एक माह बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित भटकने को मजबूर

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के दहेव गांव निवासी पीड़ित परिवार एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरी हुए गहनों और नगदी की बरामदगी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक गुहार लगाने और यहां तक कि मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बावजूद आज तक नतीजा शून्य ही रहा।

पीड़ित गोविन्द दुबे पुत्र सुरेश चन्द्र दुबे ने बताया कि बीती 12-13 जुलाई 2025 की रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी में 65 हजार रुपए (500 के नोट), 15 हजार रुपए (50 की तीन गड्डी ), 4 सोने की चैन, 6 अंगूठी, 1 कान की पट्टी, 1 कान का सूई-धागा, 1 जोड़ी झुमका, 1 हार, 1 छागल, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का बिस्किट शामिल हैं।

पीड़ित ने पुलिस से बार-बार गुहार लगाते हुए कहा कि अभी तक मुकदमा दर्ज कर औपचारिक कार्यवाही भर की गई है, लेकिन चोरों का सुराग तक नहीं लग पाया। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि सुजानगंज पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार