ट्रक से टकराई बाइक राइडर बाइक में लगी आग युवक बना आग का गोला हुई मौत
आजमगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की दोपहर आजमगढ़ से लखनऊ तीव्र गति से जा रहे बाइक राइडर की बाइक एक ट्रक से टकरा गई। बाइक के टकराते ही उसमें आग पकड़ ली। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती मौके पर ही बाइक राइडर की बाइक के साथ जलकर मौत हो गई। गाजीपुर से लखनऊ को जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार की दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बाइक राइडर तेजी से लखनऊ की ओर से जा रहा था। जैसे ही वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 197.2 किमी पर पहुंचा, उसकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। और वाहन मे लगी आग से बाइक राइडर आग से जिन्दा जल गया और उसकी मौत हो गई।