Posts

Showing posts from May 4, 2020

एनएसएस स्वयं सेविका ज्योति और रोशनी रंगोली बनाकर लाग डाउन-3 के पालन करने का दिया संदेश

Image
रंगोली बनाकर जागरूकता की एक अच्छी पहल- प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान जौनपुर । शहर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नया तरीका अपनाया है। कालेज की एनएसएस की छात्राओ ने प्रमुख चौराहों की सड़कों पर कोरोना से संबंधित रंगोली व पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड रही है । कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने इस महत्वपूर्ण अभियान से जनजागरुकता फैलाने वाले छात्र-छात्राओं की हौसला अफ़ज़ाई किया । महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं व रोवर-रेंजर द्वारा लॉकडाउन में घरों से बाहर निकल कर लोगो को इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए पोस्टर, रंगोली, वीडियो संदेश आदि के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। छात्रा रौशनी जायसवाल एवं ज्योति जायसवाल ने रंगोली के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस मौके कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह एवंम मोहम्मद जैश खान मौजूद रहे

12 सौ श्रमिकों को लेकर आज रात 9बजे जौनपुर जंक्शन पर पहुचेगी साबरमती एक्सप्रेस

Image
 जौनपुर।  गुजरात में फंसे यूपी-बिहार के 1200 लोगों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस आज  रात नौ बजे जौनपुर पहुंचेगी। सभी यात्रियों को जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर उतारा जाएगा। यहां जांच के बाद रोडवेज बसों से उन्हें संबंधित जिलों  में भेजा जाएगा। शासन से पत्र मिलने के बाद प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद गुजरात में बड़ी संख्या में यूपी, बिहार के लोग फंसे हुए हैं। उनकी ओर से लगातार घर पहुंचाने की मांग की जा रही है। केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिए उन्हें घरों तक भेजने की व्यवस्था की है। इसी के तहत गुजरात के साबरमती से स्पेशल ट्रेन 09313/09414 यूपी-बिहार के विभिन्न जिलों के 1200 यात्रियों को लेकर सोमवार की सुबह रवाना हुई है। रात नौ बजे तक यह ट्रेन जौनपुर पहुंचेगी। यहां रेलवे स्टेशन पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उन्हें रोडवेज बसों के जरिए संबंधित जिलों में भेजा जाएगा। ट्रेन में सर्वाधिक 127 यात्री अमेठी जिले के हैं। इनके अलावा जालौन, औरैया, प्

शराबी पति ने किया अपने पत्नी की हत्या, गिरफ्तार हो कर गया जेल

Image
     जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की रात नशे में धुत युवक में गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय चार वर्षीय पुत्र भी पास में ही मौजूद था। पिता के इस रूप को देख वह भागकर पास की झाड़ियों में छिप गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे को झाड़ियों से बाहर निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।    मिली जानकारी के अनुसार भटौली गांव निवासी दीपक का विवाह करीब पांच साल पहले आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के सिरजहांपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह की बेटी नेहा (25) के साथ हुआ था। दोनों का एक चार वर्ष का बेटा युग भी है। नेहा अभी गर्भवती थी। रविवार देर रात दीपक नशे में धुत होकर घर आया। इस पर पति-पत्नी में विवाद हुआ। शोर सुनकर पास में सो रहे बेटे की नींद भी खुल गई। इसी दौरान गुस्से में दीपक ने अपने पास मौजूद तमंचा निकाला और नेहा पर गोली चला दी। सिर के पास गोली लगते ही नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य देख रहा बेटा डर के मारे घर के बाहर भाग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना

शराब की ऐसी दीवानगी, सुबह से ही दुकानों के बाहर लगीं लंबी कतारें

Image
शराबियों के लिए अच्छा दिन आया शराब की दुकान खुलने के पहले ही लगा दी लाईने   जौनपुर।  देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आए दिन देश में संक्रमितों की संख्यामें निरंतर इजाफा होता जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। जो आज  4 मई से 17 मई तक देश में लागू रहेगा। लेकिन इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से जोन वाइज बांटे गए जिलों में  छूट भी दी गई है। साथ ही गृह मंत्रालय ने इस लॉकडाउन में शराब की दुकानें भी खोलने का आदेश दे दिया है। लेकिन मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। फिलहाल शराब के दुकानों को खुलने की खबर लगते ही दुकानों के बाहर सुबह से ही लम्बी- लम्बी लाइनें लग गईं । शराबियों के लिए खत्म हुआ डेढ़ महीने का इन्तजार तीसरे लॉकडाउन के दौरान जैसे ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ये गाइडलाइन जारी की गई कि शराब की दुकाने भी अब सुबह 9 बजे से सायं 7बजे तक  खुल सकेंगी तो डेढ़ महीने से शराब के इंतज़ार में बैठे लोग बिना पीये ही ख़ुशी से झूमने लगे और दुकान खुलने से पहले

कोरोना मंडी के रास्ते पकड़ सकता है गांव की पगडंडी

Image
मंडियों में नहीं हो रहा शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन  जौनपुर । कोरोना संक्रमण बचाव के लिए देश प्रदेश की  सरकारो से लेकर तमाम वैज्ञानिकों सहित बड़े-बड़े चिकित्सको ने सलाह दिया कि इसके बचाव के लिए शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन कि जाना जरूरी है।  इस हेतु सरकार ने लाक डाऊन से लेकर जिले के सरकारी तंत्र को लगाया हुआ है।  शासन के आदेश का पालन सरकारी तंत्र हर जगह भले ही  करा रहा हो लेकिन सब्जी मंडियों में  शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन एक दम नहीं नजर आ रहा है । हम खास कर जनपद जौनपुर की बात करे तो  मंडी के मामले में प्रशासन की हर व्यवस्था फेल दिख रही है ।ऐसे में यदि कोरोना मंडी के रास्ते गांव की राह पकड़ लिया तो उसे संभालना कठिन ही नहीं असंभव हो सकता है।  यहाँ बतादे कि कि जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील तक  की मंडियों में लाक डाऊन एवं संक्रमण से बचाव की जिस तरह से धज्जियां उड़ रही है  वह किसी से छिपा नहीं है। बस फर्क इतना है कि अन्य जगहों पर लाक डाऊन टूटता है तो हंगामा खड़ा हो जाता है लेकिन मंडी में तो सब कुछ रात के अंधेरे में शुरू होकर सुबह तक निपट जाता है।  इस बीच किसान, आढ़ती ,थोक ए