Posts

Showing posts from October 23, 2025

करंट से झुलसे बालक की उपचार के दौरान हुई मौत

Image
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव में 32 हजार केवीए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसकी बीती रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। उक्त गांव स्थित कांशीराम आवास के बगल सुशील कुमार दो मंजिला मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। मकान के ठीक बगल से 32 हजार केवीए का विद्युत तार गुजरा है। बताते हैं कि मंगलवार को परिवार के लोग कपड़े धुलकर सुखाने के लिए छत पर फैलाए हुए थे। जिसमें कोई कपड़ा गिरकर खिड़की के ऊपर बने छज्जे में फंस गया। सुशील कुमार का सात वर्षीय पुत्र आद्विक कपड़े को लोहे की पाइप से उठाने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान पाइप विद्युत तार से छू गई।हादसे में बालक गम्भीर रुप से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए वाराणसी ले गए, जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व बेटियों को किया जागरूक

Image
थरवई / गुरुवार को महिलाओं एवं बेटियों को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना क्षेत्र थरवई के कोड़सर गांव में थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल व एंटी रोमियों स्क्वाड टीम द्वारा गांव में जाकर उन्हें मिशन शक्ति द्वारा उनके सम्मान व अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। एवं उनकी सुरक्षा को लेकर वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 व पुलिस आपात कालीन डायल डायल 112 के बारे में बड़े ही विस्तार से जानकरी दी गई। वहीं मिशन शक्ति टीम से रिचा वर्मा ने साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि कई योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दिया। इस मिशन शक्ति जागरूकता टीम में मौजूद रहे उपनिरीक्षक जितेंद्रनाथ सिंह, रिचा वर्मा, दिव्या यादव व कांस्टेबल सुमित्रा यादव आदि सभी द्वारा जागरूक किया गया।  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम, बालक वर्ग में टीडी कालेज चैंपियन

Image
पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन -सीनियर व सुपर सीनियर का सेमीफाइनल व फाइनल मैच आज जौनपुर: जौनपुर बास्केटबाल लीग में जीत के साथ बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम और जूनियर बालक वर्ग में टीडी कालेज ने चैंपियन के खिताब पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को सीनियर व सुपर सीनियर का फाइनल मैच खेला जाएगा।बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखार आता है। टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में पूर्व खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के जूनियर  बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ।बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम ने टीडी इंटर कालेज को 30-20 अंक से व बालक वर्ग में टीडी कालेज ने जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल टीम को 48-30 अंक से पराजित कर विजेता ट्राफी अपने नाम किया।इससे पूर्व तीसरे दिन पांच मैच मोहम्मद हसन  इंटर कालेज के मैदान पर खेले गए।रेफरी की जिम्मेदारी राकेश सिंह, रहमतुल्ला, अभिनव सिंह, ...

जौनपुर के लाल ने श्रीनगर में लहराया झण्डा

Image
अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर में जीता कांस्य पदक जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित 10वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी बिनीत यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये कांस्य पदक अर्जित किया। बता दें कि वर्तमान में श्री यादव की पोस्टिंग रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में चल रही है। इस आशय की जानकारी देते हुये राष्ट्रीय कोच शकील गूजरवाल ने बताया कि मुख्य आरक्षी बिनीत यादव जनपद जौनपुर के लाइन बाजार क्षेत्र के ग्राम परियावां (सहिजाद नगर) के मूल निवासी हैं। उन्होंने श्री यादव को बधाई देते हुये कहा कि आगे भी ऐसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते रहे। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये प्रशिक्षक श्री गूजरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में तमाम जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये दिनेश फौजी

Image
जौनपुर आगमन पर साथियों ने किया जोरदार स्वागत जौनपुर। देश की सेवा से अवकाशप्राप्त फौजियों एवं शाहिद हुये सैनिकों के परिवार के सहायतार्थ बने भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को लखनऊ के मोटल में हुई। पूर्व सैनिक प्रमोद श्रीवास्तव एवं पूर्व सैनिक रमाकांत मिश्र के संयुक्त अगुवाई में हुई बैठक में पूरे प्रदेश के सभी जनपदों से आये पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक में सैनिक कल्याण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। साथ ही शहीद सैनिक के परिवार वालों को मिलने वाली सुविधाओं में आने वाली समस्याओं के मिलकर समाधान किये जाने पर चर्चा की गयी। साथ ही भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिनेश यादव फौजी जौनपुर को चुना गया जिसके बाद सभी सदस्यों ने स्वागत किया। अपने उद्बोधन में नवचयनित प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी ने कहा कि आप लोगों के विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पूर्व सैनिकों को आने वाली समस्याओं का तुरंत तत्काल समाधान करवाया जायेगा। उक्त अवसर पर कलेश यादव जौनपुर, सुभाष चंद्र महराजगंज, महेंद्र यादव चंदौली, रामलाल यादव वाराणसी, रविन्द्र कुमार प्रयागराज, रो...

