Posts

Showing posts from 2019

चाइनीज मंझा एवं दोहरा की बिक्री रोकने का दायित्व सीआरओ को मिला

   जौनपुर । जिलाधिकारी जौनपुर ने अपर जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी को जौनपुर शहर के लिए विभिन्न अभियानों के लिए नोडल अधिकारी बनाया है ।नंबर 1- बिना लाइसेंस के  दोहरे का निर्माण व बिक्री यदि कोई कर रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान ।नंबर २- दोहरा खाने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई इसमें ₹300 तक जुर्माना हो सकता है। नंबर 3 -पॉलिथीन थरमोकोल का प्रयोग और बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद जो लोग प्रयोग और बिक्री करें उनके खिलाफ कार्रवाई। नंबर 4- चाइनीस मांझा प्लास्टिक का माझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई । नंबर 5-खाद्य पदार्थों को सुरक्षित ढंग से दुकानों में रखकर बेचने  के संबंध में जन जागरण अभियान और कानूनों की जानकारी देने का कार्य । नंबर 6-सभी वर्गों ,व्यापारियों से वार्ता कर अतिक्रमण हटाने का कार्य। नंबर 7-फेरी नीति लागू करने के संबंध में कार्रवाई। मांझा प्लास्टिक पॉलिथीन थर्माकोल के संबंध में आज से अभियान शुरू कर दिया गया है दोहरे के खिलाफ कल से अभियान शुरू होगा। 8 खाद्य अधिकारी एक साथ पूरे शहर में अभियान चलाएंगे।मेरी सभी से अपील है कि यदि कोई चाइनीज मांझा या प्लास

सत्तर आशाओं की सेवा समाप्त करने का प्रशासन ने लिया निर्णय

  जौनपुर । जिलाधिकारी जौनपुर ने गांवो में तैनात आशा कार्य कर्तियो को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ा निर्णय लिया है  सरकार विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया 90 आशा ऐसी है जो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होने के बाद शासन द्वारा निर्धारित 6 विजिट उनके घरों की करनी थी और उन्होंने नहीं की। उनके द्वारा घोर लापरवाही की गई शासन के आदेशों की उपेक्षा की गई साथ ही साथ  गर्भवती महिलाओं जिनकी डिलीवरी हो गई उनके घर जाकर के उनको स्वास्थ संबंधी जानकारी जो देनी थी वह भी नहीं दी। इसलिए इनको आज सुनवाई हेतु बुलाया गया था। इनमें से 70 ने आकर अपना जवाब भी नहीं दिया और ना ही उपस्थित आई।स्पष्ट है उन्हें कोई कार्य में रुचि नहीं है। इस कारण उनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ  20 आशा उपस्थित हुई उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया है उसको दृष्टिगत रखते हुए उन्हें सचेत करते हुए एक अवसर प्रदान किया गया है ।और अपेक्षा की गई है भविष्य में वह अपने क्षेत्र में गर्भवती माताओं की देखभाल में कोई कमी नहीं रखेंगी, शासन के सभी योजनाओं को उनको जानकारी देगी और उनको लाभ दिलाने मे

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर आई जी से मिला जौनपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल

       जौनपुर । जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर आज 11 दिसम्बर 19 को जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में प्रेस क्लब के  पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल  विजय सिंह मीणा आई जी  परिक्षेत्र वाराणसी एवं नोडल अधिकारी पुलिस विभाग  जौनपुर से जनपद आगमन पर मुलाकात करके पत्रकारों की समस्या को लेकर वार्ता किया । प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित पत्रकार संजय गुप्ता  के मसले पर गंभीरता से चर्चा किया जिसको  आई जी जोन श्री मीणा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया  और पूरे मामले को गंभीरता से गहन जांच करते हुए  पत्रकार के साथ न्याय करने को कहा है । आई जी ने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि जिले में पत्रकारों का उत्पीड़न न होने पाये । इस प्रतिनिधि मंडल मे प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ,महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट, मंत्री आशीष पाण्डेय,  कार्य समिति के सदस्य संजय गुप्ता, शशाकं दूबे  आदि तमाम पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

मन की शक्ति हमें मानसिक रोगों से बचाती है - डॉ अशोक कुमार सिंह

तनाव से बचने के लिए हमें व्यायाम करना आवश्यक- डॉ शशि प्रताप सिंह  स्वस्थ रहने से हम हर बीमारी से बच सकते हैं-प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में एक दिवसीय सेमिनार  (विषय- शारीरिक एवं मानसिक आघात) एवं प्रदर्शनी का आयोजन मनोविज्ञान विभाग की तरफ से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारी पीजी कॉलेज में मेहरावा के पूर्व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह रहे  सेमिनार के मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि न्यूरो  रोग विशेषज्ञ डॉ शशि प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शिवाय हास्पिटल डायरेक्टर डॉ प्रियंका सिंह चौहान अतिथि डॉ पल्लवी श्रीवास्तव डॉ शशांक श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाँ कमर अब्बास ने की सबसे पहले स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सभी आए हुए अतिथियों का बुके एवम अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मानित किया सेमिनार आयोजन प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा इस शारीरिक और मानसिक आघात से बचने के लिए हमें सबसे पहले अपने शरीर को स्वस्थ एवं निडरता से कार्य करने

