छिनैती की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण तीन गिरफ्तार |
थाना खेतासराय अन्तर्गत ग्राम मानीकला में एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मोबाइल छीनने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-223/2025 धारा-304(2) बीएनएस का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये मुखबीर खास की सूचना पर घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्त 1.राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जौनपुर 2.विकाश पुत्र रामजियावन निवासी मवई थाना खेतासराय जौनपुर 3.साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई थाना खेतासराय जौनपुर को छिनी गयी मोबाइल व वादिनी मुकदमा के आधार कार्ड के साथ मानीकला हाल्ट से करीब 150 मीटर पहले गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment