Posts

Showing posts from June 2, 2020

लॉक डाउन : शिक्षा का माध्यम बनाऑनलाइन शिक्षा, इसके बड़े दुष्प्रभाव की संभावना भी है

Image
                                  कोरोना वायरस(कोविड-19) के ख़ोफ़नाक दौर में जो, ऑनलाइन शिक्षा देने पर सरकार एवं विभाग के द्वारा बल दिया गया और उसे इस महामारी के काले दौर से धीरे धीरे गुजरने के बाद भी जारी रखने की संभवतया जो मंशा दिख रही है, इस पर समग्रता से विचार की दरकार है.... सरकार एवं विभाग से मेरा प्रश्न यह है कि ग्रीष्मावकाश में भी ऑनलाइन शिक्षा से ,क्या बच्चे खेलों एवं अन्य विविध प्रकार के अपने ब्यक्तित्व निर्माण, विकास के सहगामी कार्य कलापों से दूर नही हो जाएंगे,जिसके लिए वे इस अवकाश पर अपनी टकटकी लगाए रहते हैं? मेरा मानना है कि 'कोरोना वायरस, के कारण हुए लॉक डाउन से, शिक्षा प्रभावित न हो, उसके लिए ऑनलाइन शिक्षा का 'वैकल्पिक सहारा, तो बेहद उचित था लेकिन इसे ग्रीष्मावकाश एवं आगे भी जारी रखना कहीं से भी उचित नही है क्योंकि इससे, छात्र छात्राएं खेलों एवं उन बिभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं से दूर हो जाएंगे जो शिक्षा संस्थानों के जरिये ही प्राप्त होता रहा है। दुःख तब बहुत होता है ,जब ऑनलाइ...

जनपद में दुकानों को खोलने की नयी समय सारणी घोषित -डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जनपद में दुकानों को खोलने की समय  सारणी जिला प्रशासन ने जारी किया है इस क्रम में अब सुबह म 9ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमें  नगरीय क्षेत्र में खाद्यान्न, किराना, बेकरी, मिठाई की दुकान, सब्जी, फल, अंडा, ऑटोमोबाइल सेल्स, (कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल) रिपेयरिंग वर्क्स, गाड़ियों की सर्विसिंग स्टेशन, ड्राई क्लीनर्स, धोबी , बिल्डिंग मटेरियल , प्रिंटिंग प्रेस, फोटोस्टेट , साइबर कैफे, स्टूडियो, प्लाईवुड, फर्नीचर क, खाद बीज, पशु चारे की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र में बालू, गिट्टी और मौरंग, ट्रैक्टर मरम्मत, थ्रेशर मरम्मत, बकरी की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र के सहज जन सेवा केंद्र, ट्यूबवेल मरम्मत की समान, हैंडपंप मरम्मत की सामान बेचने वाली ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, सैलून, ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें, पेट्रोल पंप साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रतिदिन खुलेंगे।  इसी प्रकार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, (टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, मोबाइल) इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग वर्क्स, घड़ी, चश्मा, गिफ्ट की दु...

कर्मचारियों की है मांग प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में समान रूप से हो परिसीमन तथा वित्तपोषण

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में आज मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सभी घटकों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों  की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।  बैठक में एक स्वर से सरकार से मांग की गयी कि प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों का समान रूप से परिसीमन तथा वित्तपोषण किया जाय।  बैठक में उपस्थित शिक्षक  संघ एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि  प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के परिसीमन एवं वित्तपोषण समान रूप से न होने के कारण  भविष्य में गंभीर स्थिति का सामना  विश्वविद्यालयों को करना पड़ेगा।  वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सम्बद्ध कालेजों को लेकर बहुत असमानता  है।  उन्होंने कहा कि इस असमानता के चलते    विश्वविद्यालयों में   सैलरी और विकास आदि  को लेकर  गंभीर संकट हो जायेगा।  ऐसे सभी विश्वविद्यालयों को सरकार द्वारा चिन्हित करके उन्हें  वित्त पोषित किया जाय।  एक स्वर में सभी ने निर्णय लिया कि  शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की इस  ...

यूपी की सरकार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को फर्जी मुकदमे में फंसाया अब जमानत रोड़ा अटका रही - फैसल हसन तबरेज

Image
सरकार ने का यही रवैया रहा तो कांग्रेस के लोग प्रदेश में आन्दोलन के लिए मजबूर हो जायेगे। जौनपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि यूपी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमे में फंसाया है और अब जमानत में व्यवधान उत्पन्न कर रही है। लेकिन हम कांग्रेसियो को न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कि हमे न्याय जरूर मिलेगा। श्री तबरेज आज यहाँ अपने कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए ये बातें कहा है। बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सड़कों पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ने के कारण प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के उपर सरकार ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।  लेकिन हम कांग्रेस जन सरकार को बता देना चाहते है कि यदि गरीबों मजदूरों की मदत करना  सरकार की नजर में अपराध है तो ऐसे अपराध हम लोग जरूर करेंगे। इसी क्रम में बताया कि महामारी के इस संकट काल में केन्द्र की सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार की गारंटी न दिये जाने पर जब पूरे देश में गरीब मजदूर महानगरों से पैदल और भूखे प्यासे अपने घरों को पल...

जमीनी विवाद में चली गोली एक की मौत, क्षेत्र में दहशत

Image
जौनपुर।  खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम  बड़सरा  में आज  सुबह भूमि विवाद में गोली चलने से एक 55 वर्षीय  अधेड़ की मौत हो गयी घटना  से पूरे  क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गोलीबारी में घायल एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया था । जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गॉव निवासी श्याम नारायण तिवारी का पड़ोसी से काफी लम्बे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनके पुत्र राजेश तिवारी व पड़ोसी के बीच उसी भूमि के लिए विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ा तो पड़ोसी की तरफ से चली गोली सीधे राजेश तिवारी (55 वर्ष) के सीने में जा लगी । जिससे वहां भगदड़ मच गयी। आनन फानन में परिजन घायल  राजेश तिवारी को  लेकर बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उपचार के दौरान  उसकी  मौत हो गई।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।

लापरवाही के चलते एक सप्ताह में चली गयी थानेदारी, एसपी के इस एक्शन से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। थानेदार साहब थानाध्यक्ष बनने के बाद थाने पर पहुंच कर कमर भी सीधी नहीं कर पाये थे कि हाई कमान ने उनके वापसी का फरमान जारी कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं थानाध्यक्ष जलालपुर की अभी जुमा जुमा एक सप्ताह पहले विनोद सिंह को जलालपुर थाने का चार्ज दिया गया और एक सप्ताह बाद ही   एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विनोद सिंह को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाईन में भेज दिया । अब इस थाने के प्दरबारी ओम नरायन सिंह को बनाया गया है।        पुलिस विभाग से खबर मिली है कि  विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड करने के पीछे एक लूट का मामला है 1जून सुबह 8 बजे की घटना है जबकि पीड़ित द्वारा करीब 2-3 बजे के बीच थाने पर तहरीर दी गयी  उसके बाद थानाध्यक्ष ने आगे की कार्यवाही शुरू की  , सूत्र की माने तो आलाधिकारियों को मामले की जानकारी देने में देरी किया जिसे पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया और  थानाध्यक्ष को यह खामियाजा भुगतना पड़ा है ।