युवाओं को शिक्षा के साथ सेवा के प्रति संकल्पित होना जरूरी: डॉ. समर बहादुर सिंह

जौनपुर: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, अतिथियों एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. समर बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधन संकाय के प्रो. अजय द्विवेदी पूर्वांचल विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह एवं पूज्य महाराज अंबुजानंद ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

शिक्षा और सेवा का महत्व

मुख्य अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को न केवल सेवा भाव से जोड़ती है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को शिक्षा के साथ सेवा को भी अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि समाज और राष्ट्र दोनों का विकास संभव हो सके।

विशिष्ट अतिथि महाराज अंबुजानंद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही आर्थिक और सामाजिक प्रगति की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज कल्याण के लिए करें और देश को विकसित भारत की दिशा में आगे ले जाएं।

प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के बदलते समय में शिक्षा और सेवा दोनों का समावेश अति आवश्यक है। NSS जैसे कार्यक्रम युवाओं में नैतिक मूल्यों एवं समाजसेवा की भावना को विकसित करते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. डॉ. समर बहादुर सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा भाव और सामाजिक जागरूकता विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।

प्राचार्य का संदेश

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने स्वागत संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शिविर या गतिविधि नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। NSS के माध्यम से युवा सेवा, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता विकसित कर समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत कर सकते हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय उपस्थिति एवं सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर अजय शुक्ला,योगेश, राजेश श्रीवास्तव,अजीत सिंह, संजीव चौरसिया,डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह,डॉ के के सिंह,डॉ. ममता सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश कुमार सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ अब्दुल हलीम हाशमी, डॉ अनिरुद्ध सिंह,डॉ. अंकिता श्रीवास्तव,डॉ श्रद्धा सिंह,डॉ सतीश दुबे,आशुतोष त्रिपाठी,संतोष सिंह,अनुराधा, फरहीन बानो, प्रवीण यादव, तकरीम फातिमा,, आकाश पटेल,अहमद मेहंदी,आदित्य मिश्रा,अंकित यादव सुमित, हर्ष, राजन, संजना, प्रिया, आंचल, स्नेहा, श्रेय्या,खुशी, प्रियांशी, राजन, मुनव्वर, अनुज समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

युवाओं से समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का आह्वान

अंत में सभी अतिथियों ने युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। NSS जैसे कार्यक्रम समाज में एकता, समर्पण और जागरूकता की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,