Posts

Showing posts from June 12, 2022

बेटियों की आबरू लूटने वाला बाप आज पहुंच गया जेल,घटना का मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस पर भी उठा सवाल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित ग्राम पृथवीपुर निवासी अपनी सगी जन्मना पुत्री की आबरू लूटने वाला बहसी दरिन्दा पिता धीरज पाण्डेय पुत्र स्व मोहनलाल पाण्डेय को पुलिस ने मीडिया पर वायरल खबर के बाद दरिन्दा पिता के खिलाफ अपराध के तहत मुकदमा दर्ज करने के पश्चात गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  यहां बता दे कि दरिन्दा अपने जन्मना दो नाबालिग पुत्रियों के साथ खुद कई माह तक दुष्कर्म करता रहा साथ ही अपने साथियों द्वारा जबरिया शारीरिक शोषण करवाता रहा और मुंह खोलने पर हत्या की धमकी देता था।दुष्कर्म की बारदात अपने घर से शुरू कर मुम्बई लेजाकर अपनी बेटियों के शोषण में लिप्त रहा। जौनपुर घर आने के बाद जब असह्य पीड़ा सह चुकी बेटी ने हिम्मत जुटा कर पूरी दास्तान अपनी मां को बतायी तो मां के पैर के नीचे से जमीन ही मानो खिसक गयी।  दोनो पीड़ित बेटियों को लेकर मां पति के खिलाफ हिम्मत जुटाया और थाने पर पहुंच गयी वहां पर थानेदार को घटना से अवगत कराते हुए पति के खिलाफ बेटियो के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए तहरीर दिया तो थानेदार और सीओ मड़ियाहूँ ने मुकदमा लिखने

बाल श्रम कानूनी और समाजिक तौर पर स्वीकार नहीं है पकड़े जाने पर होगी कारावास - श्रम परिवर्तन अधिकारी

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बाल कल्याण समिति कार्यालय पर आज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह ने कहा कि विकसित देशों में बाल श्रम पूरी तरह समाप्त है । अच्छा होता कि लोग बाल श्रमिक के बजाय बाल कलाकार होते। लेकिन बच्चों को कठिन परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है जिससे उनका शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण होता है जो कानूनी और सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं है।  2016 में एक ऐसा कानून में  सरकार ने संशोधन  कर दिया कि बाल श्रम प्रथा पर बड़ी चोट हुई। 2016 में सरकार ने निर्णय लिया कि 14 साल के नीचे का कोई बच्चा किसी भी कार्य में नियोजित नहीं होगा । पारिवारिक व्यवसाय में भी बच्चे को नहीं लगाया जा सकता है । किसी कारखाने में 14 साल से नीचे का बच्चा कार्य पर नहीं लगाया जा सकता है। दंड प्रक्रिया संहिता के तहत 20,000 रूपए की पेनाल्टी और जेल की सजा का प्रावधान किया गया है । सरकार ने किशोर से कार्य करने के लिए 18 साल के नीचे के बच्चों को भी नियोजित नहीं किया जा

ध्यान के साथ नियमित योग प्राणायाम है जरूरी - सांसद श्याम सिंह यादव

Image
योग के बगैर सम्पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नहीं की जा सकती है- डाॅ के पी यादव जौनपुर। अमृत महोत्सव के तहत आगामी 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ आज रविवार को होटल रिवर व्यू में चिकित्सकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सांसद श्याम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके योग शिविर का शुभारंभ किया। सांसद श्री यादव ने बताया कि आज के इस दौर में ध्यान के साथ नियमित रूप से प्राणायामों का अभ्यास हर व्यक्ति के लिए अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने नारा दिया योग करके काया को निरोग बनाया जा सकता है।वरिष्ठ सर्जन डा के.पी यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों के लिए आयोजित इस शिविर में बताया गया की आज योगाभ्यास के बिना सम्पूर्ण स्वास्थ्य की संकल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसलिए हर व्यक्ति के लिए नियमित योगाभ्यास अति आवश्यक है। डाॅ ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए बताया कि प्रोटोकॉल में निर्धारित योगाभ्यास को वैश्विक स्तर पर तैयार क

पिता ने अपने बेटे की गर्दन कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट,खुद पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम उत्तरगांवा की दलित बस्ती में एक शराबी पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पैसे के लिए अपने ही 30 वर्षीय पुत्र की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए विधिक कार्यवाई कर दी। इस हत्याकांड से परिवार में कोहराम मच गया है। खबर है कि उत्तरगांवा दलित बस्ती का निवासी इन्द्रजीत शराबी व्यक्ति है शराब पीने के लिए अक्सर अपने पुत्रो से विवाद करता रहता था। शनिवार की देर रात फिर शराब के नशे में धुत होकर घर जानें के पश्चात अपने 32 वर्षीय पुत्र राजमन से शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। राजमन ने पैसा देने से मना करते हुए कहा कि अभी एक सप्ताह पहले बहन की शादी किया पैसा अभी नहीं है। इसी बात को लेकर दोंनो के बीच खासी तकरार हुई।  इसके बाद राजमन खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गया अर्ध रात्रि के आसपास इन्द्रजीत ने पुत्र के हत्या की नीयत से कुल्हाड़ी लेकर हमला किया और अपने पुत्र के गर्दन पर सीधे वार किया जिसके परिणाम स

आइए जानते है अभी गर्मी और उमस कब तक सतायेगी, मानसून की फुहारे कब से होगी शुरू

Image
भीषण गर्मी और उमस बस चंद दिनों की मेहमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर कुछ ऐसे कारक तैयार हो रहे हैं, जो पूरे प्रदेश का मौसम बदल देंगे। मानसून की फुहारें 17 जून से भिगाना शुरू कर देंगी। गर्मी से राहत मिलेगी। पर अभी दो-तीन दिन भीषण गर्मी बर्दाश्त करनी होगी। शनिवार को भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। सुबह से सात बजे ही पारा 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। उमस पसीने से तरबतर किए थी। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, तापमान में भी बढ़ोतरी होती गयी। दोपहर तीन बजे के करीब पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। उधर, बीती रात इस गर्मी की सबसे गर्म रात रही। रात का तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर 15 जून से ही दिखेगा। बीच-बीच में बदली होगी। तापमान में भी मामूली गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह का जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके मुताबिक आज रविवार से 14-15 जून तक गर्मी का प्रकोप ऐसे ही रहेगा। दिन का तापमान 43, न्य