थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार



थरवई  / शनिवार को थरवई थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थरवई क्षेत्र से लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त दीपक भारतीया उर्फ नन्चू पुत्र रामराज भारतीया निवासी गारापुर माधोपुर प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त दीपक कुमार भारतीया ने बीते सात अक्टूबर 2021 को थाना थरवई क्षेत्र के बैजू बाबा पुलिया के पास वीरेंद्र स्वरूप मिश्र पुत्र स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद मिश्र निवासी कर्नलगंज प्रयागराज से अभियुक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रु14000 नगद व एक मोबाइल लूट लिया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त को थरवई पुलिस ने मनसैता स्थित पानी टंकी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। अभियुक्त के खिलाफ थाने में कई मुकदमे पहले भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थरवई प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल मनीष त्रिपाठी, व कांस्टेबल अमित आदि मौजूद रहे

      कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज