Posts

Showing posts from May 3, 2025

मशीन का नि:शुल्क वितरण करा रही सरकार, आप भी उठाएं लाभ |

Image
जौनपुर।  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भूर्जी समाज के लोगों को पापकार्न मेकिंग मशीन एवं दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले अन्य कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए पापकार्न मेकिंग मशीन एवं मोटराइज्ड दोना मेंकिग मशीन का निःशुल्क वितरण किये जाने के लिए जनपद को विभाग से 10-10 अद्द का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर किया जा सकता है।  आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों, व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन एवं दोना मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आईडी, आयु सीमा-18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) स...

SBI प्रबंधक को दो दिन की मोहलत, नहीं तो एफआईआर |

Image
मछलीशहर पहुंचे डीएम जौनपुर, सुनी लोगों की फरियाद  जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र  सिंह  अध्यक्षता में मछलीशहर के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण के क्रम में ग्राम रामपुर कला की निवासी सावित्री देवी द्वारा खतौनी में गलत नाम दर्ज होने पर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को निर्देशित किया गया कि तत्काल खतौनी में नाम संशोधन कराते हुए अवगत कराये, जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खतौनी में संशोधन करते हुए खतौनी उपलब्ध करा दी गयी।  लोन में देरी पर भड़के डीएम जिलाधिकारी के समक्ष निकामुद्दीनपुर निवासी कार्तिक पुत्र लालता प्रसाद ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत लोन देने में देरी की जा रही है, जिस पर डीएम के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एसबीई शाखा मछलीशहर के प्रबंधक को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि दो दिन के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए लोन देना सुनिश्चित करें अन्यथा क...

कोचिंग से लौटते समय किशोर का अपहरण, 5 पर FIR, 2 गिरफ्तार, पुलिस ने छात्र को कराया मुक्त,

Image
जौनपुर:जफराबाद कस्बे के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहे 17 वर्षीय छात्र का शुक्रवार शाम बाइक सवार दबंगों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच नामजद और आठ से दस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।             मिसिरपुर गांव निवासी अरुण कुमार, जो कस्बे के एक कॉलेज का छात्र है, शुक्रवार को कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रहा था। इसी दौरान समोपुर गांव के कुछ युवक बाइक से पहुंचे और अरुण को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले गए। आरोप है कि वहां छात्र के साथ मारपीट भी की गई।          घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता ज्ञानप्रकाश, (जो फास्ट कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं,) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने समोपुर गांव पहुंचकर छात्र को मुक्त कराया और मौके से दो अभियुक्त जयप्रकाश चौहान व अवनीश चौहान (पुत्रगण श्याम बहादुर चौहान) को हिरासत में ले लिया।           छात्र के पिता की ...

जफराबाद रेलवे स्टेशन पर पेयजल के लिये यात्री परेशान

Image
सिरकोनी, जौनपुर।  स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं है जिससे यात्री काफी परेशान रहते हैं। ज्ञात हो कि जफराबाद जंक्शन पर दर्जनों गाड़िया रुकती है। इसमें मुंबई, दिल्ली, पटना, लखनऊ आदि स्थानों पर निकलती है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों के लिए रेलवे ने पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं किया है।स्टेशन के प्लेटफार्मों पर पर ओवरहेड टँकी से पेयजलापूर्ति के लिए जगह जगह टोटी लगाई गई है। ये टोटियां मात्र दिखावा साबित हो रही हैं। जब आवश्यकता रहती है तब ये टोटियां पानी नहीं देती हैं। गर्मी के चलते आम गरीब यात्री मजबूरी में डुप्लीकेट बोतल का पानी महंगे दाम पर खरीदता है।इससे इन फर्जी वेंडरों को काफी लाभ मिलता है। आम आदमी की परेशानी से इन जिम्मदार लोगों का कोई वास्ता नहीं है। लोग किस हालात में यात्रा करते हैं। उनके पास महंगे दाम में बोतल का पानी खरीदने का पैसा है या नहीं, उससे कोई मतलब नहीं है। रेलवे स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। यात्रियों में जो स्थानीय होते हैं, वे तो अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं लेकिन बाहरी या...

*विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न*

Image
निडर पत्रकार ही जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाते हैं - गुरु प्रसाद मौर्य   प्रयागराज । विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार प्रयागराज के तत्वावधान में  लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, शांतिपुरम, फाफामऊ के सभागार में  शनिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह की अध्यक्षता डॉ. बालकृष्ण पांडेय (राष्ट्रीय संरक्षक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) ने की। मुख्य अतिथि  गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ व विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश लखनऊ अति विशिष्ट उप जिलाधिकारी सोराव हीरालाल सैनी व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, डॉ अनिल मिश्रा प्रोफेसर लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात...

मेधावियों को मेडल देकर किया सम्मानित, टॉपर बेटियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा

Image
जफराबाद, जौनपुर: सिरकोनी विकास खंड के शादीपुर स्थित श्री श्याम बिहारी सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली टॉपर बच्चों को स्मृति चिन्ह, पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाल ही में जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन टॉपर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इन बच्चों ने न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इन विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करने वाले ये बच्चे आज भी मोबाइल और मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। बच्चों की पूरी लगनशीलता सिर्फ किताबी ज्ञान की रोचक जानकारियों को हासिल करने में रहती है, जो कि प्रतिभाशाली बच्चों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अंश चौरसिया पुत्र काशीनाथ चौरसिया (85 प्रतिशत), किशन प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति (81.4 प्रतिशत) तथा शिवा शर्मा पुत्र...

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न*

Image
निडर पत्रकार ही जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाते हैं - गुरु प्रसाद मौर्य   प्रयागराज । विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार प्रयागराज के तत्वावधान में  लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, शांतिपुरम, फाफामऊ के सभागार में  शनिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह की अध्यक्षता डॉ. बालकृष्ण पांडेय (राष्ट्रीय संरक्षक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ) ने की। मुख्य अतिथि  गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ व विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश लखनऊ अति विशिष्ट उप जिलाधिकारी सोराव हीरालाल सैनी व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, डॉ अनिल मिश्रा प्रोफेसर लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तत्प...

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज में अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

Image
प्रयागराज | अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय खगोल विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और आमजन में खगोल विज्ञान के प्रति रुचि एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था। इस विशेष दिन के उपलक्ष्य में आयोजित गतिविधियों में सबसे आकर्षक रहा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जिज्ञासा के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न न केवल अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित थे, बल्कि उन्होंने छात्रों की तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक समझ का भी परीक्षण किया।  इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से अंतरिक्ष के रहस्यमय तथ्यों और ब्रह्मांड की संरचना से अवगत कराया गया। इस प्रस्तुति में ग्रहों, तारों, आकाशगंगाओं, ब्लैक होल तथा अंतरिक्ष मिशनों की जानकारी अत्यंत सरल एवं वैज्ञानिक शैली में दी गई, जिसे छात्रों ने अत्यंत रुचिपूर्वक देखा और समझा। इस अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्...

14 मई से 17 जून तक जमा होगा समूह ग की भर्तियों के लिए पीईटी का ऑनलाइन आवेदन व शुल्क

Image
लखनऊ। प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का विज्ञापन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है। इसके अनुसार पीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 14 मई से 17 जून तक होगी। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 24 जून तक किया जा सकेगा। शासन की ओर से बृहस्पतिवार को पीईटी में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी को तीन साल के लिए वैध किए जाने के निर्णय के अगले दिन ही आयोग ने इसका विज्ञापन जारी किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि पीईटी का आयोजन हर साल कराया जाएगा व परीक्षा में मिलने वाले नंबर तीन साल के लिए प्रभावी होंगे। इसके आधार पर अभ्यर्थी समूह ग की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को उनके मिले सर्वाधिक नार्मलाइज्ड अंकों के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया है कि हाईस्कूल व समकक्ष अर्हता वाले 18 से 40 साल आयु के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में अभ्यर्थी अद्यतन छह महीने से ज्यादा पुरानी फोटो न अपलोड करें। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 185 व एससी-एसटी के ...

जौनपुर एकता तिवारी बनीं आतंकियों की साजिश का खुलासा करने वाली चश्मदीद, NIA ने की पूछताछ*

Image
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले की पूर्व बैंककर्मी और मॉडल एकता तिवारी इन दिनों एक बड़े आतंकी मामले में अहम गवाह के रूप में सुर्खियों में हैं। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एकता तिवारी से पूछताछ की है, क्योंकि उन्होंने इस हमले से पहले दो संदिग्धों की गतिविधियों की जानकारी दी थी। क्या हुआ था पहलगाम में? एकता तिवारी 13 अप्रैल को अपने परिवार और करीब 20 दोस्तों के साथ कश्मीर यात्रा पर गई थीं। 20 अप्रैल को उनका दल पहलगाम पहुंचा। 22 अप्रैल को वे सभी बैसरान की पहाड़ियों की ओर खच्चरों पर सवार होकर निकल रहे थे। रास्ते में लगभग 500 मीटर पहले, एकता की नजर दो ऐसे व्यक्तियों पर पड़ी जो खच्चरवाले के रूप में वहां मौजूद थे। इन दोनों व्यक्तियों का व्यवहार उन्हें असामान्य और संदिग्ध लगा। एकता के अनुसार, उन्होंने बार-बार उनसे धर्म विशेष और कुरान से जुड़ी बातें पूछीं। इस बातचीत का स्वरूप सामान्य पर्यटक-गाइड संवाद से बिल्कुल अलग था, जिससे उन्हें शंका हुई कि कुछ गड़बड़ है। संदिग्ध बातचीत और अहम सुराग एकता ने बताया कि उन दोनों व्यक्तियों...

अंकुल मौर्य बने यूथ कांग्रेस के सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर

Image
अंकुल मौर्य बने यूथ कांग्रेस के सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर उत्तर प्रदेश, जौनपुर सच खबरें : युवा नेता अंकुल मौर्य को यूथ कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोगों और युवा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दी और उम्मीद जताई कि अंकुल मौर्य युवाओं की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ाएँगे। अंकुल मौर्य ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करता रहूँगा।” पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अंकुल मौर्य लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उनकी मेहनत और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है