Posts

Showing posts from August 27, 2021

वरिष्ठ अधिवक्ता के एन सिंह का निधन,अन्तेष्टि 28 अगस्त को राम घाट पर होगी

Image
जौनपुर। जि़ले के आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता व विभिन्न सामाजिक संगठनों में कार्य करने वाले व वरिष्ठ भाजपा नेता के एन सिंह का  आज शुक्रवार की शाम रिज़वी खां मधारे टोला स्थित आवास पर निधन हो गया। सूचना मिलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता उनके आवास पर लग गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।  उनके पुत्र विमल सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सामाजिक कार्यों में जुटे रहते दूसरे पुत्र नवीन सिंह अधिवक्ता हैं पिताजी के काम में सहयोगी थे।अधिवक्ता के एन सिंह जी का अंतिम संस्कार कल 28 अगस्त शानिवार को दोपहर  12 बजे रामघाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया सहित तमाम भाजपा जनो ने शोक व्यक्त किया है। 

संदिग्ध परिस्थित में विवाहिता की आग से जलने से मौत,पड़ोसियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना पवांरा क्षेत्र स्थित सजई कला गांव में आज शुक्रवार प्रातः एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में आग से जल कर मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है। पुलिस मामले की जांच शुरू की है वहीं परिवार के लोंगो ने तहरीर दे कर अपने 06 पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  मिली जानकारी के अनुसार सजईकला गांव निवासी राजधर मौर्य की पत्नी अंजलि (30) की मौत आज सुबह आग से जलने के कारण हो गयी है परिजनों का आरोप है कि मनबढ़ पड़ोसियों ने घर में घुसकर विवाहिता को पिटाई के बाद जलाकर मार डाला। जबकि गांव में चर्चा है कि शादी से इनकार करने पर पड़ोसी युवक और उसके परिवार वालों से विवाद के बाद विवाहिता ने आग लगाकर जान दे दी।  इस बाबत परिवार जनो की तहरीर पर पड़ोस के 06 लोंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसमें महिला पुरुष दोनों शामिल है । घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने जारी वीडियो के जरिये जानकारी दिया है कि महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में आग से जलने के कारण हुई है मृतका

जिला योजना समिति के लिए हुआ नामांकन, सभी पर्चे बैध पाये गये

Image
जौनपुर। जिला योजना समिति के सदस्य के लिए निर्वाचन हेतु जिला पंचायत सदस्यों में से अनारक्षित पुरुष 10, अनारक्षित महिला 05, अनुसूचित जाति पुरुष 05, अनुसूचित जाति महिला 02, पिछड़ा वर्ग पुरुष 05, पिछड़ा वर्ग महिला 03 सीटों के लिये पूर्वाहन 11.00 बजे से अपरान्ह् 4.00 बजे तक नामांकन किया गया। प्रत्येक सीट पर एक ही नामांकन किये गये जो वैध पाये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला योजना समिति मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सहायक निर्वाचन अधिकारी/जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव द्वारा किया गया। नामांकन के उपरांत नाम निर्देशन पत्रों की जांच किये गये जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अजय पाण्डेय कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रुप में उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री इन लाभार्थियों के खाते में 30 अगस्त को भेजेंगे प्रधानमंत्री शहरी आवास का पैसा

Image
जौनपुर।  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी दलालों से दूर रहें और धैर्य रखे क्योंकि आगामी 30 अगस्त 2021 से उनके खातों में आवास का पैसा आना शुरू हो जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने कर कमलों से एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पैसा अवमुक्त करने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त के 4317 द्वितीय किस्त के 1804 तथा तृतीय किस्त 1127 लाभार्थियों का डेटा अनुमोदित कर उनका सारा विवरण पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। मुख्य राजस्व अधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा राजकुमार द्विवेदी ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की सख

केंद्रीय मूल्यांकन में कई विषयों की तिथियां हुई जारी, कई विषयों के मूल्यांकन कार्य हुए सम्पन्न - डॉ संदीप कुमार सिंह

