Posts

Showing posts from January 4, 2024

कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 07 जनवरी तक रहेगे बन्द - बीएसए

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने एक आदेश जारी करते हुए अब कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयो को 07 जनवरी तक के लिए बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा  ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी /प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी  सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, ,  एवं मदरसा में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण 7 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे !इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। आदेश का अनुपालन न करने पर दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी 

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केन्द्र की अन्तिम सूची किया जारी 8264 परीक्षा केंद्र बनाए गए

Image
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी हो गई। परीक्षा के लिए इस बार 8264 केंद्र प्रदेश में बनाए गए हैं। जिसमें 55,08,206 दसवीं और बारहवीं के पंजीकृत विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है, लेकिन परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करने में निर्धारित समय से अधिक समय लग गया। यूपी बोर्ड ने बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इसके बाद कोई भी नया केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जनपदीय समिति से केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद जारी केंद्रों की सूची में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में बनाए गए हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत शामिल जिलों में कुल 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां दशवीं और बारहवीं के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत मेरठ में 1528, बरेली 893, वाराणसी 2084 और गोरखपुर क्षेत्रीय क

राम मंदिर सहित सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले हुए गिरफ्तार,जुबेर नाम से बनाए थे फर्जी ई-मेल

Image
अयोध्या में भगवान राम मंदिर,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  आरोपियों के नाम ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र बताए गए हैं। आरोप है कि इन्होंने जुबैर नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भेजी थी।27 दिसंबर 23 को डीजीपी मुख्यालय से जानकारी दी गई थी कि एक X आईडी से ट्वीट किया गया है। ट्वीट लिखा था कि आईएसआई से जुड़े जुबैर खान नाम के युवक ने एक मेल किया है। जिसमें सीएम योगी,एसटीएफ चीफ अमिताभ यश, भारतीय किसान मंच के देवेंद्र नाथ तिवारी के साथ ही अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। थ्रेट मैसेज का जरिया बनी ईमेल आईडी को फॉलो करते हुए एसटीएफ की टीम ने जांच शुरू की. इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम ने गोंडा के धानेपुरु निवासी ताहर सिंह और कटरा बमडेरा के ओम प्रकाश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को लखनऊ के विभूतिखंड इलाके से पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि बंथरा निवासी भारतीय किसान नेता देवेंद्र तिवारी एक एनजीओ चलाता है। उसके

शीतलहर में बादलो की बूंदा बादी ने बढ़ाई कंपकंपी,तापमान में आयी गिरावट छाई कोहरे की चादर

Image
जौनपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिस ने कंपकंपी बढ़ा दी है। गुरुवार की सुबह पूर्वांचल में वाराणसी सहित जौनपुर भदोही, मिर्जापुर, आजमगढ़ में एक बार फिर बारिस हुई। एक घंटे तक हुई बारिस के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वहीं कई ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।  जिले में दो दिनों से बारिस का क्रम बना हुआ है। ब़ुधवार के बाद गुरुवार की सुबह भी अचानक शुरू हुई बारिस एक घंटे तक रही। घने बादलों के बीच 10 बजे तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरा छंटते ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बारिश के बीच ठंड का असर भी बढ़ गया। सर्द हवाओं के बीच लोगों की कंपकंपी बढ़ गई। इससे न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार भी 12 किमी प्रतिघंटा रही। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एक दो दिन बारिस का क्रम बना रह सकता है। बारिश के कारण लोग अलाव से चिपके रहे।  भदोही के सुरियावां, दुर्गांंज, अभोली, चौरी, ऊंज सहित अन्य इल

चाचा चौधरी की कॉमिक्स,मतदाताओं को करेगी जागरूक जिलाधिकारी ने जारी की चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कॉमिक्स

Image
 जौनपुर। चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स आपने खूब पढ़ी होंगी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में ये कॉमिक्स मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक, प्रेरित व रिझाने का काम करेगी।चुनाव आयोग से प्राप्त, "चाचा चौधरी और चुनावी दंगल" शीर्षक की कॉमिक्स को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुज कुमार झा द्वारा जारी किया गया।  इस कामिक्स के माध्यम से लोगों को विशेषकर युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शिक्षित, प्रेरित और प्रोत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने स्वीप योजना के तहत चाचा चौधरी और चुनावी दंगल नाम से एक कॉमिक्स जारी की है। 56 पेज की इस कॉमिक्स में छोटी-छोटी 10 कहानियां दी गई हैं। ये कहानियां हर मतदाता वर्ग को जागरुक करने के उद्देश्य से दी गई हैं, ताकि सभी लोग जागरुक हो और मतदान करें। इस कामिक्स में हर वर्ग के वोटरों को ध्यान में रखकर 10 अलग-अलग कहानियां चाचा चौधरी और न्यू वोटर, बनें स्मार्ट वोटर, महिला मतदाता की भागीदारी, चुनावी हेरा

