Posts

Showing posts from October 18, 2022

सेवा कार्य करना लायंस क्लब गोमती का है प्रथम कर्तव्य : देवेश गुप्ता

Image
जौनपुर। लॉयंस क्लब गोमती जौनपुर द्वारा नगर के ओलंदगंज इंदिरा मार्केट स्थित एक कैंसर पीड़ित मरीज के  परिजनों कोे न सिर्फ आर्थिक मदद दी बल्कि दवा व अन्य सामान देकर परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष देवेष गुप्ता के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर मरीज की बहन शबनम को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हमेशा जरूरत मंद लोगों के लिए सेवाभाव से साथ खड़ी रहती है कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से यह अत्यंत गरीब परिवार काफी दिन से जूझ रहा है। हम लोगों का एक छोटा सा प्रयास इस परिवार के लिए उपयोगी साबित हो यही ईश्वर से कामना करते हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुधा मौर्या, दीपक चिटकारिया, प्रतिमा गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, निधि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बैंक के खातों से 146 करोड़ रूपये गायब, प्रबंधक सहित चार कर्मी निलंबित, केस दर्ज जांच शुरू

Image
लखनऊ स्थित सहकारी बैंक के खातों से 146 करोड़ रुपये गायब कर देने के मामले में बैंक के मैनेजर व कैशियर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। मैनेजर मेवालाल और कैशियर विकास कुमार को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, सहायक प्रबंधक अजय कुमार और गार्ड विजय बहादुर मौर्य को भी निलंबित किया गया है। बताया गया कि पूर्व मैनेजर आरएस दुबे और कुछ अन्य लोग भी शनिवार रात मौके पर मौजूद थे। बैंक के अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। परिसर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। ग्राहक बाहर से लौटाए जा रहे हैं। 7 से 8 खातों से पैसा निकलने की बात सामने आ रही है। इस संदर्भ में न कर्मचारी और न अधिकारी कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। जिलाधिकारी आवास के पास स्थित सहकारी बैंक में छुट्टी के बाद कुछ कर्मचारी और दो अज्ञात लोग अंदर मौजूद थे। रात को बैंक के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें देखा आपत्ति की। तब उसे धमकी दी गई। सुरक्षाकर्मी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तो वे भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पु

इंसानी मस्तिष्क और कंप्यूटर के तालमेल से हो रहा टेक रिवोल्यूल्शनः प्रो. तपन टिल्लो

Image
अंतर्राष्टीय सेमिनार टेकयात्रा-2022 का दूसरे दिन अशोका इंस्टीट्यूट में विषय विशषज्ञों का उद्बोधन वाराणसी। इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाले पूर्वांचल के अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार “टेक यात्रा-2022” में नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन टेक्नालाजी (आईआईआईटीडी) में इमेज प्रोसेसिंग के विशेषज्ञ प्रो.तपन टिल्लो ने कहा कि इंसानी दिमाग व कंप्यूटर के बेहतर तालमेल से दुनिया के हर कोने में तकनीक क्रांति हो रही है. कंप्यूटर की भाषा हमारे दिमागी सोच पर निर्भर करती है। यह बात हमारे आईक्यू पर निर्भर करता है कि किसी भी सवाल का उत्तर क्या होना चाहिए। कंप्यूटर की भाषा बौद्धिक क्षमता का ऐसा भंडार है जिसे समझ पाना आसान नहीं है। प्रो.टिल्लो ने कहा कि दृष्टि पटल एक तरह का संवेदी पर्दा होता है जो आंखों के पृष्ठ भाग में होता है। दृष्टि पटल प्रकाश सुग्राही कोशिकों के जरिये ही प्रकाश तरंगों के संकेतों को मस्तिष्क पर भेजता है और तभी हम किसी भी वस्तु को देखने में सक्षम हो पाते हैं। आंखों के जिरये किसी भी

दो ट्रेलरो की जबरदस्त भिड़ंत में चालक की दर्दनाक मौत खलासी गम्भीर रूप से घायल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चंदवक क्षेत्र में कनौरा पेट्रोल पंप के पास आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर सोमवार की अर्ध रात को दो ट्रको की आमने - सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक (ट्रेलर) के चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। करीब चार घंटे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। मृतक चालक आजमगढ़ का रहने वाला है। वाराणसी की तरफ से गिट्टी लादकर ट्रेलर आजमगढ़ की तरफ जा रहा था। वह क्षेत्र के कनौरा गांव के पास पहुंचा ही था कि आजमगढ़ की ओर से आ रहे खाली ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसका चालक अखिलेश निषाद (26) पुत्र मन्नू निषाद निवासी खलिफतपुर, तहबरपुर, आजमगढ़ व खलासी गुड्डू यादव (28) पुत्र सुरेंद्र निवासी कंधरापुर, आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे ट्रेलर का चालक फरार हो गया। उपचार हेतु ले जाने पर चिकित्सक ने घायल चालक अखिलेश को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई कर दी है।

विशेष संचारी और दस्तक रोग की समीक्षा बैठक में डीएम का आदेश केन्द्र सरकार की गाइड लाइन का रखे ध्यान

Image
जौनपुर। विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए जालाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी निजी चिकित्सालय के संचालकों को एडवाइजरी जारी करें कि यदि कोई भी बुखार का रोगी उनके चिकित्सालय में जाता है तो पंजीकरण के पूर्व उसका डेंगू का जांच कराया जाए।  उन्होंने यह निर्देशित किया कि किसी भी चिकित्सक द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन के विपरीत डेंगू रोगियों का इलाज न किया जाए। भारत सरकार द्वारा डेंगू के इलाज के लिए जारी एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि डेंगू के पुष्ट रोगी को एंटीबायोटिक स्टेरॉइड एवं एस्प्रिन ग्रुप की दवा न दी जाए। इन दवाओं का डेंगू के मरीजों पर प्रतिकूल प्रभाव होता है। भारत सरकार द्वारा जारी डेंगू रोगी के प्रबंधन एवं इलाज की एस ओ पी का अनुपालन किया जाए। आपूर्ति विभाग को डेंगू से बचाव के हैंड बिल की नमूना प्राप्त करा कर निर्देशित किया गया कि वह अपने संसाधन से हैंड बिल छपवा कर सभी कोटेदारों के माध्यम से वितरित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत से उनके क्षेत्र म

तेज रफ्तार कार ने चार बच्चो को रौंदा, तीन की मौके पर हुई मौत एक अस्पताल में कर रही संघर्ष

Image
जनपद गोंडा के थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र में गोंडा- लखनऊ मार्ग पर स्कूल जा रहे चार मासूम बच्चों को अनियंत्रित कार सवार ने बेरहमी से रौंद डाला। जिसमें तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई। एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर सीओ करनैलगंज, कोतवाल, चौकी प्रभारी बालपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौरी सूबेदार पुरवा निवासी विजय कुमार शुक्ल की पुत्री शिवांजली(10) तन्नू उर्फ तनवी (6) व सत्यम पुत्र राम सागर शुक्ल (10) तथा शिवांशी (12) पुत्री विजय कुमार एक साथ चारों बच्चे हाथ पकड़कर अपने साइड से चौरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। अचानक लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारों बच्चे उड़कर दूर जा गिरे जिसमें सत्यम कक्षा 5 ,तन्नू उर्फ तनवी कक्षा 2 शिवांजली कक्षा 8 की मौके पर मौत हो गई। वहीं, शिवांशी जो कक्षा 8 की छात्रा है का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खबर है