छिनैती की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण तीन गिरफ्तार |

Image
थाना खेतासराय अन्तर्गत ग्राम मानीकला में एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मोबाइल छीनने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-223/2025 धारा-304(2) बीएनएस का 24 घण्टे के अन्दर  सफल अनावरण करते हुये मुखबीर खास की सूचना पर घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्त 1.राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जौनपुर 2.विकाश पुत्र रामजियावन निवासी मवई थाना खेतासराय जौनपुर 3.साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई थाना खेतासराय जौनपुर को छिनी गयी मोबाइल व वादिनी मुकदमा के आधार कार्ड के साथ मानीकला हाल्ट से करीब 150 मीटर पहले गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

भरत का भातृत्व प्रेम देख छलक पड़ी दर्शकों की आंखें |

Image
खुटहन, जौनपुर। श्री नारायण रामलीला समिति डिहिया के अभिनेताओं के द्वारा बुधवार को मंचन किए गए भरत के द्वारा श्रीराम के मनावन में भरत का त्याग और निश्छल प्रेम देख दर्शको की आंखें छलक पड़ी। जब वे गुरु और  माताओं के साथ सिर पर राम के द्वारा दी गई खड़ाऊ को सिर माथे पर रख अश्रुपूरित नेत्रों से वापस अयोध्या लौटने लगे,इस दृश्य को देख दर्शक अपने आशुओं को नहीं रोक सके। वन से श्रीराम को वापस अयोध्या लाने के लिए भरत हर संभव तरीके से भगवान को मनाते हैं। लेकिन भगवान पिता के बचनो के आगे खुद को असमर्थ बताते हैं। इसका निर्णय महाराज जनक से करने का दोनों भाई आग्रह करते हैं। असमंजस में पड़े जनक ने कहा कि आप दोनों में महान कौन है यह ब्रह्मा भी तय नहीं कर सकते। राम कर्तव्य और मर्यादा की सीमा हैं तो भरत त्याग और निश्छल प्रेम की परिसीमा। जब प्रेम पराकाष्ठा में अनन्य भक्ति का रूप धर लेता है तो सारे बंधन तोड़ स्वयं ईश्वर को भक्त के पास भागकर आना पड़ता है। वहीं राम मर्यादा और धर्म के शिखर हैं। तीनों लोकों में धर्म से बड़ा कुछ नहीं होता। इस प्रेम, त्याग, मर्यादा और धर्म के द्वंद में देखें तो भक्त ...

शार्ट सर्किट से लगी आग में गृहस्थी खाक लाखों का हुआ नुकसान|

Image
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में दीपावाली की रात स्थानीय निवासी वीरेन्द्र पाण्डेय के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग ने नकदी, जेवरात और गृहस्थी के अन्य सामान को राख कर दिया। घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घर के ऊपरी हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करके आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद 6 हजार रुपये नकदी, सोने का मंगलसूत्र, कर्णफूल, लगभग चार थान चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े, भूसा-आद अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद परिवार असहाय हो गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी है।

भूमि विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, पांच महिलाओं सहित 12 घायल

Image
 दोनों पक्षों से कुल 23 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज  जौनपुर, खुटहन। मंगलवार को रसूलपुर गांव में गत भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से किए गए प्रहार में पांच महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों का उपचार सीएससी पर किया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष से विजय बहादुर यादव का आरोप है कि विपक्षी उमेश यादव, हरीनाथ, विवेक यादव, राकेश, बाबूराम, प्रेम चंद, आदर्श, आशीष, रिषभ, रितिक, इंद्रकला देवी, अंतिमा, शीला, प्रीति और बीना देवी पैमाईश के बाद भी चकमार्ग फावड़े से खोदकर चक में मिला रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिसमें विजय यादव, फूलचंद, साहेबलाल, शेर बहादुर और दिव्यांश घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के उमेश यादव का आरोप था कि पड़ोसी विजय बहादुर, फूलचंद, साहबलाल, शेर बहादुर, तेज बहादुर, सचिन और चंदन यादव उसक...