Posts

Showing posts from March 1, 2025

युवाओं को शिक्षा के साथ सेवा के प्रति संकल्पित होना जरूरी: डॉ. समर बहादुर सिंह

Image
जौनपुर: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, अतिथियों एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. समर बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधन संकाय के प्रो. अजय द्विवेदी पूर्वांचल विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह एवं पूज्य महाराज अंबुजानंद ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। शिक्षा और सेवा का महत्व मुख्य अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को न केवल सेवा भाव से जोड़ती है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को शिक्षा के साथ सेवा को भी अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि समाज और राष्ट्र दोनों का विकास संभव हो सके। विशिष्ट अतिथि महाराज अंबुजानंद ने अपने संबोध...

चैंपियन ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

Image
सच खबरें :  साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच ग्रुप बी का आखिरी चैंपियस ट्रॉफी मुकाबला खेला गया जिसमे साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका ने आसानी से ये टारगेट चेज कर लिया, वहीं साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है...दूसरी ओर, अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर लिया है