आन्दोलन कारी किसान और सरकार के मंत्री पुत्र के बीच हिंसक विवाद में 08 लोंगो की मौत, किसानो में गहरा आक्रोश
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज प्रदेश सरकार के मंत्री की जिद एवं आन्दोलन कारी किसानो के बीच हिंसक घटना में आठ लोंगो की मौत हो गयी है। किसानो में इस घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। खबर है उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जिले में पहुंचने के दौरान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे के बीच तिकुनियां कस्बे में हिंसक टकराव हो गया। किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री के बेटे ने उन पर कार चढ़ा दी। इससे कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार की मौत हो गई। गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे के काफिले में दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। पिटाई से चालक की मौत हो गई। मंत्री के बेटे ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। बवाल की सूचना पर लखनऊ से कमिश्नर और आईजी रेंज मौके पर पहुंचे। किसान नेता राकेश टिकैत के दिल्ली से कूच करने की सूचना के बाद किसानों ने कस्बे के इंटर कॉलेज में मृत किसानों के शव रखकर धरना शुरू कर दिया। वहीं केंद्रीय मंत्री का कहना है कि हंगामे के दौरान चालक को पत्थर लगने स...