूत्री मांगो के समर्थन में विशाल धरना प्रर्दशन का आयोजन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुऐ अधिकार मंच एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने कहा कि सरकार तानाशाही और धमण्ड में शिक्षको और कर्मचारियों के वर्षो पुरानी मांग,पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्री मांग पर विचार नही कर रही है पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है उसको न देकर सरकार हमें बाजार के हवाले कर रही है जो कि हमें किसी भी कीमत पर मान्य नही है।    कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने 21 सूत्री मांगो को सभा में पढ़कर बताया। संतोष सिंह जिलाध्याक्ष मा0शि0सं0 ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगे जल्दी नही मानती है तो हम अपने आंदोलन को विस्तृत एवं वृहद स्तर पर करने के लिए बाध्य रहेगे। सी0बी0 सिंह अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेन्सनर्स एसो0 ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगो को जल्द नही मानती तो आगामी 30 नवम्बर को इको गार्डेन लखनऊ को शिक्षक और कर्मचारियो भर दिया जायेगा।  धर

सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ किसानो को दिया जाये - जे0एस0 प्रियदर्शी सचिव

Image
जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन जी०एस० प्रियदर्शी/नोडल अधिकारी द्वारा आज जिला प्रशासन की टीम के साथ उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले किसानों की सुनवाई करते हुए उनके शिकायतों का निस्तारण किया जाए। शिकायत लेकर आने वाले किसानों को फोन पर शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जाए। किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था रहे। सिचाई विभाग के निरीक्षण के दौरान सिल्ट, सफाई, ड्रेन मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण के लिए धनराशि की मांग करते हुए शीघ्र निर्माण कराया जाए। सिंचाई विभाग के मरम्मत योग्य गेस्ट हाउस को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर मैनेजमेंट के लिए स्कैडा सिस्टम लगाया जाए, जिससे पानी की मॉनिटरिंग सही

विकास में बाधक भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना होगा - शरत चंद्र

Image
 जौनपुर। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा स्वतंत्र भारत 75 सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम के साथ दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर की अवधि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाये जाने में आज गुरुवार को बड़ौदा यूपी बैंक जौनपुर की मुख्य शाखा द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के मुक्तेश्वर प्रसाद सभागार में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के दौरान निबंध क्विज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी को भ्रष्टाचार से विरत रहने हेतु सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा यूपी बैंक जौनपुर ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार को विकास में बाधक बताते हुए इसके उन्मूलन हेतु भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों तथा सूचना का अधिकार एवं पीजीपोर्टल एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई पोर्टल पर विस्तृत प्रकाश डाला गया बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी से जीवन में हर क्षेत्र में सत्य

जौनपुर की सीजेएम कोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी के तलबी का जारी किया आदेश

Image
जौनपुर। भाजपा के विधायक रहे इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को सीजेएम जौनपुर ने मुअसं 77/97 थाना सिंगरामऊ धारा 392 के मुकदमें में तलब करने का आदेश जारी है। जनपद जौनपुर के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र की एक लूट और हत्या की घटना मे खब्बू तिवारी अभियुक्त है और आज तक जमानत तक नहीं कराये है ऐसा आरोप भी है। खबर है कि जनपद अयोध्या से मुअसं 24/1992 थाना राम जनम भूमि के एक मामले में विशेष न्यायिक एडीजे कोर्ट से सजायाफ्ता हो चुके बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी के लिए मुस्किले बढ़ती हुई दिख रहे हैं पिछले दिनों फर्जी पेपर लगाकर चुनाव लड़ने के कारण एमपी एमएलए कोर्ट ने इनको अयोग्य घोषित करते हुए 18 अक्टूबर 21 को 5 साल की सजा सुनाई है। अब एक पुराने मामले में जौनपुर  कोर्ट ने पूर्व विधायक को तलब किया है। जौनपुर की घटना 1997 में लूट की है जौनपुर के सिगरामऊ थाने में लूट के दौरान एक हत्या भी हुई थी जिसमे पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को नामजद आरोपी बनाया गया था और गाड़ी के साथ सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया था गौर करने वाली बात है इसमें खब्बू तिवारी आज तक जमानत ही नही कराया है। इतना ही नहीं आज तक

देश को गाली देने वाला युवक अब पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थान मछलीशहर क्षेत्र  में देश के खिलाफ अप शब्दो का प्रयोग करते हुए गालियां देते हुए शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक नसीम पुत्र रजई निवासी ग्राम सादीगंज को आज पुलिस ने गिरफ्तार करा विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया है। पुलिस की कार्यवाई इलाके में चर्चा का बिषय बना हुआ है।  यहां बता दे कि नसीम पुत्र रजई निवासी ग्राम सादीगंज थाना क्षेत्र मछलीशहर बीते 26 अक्टूबर को सायं काल के समय देश के प्रति गालियां देते हुए एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया खुद अधिकारी गंभीर हुए और शख्त कार्यवाई का निर्देश निर्गत किया। इसके बाद मछलीशहर की पुलिस सक्रिय हुई और आज दिन में भारत को गालियां देने वाले युवक नसीम को गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार युवक नसीम के खिलाफ मु.अ.सं. 261 /21 धारा 153 बी, 295 ए, भादवि के तहत पंजीकृत करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।  गिरफ्तारी के पश्चात नसीम का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहा है कि उसके द्वारा देश के लिए वायरल वीडियों नशे होने के चलते हुआ है। उससे

