Posts

Showing posts from February 16, 2022

संत रविदास के जीवन से मानव को जीवन जीने की सीख मिलती है - डाॅ हरिओम त्रिपाठी

Image
जौनपुर। टीडी पीजी कॉलेज के बलरामपुर सभागार में संत रविदास जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि संत रविदास का जीवन सभी जनमानस के लिए सरलता, सहजता, का प्रेरणा स्रोत है। संत रविदास कहा करते थे कोई व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता है वह अपने कर्मों एवं सुकृत्यों से जाना जाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आर.यन ओझा ने कहा संत रविदास एक संत के रूप में, एक गृहस्थ के रूप में, और आडंबर मुक्त समाजिक संकल्पना के व्यक्ति थे।  मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि संत रविदास के जीवन से मानव को जीवन जीने की सीख मिलती है। उनके कर्मवादी विचारधारा ने समाज में लोगों की एक नई दिशा दी है। संत रविदास भारतीय संस्कृति, सभ्यता, समता और समानता के पोषक थे। संगोष्ठी में समाजशास्त्र विभाग के डॉ. संतोष, डॉ. नेहा सिंह डॉक्टर दीपशिखा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में डॉ.मनोज कुमार सिंह,डॉ.आमोद रघुवंशी, डॉ.सुमन डॉक्टर पूनम मिश्रा, रामेंद्र

आइए जानते है चुनाव में आचार संहिता को पालन काराने वाले प्रेक्षको के नाम और मोबाइल नंबर क्या है

Image
जौनपुर।  उप जिलानिर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा अवगत कराया है कि कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 व्यय प्रेक्षक, 09 सामान्य प्रेक्षक एवं 01 पुलिस प्रेक्षक नामित किये गये हैं जिनका जनपद में आगमन दिनांक 15.02.2022 से प्रारम्भ हो रहा है। जनपद हेतु नामित प्रेक्षकगण तथा उनके साथ लाइजनिंग हेतु लगाये गये लाईजन अधिकारियों के नाम,पदनाम,मोबाइल नम्बर निम्नवत् हैः- विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर के प्रेक्षक टी आनंद आईएएस 2009 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष संख्या सरस्वती में रुके हैं, जिनका मोबाइल नंबर 7317628904 है, जिनके लाइजनिंग ऑफिसर जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी है जिनका मोबाइल नंबर 93 35 1196 22 है। जौनपुर के प्रेक्षक हिमाशु कौशिक आईएएस 2018 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर कक्ष संख्या सई ंमें हैं जिनका मोबाइल नंबर 73 1762 8954 है,जिनके लाइजन ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर राजेश कुमार द्विवेदी है जिनका मोबाइल नंबर 94 50 7473 62 हैैै विधानसभा क्षेत्र मछली शहर के प्र

नामांकन के चौथे दिन आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते राजनैतिक दल और निर्दल 52 लोंगो ने भरा पर्चा

Image
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के तहत चौथे दिवस पर राजनैतिक दलो सहित निर्दल कुल 52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि सभी विधान सभाओ के लिए 54 पर्चे बिके है।  364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी आरती सिंह के द्वारा दो सेट में , भारतीय धर्म निरपेक्ष पार्टी की प्रत्याशी सुषमा मिश्रा के द्वारा दो सेट में , हम सब की पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के द्वारा एक सेट में, राष्ट्रीय समाज पक्ष केे प्रत्याशी सीमा जायसवाल द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किये है। 365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार के द्वारा एक सेट में, बीएसपी के प्रत्याशी इंद्रदेव द्वारा एक सेट मे, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार के द्वारा दो सेट में ,निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा दो सेट में ,इंडियन नेशनल कांग्र

सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद झलकने लगी परिणाम की तस्वीर,जानें मौर्य की रूझान क्या होगी

Image
जौनपुर। विधान सभा के इस चुनाव में नामांकन के लिए अब एक दिन शेष बचा है समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अन्तिम समय में बहुप्रतीक्षित सीट सदर विधान सभा से अपना प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को घोषित करते हुए सिम्बल जारी किया तो चुनाव परिणाम के तस्वीर की झलक दिखाई देने लगी है। हलांकि चुनावी जंग सीधी होने के बजाय चतुर्थ कोणीय हो सकती है। इतना ही नहीं सदर विधान सभा में मुस्लिम मतदाताओ की संख्या अधिक होने के कारण सपा बसपा और कांग्रेस तीनो दलों ने अल्पसंख्यक समुदाय के नेता पर दांव चला है। भाजपा से सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव चुनाव मैदान में है।  यहां बता दे कि सपा ने पहले टिकट की दौड़ में शामिल मौर्य नेता तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य के उपर दांव लगाते हुए मौर्य, मुस्लिम और यादव कॉम्बिनेशन बैठाने का खेल किया लेकिन मौर्य को टिकट मिलने की खबर लगते ही सपा के मुस्लिम नेता गण मौर्य का विरोध करते हुए वोट न देने की धमकी दे डाले सपा नेतृत्व ने मौर्य नेता का नामांकन रोक दिया। लगभग तीन दिन तक लखनऊ में हाई बोल्टेज ड्रामे के बाद नामांकन दाखिल तिथि एक दिन शेष बचने पर 16 फरवरी 22 को

सपा ने सदर विधान सभा से इस मुस्लिम नेता को दिया टिकट, जफराबाद राजभर के खाते मे सभी प्रत्याशी घोषित

Image
जौनपुर। बड़ा इन्तजार के बाद आज बाद दोपहर समाजवादी पार्टी ने जौनपुर के सदर विधान सभा सहित मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद तथा मछलीशहर सु से प्रत्याशी घोषित कर दिया है । लखनऊ से मिली के अनुसार सदर विधान सभा से पूर्व विधायक अरसद खान, मुंगराबादशाहपुर से पंकज पटेल, जफराबाद से ओमप्रकाश राजभर के कोटे से श्रीराम यादव छड़ी से और मछलीशहर सु से रागिनी सोनकर को प्रत्याशी घोषित कर सिम्बल जारी कर दिया है।