Posts

Showing posts from May 2, 2025

विश्व हिन्दू परिषद के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बने अमित मौर्य (अखंड)

Image
जौनपुर समाचार सच खबरें : विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गोपाल राय के निर्देशानुसार श्री अमित मौर्य 'अखंड' को युवा मोर्चा, जौनपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे जौनपुर में संगठनात्मक कार्यों को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अमित मौर्य को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। संगठन ने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में युवा वर्ग और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगा। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) एक हिंदू धार्मिक और सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1964 में मुंबई में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करना, और हिंदू एकता को मजबूत करना है।