12 आईएएस सहित 12 आईपीएस अधिकारी फिर बदले गये कई जिलों के डीएम भी हटे

Image
योगी सरकार ने तबादलो के क्रम में बीती देर रात प्रदेश के  12 अन्‍य आईएएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। इसमे लखीमपुर खीरी कांड में योगी सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है। वहां के डीएम को हटा दिया गया है। महेन्‍द्र बहादुर सिंह नए डीएम होंगे।  इसके साथ ही तबादला सूची के अनुसार एडी सूडा आलोक सिंह को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है। चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर के नए डीएम होंगे। अरुण कुमार को मऊ जिले का नया डीएम बनाया गया है। अमेठी में शेषमणि पांडेय की तैनाती नए डीएम के रूप में की गई है। जबकि अविनाश कृष्‍ण सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है।  गौरतलब है कि तीन अक्‍टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में चार किसानों, एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ता और एक ड्राइवर सहित कुछ आठ लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री के गांव में आयोजित दंगल में बतौर मुख्‍य अतिथि आ रहे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्या को हेलीपैड पर काले झंडे दिखाने बड़ी संख्‍या में पहुंचे किसान डिप्‍टी सीएम के कार्यक्रम में बदलाव की सूचना के बाद लौट रहे थे तभी पीछे से एक थार जीप चार लोगों को रौंदते हुए निकल गई। यह

मायके वाले बेटी की लाश ससुराल के चौखट पर दफनाया,पुलिस ने शव का कराया दाह-संस्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम नघईपुर में बेटी के लाश को ससुराल की चौखट पर दफन करने को लेकर ग्रामीण जनों सहित थाने की पुलिस में हडकंप मच गया हलांकि आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर कर शव को बाहर निकलवाकर दाह-संस्कार करवा दिया है घटना इलाके में चर्चा का बिषय बना है पुलिस अब विधिक कार्यवाई के मूड में नजर आ रही है।  मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नघईपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुषमा पाल पत्नी गोविन्द पाल की सोमवार को ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। लाश एक बाक्श के भीतर से बरामद की गयी थी। पुलिस ने लाश पीएम के बाद मायके वालों को सौंप दिया। मायके वालों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शव ले जाकर सुषमा के ससुराल में उसके घर की चौखट पर गढ्ढा खोदकर दफन कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने लाश बाहर निकलवाकर अंतिम संस्कार कराया। सुषमा की शादी गोविन्द पाल के साथ हुई थी। सोमवार को सुषमा की हत्या कर ससुराल वालों ने लाश बाक्श में छिपा दिया था। जानकारी होने पर मायके से आए कांहरपुर पट्टी प्रतापगढ निवासी पिता हीरालाल पा

सीएम शख्तः पाक के लिए जश्न मनाने वालो पर लगेगा देशद्रोह,सभी पुलिस अधीक्षको को दिया यह निर्देश

Image
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने टी-20 विश्वकप के दौरान भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने प्रदेश के तीन जिलों में ऐसे सात व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब इन पर देशद्रोह की धारा भी लगाई जाएगी। साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी कोई ऐसी वारदात हो जिसमें देश के खिलाफ कार्य किया जा रहा हो तो उसमें भी त्वरित कार्रवाई कर राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करें। 24 अक्तूबर को टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का नतीजा आने के बाद कुछ शहरों में पाकिस्तान के समर्थन में भारत विरोधी नारेबाजी हुई। कई जगहों पर लोगों ने पटाखे फोड़कर लोगों की भावनाओं का आहत किया। इस मामले प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट तलब की। इस पर डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी जिलों को कड़ी कार्रवाई करने को कहा।  भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भारत के हारने पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ आगरा के जगदीशपुरा

फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए पुलिस में नौकरी करने वाला सिपाही गिरफ्तार,पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
अपने बड़े भाई के शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर पुलिस विभाग में सिपाही बनकर नौकरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलिया के रहने वाले आरोपी रोहित कुमार ने अपने सगे भाई राहुल के हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र का प्रयोग कर 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हासिल कर ली थी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसकी पहली तैनाती बस्ती जिले के हर्रैया थाने में हुई थी। सीओ रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के अनुसार पहचान को छिपाते हुए उसने नौकरी हासिल की। भाई राहुल का अंकपत्र लगाकर वह उसी के नाम से आरक्षी के पद पर भर्ती हो गया था। रिश्तेदारों द्वारा की गई शिकायत पर जांच में यह तथ्य उजागर हुआ।  उसके खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार सिंह को कोतवाली पुलिस की टीम ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्तर से सिपाही को निलंबित करने के साथ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।