वरिष्ठ अधिवक्ता के एन सिंह का निधन,अन्तेष्टि 28 अगस्त को राम घाट पर होगी

जौनपुर। जि़ले के आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता व विभिन्न सामाजिक संगठनों में कार्य करने वाले व वरिष्ठ भाजपा नेता के एन सिंह का आज शुक्रवार की शाम रिज़वी खां मधारे टोला स्थित आवास पर निधन हो गया। सूचना मिलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता उनके आवास पर लग गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र विमल सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सामाजिक कार्यों में जुटे रहते दूसरे पुत्र नवीन सिंह अधिवक्ता हैं पिताजी के काम में सहयोगी थे।अधिवक्ता के एन सिंह जी का अंतिम संस्कार कल 28 अगस्त शानिवार को दोपहर 12 बजे रामघाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया सहित तमाम भाजपा जनो ने शोक व्यक्त किया है।