Posts

Showing posts from November 12, 2023

पटाखा बाजार में लगी भीषण आग से लगभग दो दर्जन लोग गम्भीर रूप से जले, आधा दर्जन की हालत गंभीर, उपचार जारी

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा स्थित राया कस्बा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग ने प्रशासनिक इंतजाम की पोल खोल दी। आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस को छोड़ न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही अग्निशमन की गाड़ियां। आग में बुरी तरह झुलसे दो दर्जन से अधिक लोग दर्द से तड़पते रहे, मगर उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो सके। रविवार को लोग दीपावली की खुशियों में डूबे हुए थे। घर-घर साजसज्जा का काम चल रहा था। बाजार में खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे थे। पटाखा बाजार में भी खरीदारी परवान चढ़ रही थी। दोपहर दो बजे बड़ी संख्या में लाेग यहां पटाखे खरीदने पहुंच गए। दोपहर दो बजे अचानक पटाखे की एक दुकान में किसी तरह आग लग गई। पलभर में अन्य दुकानों में आग पहुंच गई। धमाकों की आवाज से कस्बा गूंज उठा। लोग मौके पर पहुंच गए। पूरे मार्केट में आग लगने से लोग आग की लपटों में घिर गए। अनेक लोग तो आग के बीच से होकर मुश्किल से बाहर निकले, लेकिन वे काफी झुलस गए थे। करीब डेढ़ दर्जन लोग आग में झुलस गए। एक घंटे तक न तो

जौनपुर में फिर चली गोली कजगांव टाउन एरिया के सभासद के पुत्र की हत्या, कानून व्यवस्था पर उठा सवाल

Image
जौनपुर। जनपद में लगभग लगातार चल रही गोलियां एवं हत्या की घटनाओ ने जिले की पुलिसिंग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रखा है।थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित टाउन एरिया कजगांव स्थित एस एन वी इंटर कॉलेज के पास कोचिंग सेंटर संचालक अजय मौर्य पुत्र आलोक मौर्य निवासी ग्राम गद्दोपुर की बीती रात गोली मारकर हत्या की घटना ने फिर जिले की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मिली खबर के अनुसार आलोक मौर्य कजगांव नगर पंचायत के सभासद है इनका पुत्र अजय मौर्य एस एन वी इंटर कॉलेज के पास कोचिंग सेंटर चलाता रहा और वहीं पर रात्रि विश्राम भी करता था। छोटी दीपवली की रात रोज की तरह भोजनोपरान्त कोचिंग सेंटर पर सोने चला गया। रात्रि में दो से तीन बजे के बीच बदमाश आये और गोली से अजय को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये।  परिवार के लोगो को दीपवली के दिन रविवार की सुबह घटना की खबर लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल गोलीकांड की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अब हत्यारो के तलाश में जुट गयी है।