संचारी रोग नियंत्रण की बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया यह आदेश,कड़ाई से हो पालन

जौनपुर।संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान अभियान में सहयोग करने वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त कार्य योजना के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम सप्ताह की उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अभियान के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ग्राम विकास विभाग को 1,740 रैलियां करानी थीं जिसमें से पहले सप्ताह 438 प्रभात फेरियां ग्राम प्रधानों के सहयोग से निकाली गईं। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) की 1,749 बैठकों के सापेक्ष पहले सप्ताह में 178 बैठक हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2,135 नालियों की सफाई के सापेक्ष अब तक 523 नालियों की सफाई पूरी कर ली गई। 4,303 गांवों में नालियों में झाडियों की सफाई के सापेक्ष 1,028 गांवों में नालियों में झाड़ियों की सफाई की गई। 455 इंडिया मार्क-टू हैंडपंप की मरम्मत के सापेक्ष अभी तक 110 हैंडपंप ठीक किए गए। लक्षित 376 प्लेटफार्मों की मरम्मत की जगह पहले सप्ताह 95 की मरम्मत की गई। 119 छिछले हैंडपंप चिह्...