जब लाइसेंस धारी दबंग ने पीआरवी पुलिस पर तानी बन्दूक, फिर बल ने जानिए कैसै किया गिरफ्तारी
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा के परमानपुर में देर शाम पुरानी रंजिश में गाली गलौज के बाद लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस पर भी बंदूक तान दिया गया। जिगना पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बंदूक व कारतूस के साथ कब्जे में लिया। ग्राम गौरा के परमानपुर निवासी हरिशंकर पांडेय व पड़ोसी गिरजाशंकर पांडेय में आपसी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि देर शाम गिरजाशंकर पांडेय पड़ोसी हरिशंकर पांडेय आदि को गाली दे रहे थे। शोर होने पर हरिशंकर के पुत्र लवकुश व पौत्र सौरभ बाहर आए। गाली देने से मना किया तो गिरजाशंकर अपने घर में जाकर लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायर कर दिया। गोली किसी को न लग कर हरिशंकर पांडेय के बरामदे की दीवार पर लगी। जहां घड़ी टंगी थी। आरोपी बंदूक में दो कारतूस भर कर अपने मकान में अंदर से ताला लगाकर दहाड़ता रहा। लवकुश ने घटना की सूचना पीआरवी 112 पर दी। पीआरवी 112 के दीवान बाबूराम यादव पहुंचे तो आरोपी अपने मकान की खिड़के से बंदूक तान दिया। जिसके बाद दीवान ने भाग कर जान बचाई। उसने थानाध्यक्ष शैलेशकुमार राय को सूचना दिया। सूचना पर फोर्...