Posts

Showing posts from April 12, 2022

संचारी रोग नियंत्रण की बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया यह आदेश,कड़ाई से हो पालन

Image
  जौनपुर।संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान अभियान में सहयोग करने वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त कार्य योजना के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम सप्ताह की उपलब्धि की समीक्षा की गई।  बैठक में बताया गया कि अभियान के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ग्राम विकास विभाग को 1,740 रैलियां करानी थीं जिसमें से पहले सप्ताह 438 प्रभात फेरियां ग्राम प्रधानों के सहयोग से निकाली गईं। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) की 1,749 बैठकों के सापेक्ष पहले सप्ताह में 178 बैठक हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2,135 नालियों की सफाई के सापेक्ष अब तक 523 नालियों की सफाई पूरी कर ली गई। 4,303 गांवों में नालियों में झाडियों की सफाई के सापेक्ष 1,028 गांवों में नालियों में झाड़ियों की सफाई की गई। 455 इंडिया मार्क-टू हैंडपंप की मरम्मत के सापेक्ष अभी तक 110 हैंडपंप ठीक किए गए। लक्षित 376 प्लेटफार्मों की मरम्मत की जगह पहले सप्ताह 95 की मरम्मत की गई। 119 छिछले हैंडपंप चिह्...

बीएड प्रवेशपत्र मामले में कुलपति ने कालेज प्रशासन को किया तलब

Image
परीक्षा फार्म न भरने के कारण कालेज ने नहीं किया सत्यापन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बीएड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र न जारी करने के आरोप को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में मऊ के डा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के विद्यार्थी सोमवार को कुलपति से मिले थे। इस पर उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को मंगलवार को तलब किया। इस दौरान वहां के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पता चला कि विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म ही नहीं भरा। इस कारण महाविद्यालय की ओर से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई और विश्वविद्यालय को उनका फार्म नहीं भेजा गया जिस कारण उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। इसके लिए विश्वविद्यालय कहीं से दोषी नहीं है। महाविद्यालय की ओर से सत्यापित कर जब परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय को आता है तब प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय से जितने भी फार्म सत्यापित होकर आते हैं उन्हें विश्वविद्यालय प्रवेशपत्र जारी कर दे...

अब फिर प्रशासन ने भरी हुंकार 17 अप्रैल को अतिक्रमणकारियों पर गरजेगा सरकारी बुलडोजर - प्रशासन

Image
जौनपुर। जिले के शहर के सुन्दरीकरण और अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कसते हुए अतिक्रमण कर्ताओ पर बुलडोजर चलाने का निर्णय लेते हुए एलान किया लेकिन फिर अचानक बुलडोजर को रोक दिया गया लेकिन एक बार फिर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो 17 अप्रैल को जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तक बुलडोजर गरजेगा।  जिला प्रशासन की ओर से इस मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 51 अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिया गया है। अतिक्रमणकर्ताओं से खुद अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया है ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने पर आने वाले खर्च को अतिक्रमणकर्ताओं से वसूल करने की बात कही गई है।इसे लेकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं, प्रशासन ने रास्ते से अतिक्रमण हटा लेने की घोषणा भी कराई है। प्रशासन बीते रविवार को ही बुलडोजर चलाने की तिथि निर्धारित किया था लेकिन लोंगो की मांग पर खुद नाप करा कर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था। किसी अतिक्रमण कर्ता ने ध्यान नहीं दिया अब फिर प्रशासन ने...

आत्मसमर्पण के बाद इनामी बदमाशो के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम चौबाहा में सोमवार की दोपहर को 50- 50 हजार के दो सगे भाईयों को आत्मसमर्पण करने के बाद सुल्तानपुर की ने 82/83 की कार्यवाई करते हुए घर की कुर्की कर दिया है। परिवार के लोग कहते रहे कि दोनो आत्मसमर्पण कर जेल में निरूद्ध है लेकिन पुलिस नहीं सुनी पुलिस की इस कार्यवाई से लोंगो में नाराजगी के साथ आरोप है कि पुलिस ने कानून का उल्लंघन करते हुए अपने दादागिरी का परिचय दिया है। बता दें थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित चौबाहा गांव में सोमवार की दोपहर इनामी बदमाश दो सगे भाइयों रवि तिवारी उर्फ बीरे और मनीष तिवारी के घर थानाध्यक्ष करौदीकला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस-पीएसी की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई। दोनों बदमाशों पर सुल्तानपुर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों के खिलाफ जौनपुर और सुल्तानपुर में मामले दर्ज हैं। कुर्की शुरू हुई तो परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि जब रवि तिवारी उर्फ बीरे 04 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर संजय कुमार की ऑफिस में समर्पण कर चुुका है और मनीष तिवारी ने...

सरकारी विकास के दावे खोखले आज भी सुदूर गांव में नहीं पहुंची विकास की किरण - श्याम सिंह यादव

Image
एक दर्जन गांवो का दौरा कर जनता से रूबरू होकर सांसद ने समस्याओ को सुनकर कराया निस्तारित  जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव अपने जौनपुर प्रवास के दौरान आज मंगलवार को सुबह सात बजे से अपने कैम्प कार्यालय पर जनता से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओ को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से सीधा बात करते निस्तारित कराने के पश्चात दिन में संसदीय क्षेत्र के विधान सभा मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के लिए निकल गये। इस क्षेत्र में ग्राम सभा बौरई, खतिरहां, हरीपुर भटौली दुबान, पतहना रंगवा, खागजपुर, भैसहीं,छवजीतपुर, वेर्रा, देवकली,रामपुर, सुल्तानपुर, नहरपुर आदि गांवो में जन सम्पर्क करते हुए जनता की समस्याओ को सुना और अधिकारियों से उसके निराकरण हेतु कहा।  भ्रमण के दौरान मिलने वाली समस्याओ के बाबत बात चीत करने पर सांसद श्री यादव ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार विकास के कागजी वादे तो तमाम कर रही है लेकिन विकास धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। सुदूर ग्रामीण इलाको में तो विकास की किरण कितना दूर है कहना कठिन हो गया है। गांव की तस्वीर बता रही है कि सरकार केवल कागजी विकास का दावा कर र...

परीक्षा देने गयक नव विवाहिता प्रेमी संग हुई फरार पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित एक गांव के निवासी की एक नव विवाहित अपने प्रेमी संग फरार हो गई। खोजने पर जब कही दोनों का पता नहीं चला तो विवाहिता के पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बृहस्पतिवार को को बारहवीं की परीक्षा देने के लिए विवाहिता अपने मायके से कुछ दूर स्थित एक विद्यालय गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो उसके पिता विद्यालय पहुंचे और पूछ-ताछ की। तब पता चला कि वह स्कूल आई ही नहीं थी। थक हार कर पिता ने सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि इसी साल शादी हुई थी। थानाध्यक्ष अवधनाथ का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्रथम वरियता का 3129 मत पाकर बृजेश सिंह प्रिन्सू बने एम एल सी

Image
जौनपुर। एम एल सी के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह प्रिन्सू 3129 प्रथम वरियता का मत पा कर विजय दर्ज करा दिया है। सपा के निकटतम प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को महज 772 वोट मिला है। हलांकि नामांकन के बाद से ही लड़ाई एक तरफा चल रही थी। इस चुनाव में 4031 मतदाताओ में 3961 वोट पड़े थे। कुल पड़े मतदान में 51 वोट निरस्त हो गये थे जबकि तीसरे प्रत्याशी भानु प्रताप को 09 वोट मिला था।