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन 2021 के कला वर्ग के समन्वयक डॉ संदीप कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों के विषयवार तिथियों को परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह के आदेश के बाद आज जारी कर दिया। अर्थशास्त्र, भूगर्भ का मूल्यांकन 28 अगस्त को, शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य व खेल 29 अगस्त , उर्दू,अरबी व फारसी का 30 अगस्त को , इतिहास , प्राचीन इतिहास व मनोविज्ञान का 31 अगस्त को तथा राजनीति शास्त्र का 2 सितंबर 2021 से प्रारम्भ होगा। समन्वयक डॉ संदीप सिंह ने बताया की पूर्व में सैन्य विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान ,समाज शास्त्र , संगीत, गायन व वादन आदि विषयों का मूल्यांकन सम्पन्न हो चुका है। परीक्षा परिणाम प्रक्रियाधीन है। सह समन्वयक डॉ अरविंद कुमार सिंह व डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने बताया की सभी सम्मानित शिक्षक अपने अनुमोदन पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र , 6 महीने वेतन का बैंक स्टेटमेंट जरूर लाएं ताकि उनसे मूल्यांकन कार्य कराया जा सके इनके अभाव में मूल्यांकन करना सम्भव नहीं होगा। समन्वयक डॉ संदीप कुमार सिंह व डॉ रसिकेश ने भूगोल विषय के लगभग 260 परीक्षकों को

राज्यमंत्री के प्रयास से गोमती नदी पर 30 करोड़ की लागत से बनने के लिए पुल स्वीकृत

Image
  जौनपुर । जौनपुर शहर की जाम की समस्या को देखते हुए आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से व उप मुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्य अलीगंज के पास कलीचाबाद से प्यारेपुर तक गोमती नदी में एक सेतु निर्माण की मांग की थी इस सेतु ( पुल) के निर्माण के लिए आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री कई बा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से भी मिले । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सेतु निर्माण की मांग को संज्ञान में लेते हुए मल्हनी उप चुनाव दौरान एक जनसभा में उक्त पुल निर्माण कराने की घोषणा की थी तथा उसका नामकरण जौनपुर जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्व. राजा यादवेंद्र दत्त दुबे जी के नाम करने की घोषणा की थी । मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राज्य मंत्री आवास विकास व शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव जी ने लगातार इस पुल के निर्माण के लिए प्रक्रिया में तेजी से लगे रहे इसी बीच कोविड-19 जैसी महामारी आ जाने से प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई अब जाकर इस सेतु निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है । मुख्यमंत्री जी ने इस सेतु निर्म

बेरोजगार के लिए अच्छी खबर : होमगार्ड में 30 हजार महिलाओ के भर्ती की तैयारी

Image
होमगार्ड विभाग में 30 हजार महिला कर्मियों की भर्ती की तैयारी है। विभाग ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिस पर जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय निर्णय लेगा। विभाग में पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर पद खाली हैं। इन पदों को महिला अभ्यर्थियों से भरने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि इन खाली पदों में बड़ी संख्या पुरुषों की है, लेकिन महिला सुरक्षा और सरकार के मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर इन पदों को महिलाओं से भरने पर विचार किया जा रहा है।  सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण भी हो चुका है। दरअसल होमगार्ड विभाग में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 1,18,348 है। पर मौजूदा समय में लगभग 86 हजार होमगार्ड ही महकमे में हैं। हर साल तीन से चार हजार रिटायर भी हो रहे हैं। विभाग में लंबे समय से भर्ती भी नहीं हुई है। ऐसे में विभाग की ओर से न सिर्फ इन पदों को भरने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा गया है बल्कि इनको महिला अभ्यर्थियों को देने की तैयारी है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के परिवार को आखिर घर में नजर बन्द क्यों किये गए

Image
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के द्वारा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करना उनके लिये एक बड़ी मुसीबत अब बनती जा रही है। अमिताभ ठाकुर और उनकी अधिवक्ता पत्नी डॉ0 नूतन ठाकुर सीएम योगी के खिलाफ अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू न कर पाएं इसलिये उन दोनों की प्रस्तावित चुनावी यात्रा करने से रोका जा रहा है। सरकार के इशारे पर पुलिस ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर के परिवार को घर में नजरबंद किया सरकार के इशारे पर लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर को दुबारा उनके घर पर नज़रबंद कर लिया है। उन्हें पहले 21 अगस्त 2021 को सुबह 07.00 बजे एसीपी गोमतीनगर ने गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक लिया था। तथा उन्हें सपरिवार घर के सामने भारी पुलिसबल लगा कर नज़रबंद कर दिया था। यहां तक कि उन्हें मोर्निंग वॉक तक पर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद 23 अगस्त की दोपहर पूरी पुलिस बल अचानक से चली गयी तथा इसके बाद से उन्हें कोई भी सुरक्षा नहीं दी गयी।  अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी अब अमिताभ द्वारा दुबारा 28 व 29 अगस्त को अयोध्