अब प्राथमिक विद्यालयों का काया कल्प कराने पर डीएम का जोर

जौनपुर । कलेक्टोरेट स्थित सभागार में  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कायाकल्प के सम्बन्ध में बैठक  हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक प्रत्येक ब्लाक के 10-10 स्कूलों का कायाकल्प के माध्यम से कार्य करायें।     इसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई-पुताई, कमरों में टायल, शौंचालय, हैण्डवास बेसिन, बाउण्ड्रीवाल, ग्रीनबोर्ड का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस स्कूल का कार्य पूर्ण हो जाये उसका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से करायें, जिसमें गांव के लोगों को भी शामिल करें।  30 नवम्बर के बाद गांव के लोगों की कमेटी बनाकर रैंकिंग कराई जायेगी, प्रथम रैंक प्राप्त स्कूल को रू0 दस हजार, द्वितीय को पांच हजार तथा तृतीय को तीन हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।  सात स्कूलों को रूपये एक हजार का सान्त्वना पुरस्कार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने  कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों में कराये जा रहे कार्यों की मानीटरिंग करेगे तथा प्रतिदिन रिपोर्ट देगे। जनपद में कुल कितने विद्यालय है, कितने विद्यालय

तीन माह में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जायेगी - प्रमुख सचिव लोक निर्माण

जौनपुर । जिले की खराब एवं  गड्ढा युक्त सड़कों के संदर्भ में  मीडिया एवं  राजनैतिक दल के लोगों द्वारा  प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग  नितिन रमेश गोकर्ण  से  वार्ता करने पर  उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तीन माह के अन्दर  सभी  सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का वादा किया है । बतादे  आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण को जौनपुर आने की  सूचना पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य  ने  लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जनपद की सीमा में तहसील मड़ियाहू से लगायत जनपद भदोही तक  लगभग 25 किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है पर  चर्चा किया गया ।प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । साथ ही शहर की सड़कें  जैसे  शाही किला से सिपाह तक आदि तमाम सड़कों की तरफ ध्यानाकर्षण किया गया । इसके अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में  कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधि मंडल  प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री गोकर्ण जी से मिला और  10 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जलालपुर से भदोही  तक गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क की 

रामायण एक्सप्रेस भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थलों का दर्शन करायेगी

नई दिल्ली:  रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, खबर है कि भारतीय रेलवे एक बार फिर से रामायण एक्सप्रेस को शुरू करने जा रही है, खास बात यह है कि रामायण एक्सप्रेस के तहत यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। रेलवे की तरफ से इस ट्रेन का सफर 18 नवंबर से शुरू होगा, पहले की ही तरह इस पूरे टूर को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से मैनेज किया जा रहा है। यह आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज का हिस्सा होगी। ऐसा है रामायण का रूट… रामायण एक्सप्रेस का रूट- रामायण एक्सप्रेस, 18 नवंबर 2019 को इंदौर से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर, मदुरई से होते हुए वापसी करेगी और इस सफर में 14 रात और 15 दिन का समय लगेगा। इसके साथ ही बता दें कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल का दर्शन करेंगे। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, भारत मंदिर, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृ

पुलिस ने लक्ष्मी ज्वेलर्स लूट कांड किया अनावरण

लूट के माल सहित दो बदमाशो को भेजा गया जेल        जौनपुर । थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिविल लाईन रोड पर विगत 31अक्तूबर को  लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में  हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने  दो अभियुक्तों  क्रमशः अम्बरीष सिंह जनपद  प्रतापगढ़   एवं अभिषेक सिंह जनपद आजमगढ़ को  गिरफ्तार कर उनके पास से  लूट का माल नकदी  3,82,350 रूपया  एवं  एक सोने की चैन,  दो अंगूठी , कान का टप्स,  असलहा  ,लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल  बरामद करा पंजीकृत अपराध के तहत दोनों को  जेल रवाना कर दिया है । घटना के अनावरण के बाबत पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि  ने  मीडिया से रूबरू हो कर  बताया कि  अपर पुलिस अधीक्षक नगर  एवं  ग्रामीण के  नेतृत्व में  जिले के आधा दर्जन टीमे लगी हुई थी । पकड़े गये बदमाशो ने  इस लूट कांड में  अन्य बदमाशो के बिषय में जानकारी दी है  उसके अनुसार  सतीश सिंह  मड़ियाहू  जौनपुर,  तपन मिश्रा कोतवाली प्रतापगढ़,  रिषभ सिंह  खानपुर गाजीपुर ,हरिओम सिंह बलुआ  चन्दौली,  विनय सिंह मुफ्तीगंज जौनपुर,  अजय सिंह केराकत जौनपुर,  शिवम सिंह  मड़ियाहू जौनपुर,  बृजेन्द्र सिंह प्रिन्स केराकत जौनपुर इस ल

महाराष्ट्र में बनी बात! शिवसेना का ही होगा CM, 14-14-12 के फॉर्मूले पर होंगे मंत्री

●शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा ●कांग्रेस-एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद भी आएंगे ●एनसीपी को 14 तो कांग्रेस 12 मंत्री पद दिए जाएंगे-सूत्र महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के अनुसार, लंबी कवायद के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है. समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा. कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री पद आएगा. सूत्रों के अनुसार, सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच लगातार बातचीत चल रही है. तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमति बन गई है. इस समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा. खुद शिवसेना के खाते में भी मुख्यमंत्री पद के अलावा 14 मंत्री पद भी आएंगे. सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाकात हो सकती है. हा

287 जोडों का विवाह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

 मा0 मंत्री ने दिया नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद   जौनपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद की तहसील मुख्यालयों में 08 मुस्लिम सहित कुल 287 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। जनपद में कुल 315 जोड़ों ने सामूहिक विवाह हेतु आवेदन किया था जिसमें से 287 जोड़े विवाह समारोह मंे सम्मिलित हुए जिनका विवाह/निकाह रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया। तहसील सदर तथा शाहगंज में माननीय मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों एवं असहाय जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आज इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के बेटे-बेटियों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे परिवार है जो अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ऐसे परिवारों को चिन्हित कर इच्छुक पात्र परिवारों के बेटे-बेटियों की शादी क