जौनपुर में चली गोली और कुल्हाड़ी दो थाना क्षेत्र में चिकित्सक सहित दो की हत्या मचा कोहराम, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। नये वर्ष के प्रथम सप्ताह में ही जनपद के दो थाना क्षेत्रो में जिले की पुलिस को चुनौती देते हुए कानून के भय से बेख़ौफ हत्यारो ने बीती रात दो हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधियों पुलिसिया खोफ की पोल खोलकर रख दिया है। इस क्रम में जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जलालपुर बाजार स्थित चौराहा पर सांई क्लीनिक के नाम से बच्चो का अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक तिलकधारी सिंह पटेल उर्फ (टीडी सिंह पटेल) को अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या करने के बाद फरार हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर हत्यारो की खोज बीन शुरू कर दिया है। हत्या का कारण क्या है यह पुलिस अथवा परिवार के लोग अभी कुछ बताने की स्थित में थे। हलांकि छानबीन जारी है। इस घटना के चलते जहां इलाके में दहशत व्याप्त है वहीं पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली खबर के अनुसार डाक्टर टीडी सिंह पटेल थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम गोपीपुर का मूल निवासी है जलालपुर चौराहा के पास अपनी निजी क्लीनिक साई क्लीनिक के नाम से चलाता रहा वहीं पर रात विश्राम भी

जौनपुर मे जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या,हत्यारा गिरफ्तार

Image
जौनपुर।  जनपद के थाने महराजगंज क्षेत्र स्थित उमरी कला गांव में बीती रात साढ़े आठ बजे के बाद पूर्व प्रधान की जमीनी विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारकर कर हत्या कर दिया है। घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार जिले में महराजगंज थाना क्षेत्र में उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान जय प्रकाश शर्मा (65) का जमीनी विवाद काफी दिन से जमीदार शर्मा से चल रहा था, जमीदार शर्मा की मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र सुनील शर्मा से विवाद चलने लगा। सुनील शर्मा नसेड़ी है वह अपने पिता का अकेला पुत्र है। आज बुधवार को देर रात जब सुनील नशा करके घर आया और किसी बात को लेकर अपने चाचा जय प्रकाश शर्मा से तू तू मय मय करने लगा तो जय प्रकाश शर्मा उसको डांटने  लगे उसी डांट से क्षुब्ध होकर सुनील जो उस समय अलाव के लिए लकड़ी काटने जा रहा था उसी कुल्हाड़ी से जय प्रकाश पर वार कर दिया, चोट लगने पर जय प्रकाश वही गिर गए।आनन फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ब

जेपी होटल के अधिष्ठाता जय प्रकाश सिंह को मातृ शोक, लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन, मंच के सदस्यो ने दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। जेपी होटल एवं रोडवेज मंच के अधिष्ठाता समाज सेवी एवं भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह निवासी डिहजहानियां फतेहगंज को 88 वर्षिया माता समाज सेविका श्रीमती कमला देवी का लम्बी बीमारी के चलते शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान  03 जनवरी 24 को सायंकाल काल निधन हो गया। समाज सेविका के निधन की खबर वायरल होते ही जय प्रकाश सिंह के सभी शुभ चिन्तक शोकाकुल हो गये। देर रात आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित रामघाट पर स्व कमला देवी का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र जय प्रकाश सिंह ने दिया।  समाज साविका कमला देवी के निधन की खबर से शोकाकुल रोडवेज मंच के सदस्यों ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा करते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्व कमला देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके समाज सेवा का जिक्र करते हुए बताया कि स्व कमला देवी गरीब मजलूम की हर स्तर पर सहायता करती थी। वहीं संस्कार अपने पुत्र जय प्रकाश सिंह के अन्दर भी डाला जिसका परिणाम है कि

प्यार का खौफनाक अंत: प्रेमिका के घर में प्रेमी को जिंदा जलाया, दो दिन बाद अस्पताल में हार गया जिंदगी की जंग

Image
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव में नववर्ष के दिन प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पेड़ में रस्सी से बांधकर जिंदा जला दिया। घटना के दो दिन बाद बुधवार को प्रेमी ने शिवपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जीवन की जंग हार गया और दम तोड़ दिया। प्रेमिका समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। शिवपुर पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। उधर, मां की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने प्रेमिका समेत सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने 72 घंटे का समय ले लिया। जौनपुर स्थित चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही कोपा निवासी शुभम सेठ (26) गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा में आभूषण की दुकान चलाता था। सारनाथ के आशापुर स्थित अकथा में भी आभूषण की दुकान का संचालन करता था। इस दौरान चोलापुर के टिसौरा निवासी युवती रितिका से प्रेम हो गया। पिछले पांच-छह वर्ष से दोनों एक दूसरे को जानते थे। इसकी भनक प्रेमिका के पर

चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटना के छानबीन में जुटी,परिवार मे कोहराम एफआईआर दर्ज

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जलालपुर चौराहा के पास क्लीनिक चला रहे बच्चो के डाक्टर टीडी सिंह पटेल 35 वर्ष की 3/4 की रात अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की खबर पुलिस को सुबह होते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल छा गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली खबर के अनुसार डाक्टर टीडी सिंह पटेल जलालपुर चौराहा के पास बच्चो के लिए सांई चिकित्सालय के नाम से अपनी क्लीनिक चलाते रहे वहीं पर रहते भी थे। रात में बदमाश उनके क्लीनिक पर पहुंच कर गोली मारकर हत्या कर फरार होने पर सफल रहे। हत्या क्यों की गई इसका खुलासा तो नहीं हो सका लेकिन पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की खबर पर जलालपुर की पुलिस के साथ सीओ आदि अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किए और हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है।