बीएचयू के राजाराम छात्रावास के दो छात्र गुटो में मारपीट चले पेट्रोल बम और पत्थर, कैंपस में तनाव

Image
वाराणसी जिले में बीएचयू (BHU) में कक्षाएं शुरु होने से पहले ही उपद्रव की तस्वीरें देखने को मिल रहीं है। गुरुवार की देर रात परिसर के राजाराम हॉस्टल में छात्रों की पार्टी में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट और बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंके गए हैं। इस घटना में बीएचयू के चौकी प्रभारी समेत कुछ छात्र जख्मी हो गए। फिलहाल हालात को देखते हुए कैंपस में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।  आरोप पुलिस के मुताबिक राजाराम छात्रावास में छात्रों की पार्टी चल रहीं थी। इस पार्टी में बिरला हॉस्टल के भी छात्र मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान बिरला हॉस्टल के कुछ वरिष्ठ छात्रों ने राजाराम हॉस्टल में रहने वाले जूनियर छात्रों को जातिसूचक गालियां दी। विरोध करने पर पिटाई कर दी। इसी बात से गुस्साए राजाराम हॉस्टल के छात्र गोलबंद हो गए। उपद्रव करते बीएचयू के छात्र दोनों पक्षों के बीच चले हॉकी डंडे दूसरी ओर बिरला हॉस्टल के छात्रों ने भी मोर्चा संभाल लिया। बताया जा

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम यह होगा

Image
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  का आज लखनऊ में विविध कार्यक्रम इस प्रकार तय हुआ है शुक्रवार को भी राष्ट्रपति पूरे दिन राजधानी में ही अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। साथ ही, सुबह 11 बजे के करीब वह सरोजिनी नगर स्थित सैनिक स्कूल भी जाएंगे।  शुक्रवार को हीरक जयंती पर सैनिक स्कूल में होंगे शामिल लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम  (27 अगस्त):- • 10.50 बजे- कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन • 11 से 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत • 12.30 बजे- राजभवन आगमन • 4.35 बजे- राजभवन प्रस्थान • 4.50 बजे- पीजीआई आगमन • 5 से 6 बजे तक-पीजीआई में कार्यक्रम- 26वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 6.15 बजे- राजभवन आगमन पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह एसजीपीजीआई (SGPGI) के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संस्थान के 116 विद

शराबी पति ने पत्नी सहित अपने तीनो मासूम बेटो की हत्या कर खुद पीया जहर , पुलिस जांच में जुटी

Image
कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र में एक शराबी युवक ने पत्नी के साथ तीन मासूम बेटों का धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला। बाद में उसने खुद भी जहर पी लिया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एसपी सचिन्द्र पटेल की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने पड़ताल शुरू करा दी है। गोपालपुर टोला निवासी जितेन्द्र कुशवाहा राजगीर मिस्त्री का काम करता है। वह मां राजपति व पिता बिरझन से अलग कटरैन के कमरे में रहता था। घटनास्थल के पास पहुंची पुलिस गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक जब जितेन्द्र के घर में कोई हलचल नहीं हुई तो विकलांग मां किसी तरह खुद उसके घर तक पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने चिल्लाना शुरू किया। प्रतिक्रिया नहीं हुई तो वह दरवाजे के होल से झांक कर देखा। पत्नी लीलावती (31), बेटे आकाश (8), विकास (6) व निखिल (4) खून से लथपथ थे। गांव के लोग बाहर से दीवार पर चढ़े और कटरैन तोड़ कर देखा जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर दो तख्तों पर तीन बच्चों की लाश पड़ी थी। नीचे लीलावती की लाश पड़ी थी। जितेन्द्र अचेत था और उसके मुंह से झ