Posts

Showing posts from September 23, 2020

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे मत्स्य पालक

Image
 भारत सरकार द्वारा मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाये जाने हेतु ‘‘ब्लू रिवोल्यूशन: इन्टीग्रेटेड डेवलपमेन्ट एण्ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज’’ योजना के स्थान पर अब एक नई केन्द्रीय योजना ‘‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’’ को लागू किया गया है। जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाएं तथा केन्द्र पोषित योजनाएं समाहित हैं। यह योजना 05 वर्ष तक अर्थात प्रदेश में वर्ष 2020 से वर्ष 2025 तक क्रियान्वित की जायेगी। ‘‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’’ को प्रदेश में लागू किये जाने व उसके क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।   इस योजना का उद्देश्य मात्स्यिकी क्षमता सतत, उत्तरदायी, समावेशी और सामयिक तरीके से विदोहन करना, मात्स्यिकी उत्पादन में विस्तारीकरण, सघनतापूर्वक एवं विविधीकरण के माध्यम से वृद्धि करना एवं भूमि व जल का उपजाऊ उपयोग करना, मूल्य वर्धित श्रृंखला का आधुनिकीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मत्स्य निकासी के बाद के प्रबन्धन व गुणवत्ता में सुधार, मछुआरों व मत्स्य पालकों की आय को दोगुनी करना व रोजगार सृजन, कृषि के सकल मूल्य वर्धित एवं निर्यात में मात्स्यिकी गतिविधियों की हिस

अगर मातृ शक्ति जी जान से जुट जाये तो मल्हनी मे बदल सकती है चुनावी फिजा - अनिल राजभर

Image
जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी ने मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में सभी मोर्चो के अध्यक्षों से परशुराम मंडल के ग्राम बसारतपुर में संवाद किया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मल्हनी विधानसभा के चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मल्हनी का चुनाव जीतना है अगर पार्टी का कार्यकर्ता फैसला कर ले की हम लोगो को अपने प्रत्याशी को जिताना है तो हमें चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने महिला मोर्चा की मातृ शक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर मातृशक्ति जी जान से जुट जाए और घर घर महिलाओ से मिले तो चुनाव की फिजा बदल सकती है ।  उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिंद्धान्त पर काम करती है। भाजपा में सभी समाज के लोग राजनीति करते है और कोई भी यहा पदाधिकारी से लेकर विधायक या सांसद हो सकता है। मोर्चा अध्यक्षों से संवाद करते हुये कहा कि सभी लोग आज से ही चुनाव की तैयारी में लग जाये ताकि हम ये सीट आसानी से जीत जाये। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया और संचालन

मल्हनी उप चुनाव: ब्राह्मण मतदाताओं पर बसपा की गिद्ध नजर,प्रत्याशी मे बदलाव की संभावना

Image
जौनपुर।  जनपद के मल्हनी विधानसभा के लिये आसन्न उप चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए भाजपा से नाराज चल रहे ब्राहमण समाज के वोटों झटकने का हर दांव राजनैतिक दलों द्वारा लगाया जा रहा है। मल्हनी विधानसभा  क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 50 हजार के आस पास बतायी जा रही है। इस क्रम मे बसपा अब जिले की मल्हनी विधानसभा में ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी में आगे आ गयी है।  बतादे कि अब तक बसपा ने मल्हनी विधानसभा से क्षत्रिय मनोज सिंह सोमवंशी के उपर दांव चला था सोमवंशी हवाई मार्ग से आकर विधायक बनने का सपना संजोये मल्हनी की जनता के बीच अपने धन बल की ताकत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे लगे हैं । लेकिन अन्तिम समय तक चुनाव मैदान में रहेंगे यह कहना बहुत ही कठिन है। जिस मार्ग से आये उसी से वापसी की प्रबल संभावना है।  सूत्रों से खबर मिली है कि बसपा इस सीट पर ब्राह्मण वोटों को हथियाने के लिये मजबूत ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश में जुट गयी है। खबर तो यह भी है कि बसपा ने संभवतः ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश कर भी लिया है जिसका नाम जय प्रकाश दूबे बताया जा रहा है।  ऐसी खबर एक विश्वस्त स

आन्दोलन की राह पर डाक कर्मचारी: अभी तो ये अंगणाई है आगे और लड़ाई है

Image
जौनपुर।  अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जनपद जौनपुर के डाक कर्मचारियों ने आधा दर्जन से अधिक मांगो को लेकर प्रधान डाक घर कार्यालय पर जोर दार प्रदर्शन करते हुए सभा किया और अपनी मांगो की प्रतियां केन्द्र सरकार को भेजा गया है।  मांग पत्र में डाक कर्मचारी संघ के लोगों ने मांग किया है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर लगी रोक को जल्द से जल्द हटा ले। श्रम सुधार के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाये। 30 साल सेवा अथवा 55 साल की उम्र में सेवा निवृत्त का आदेश सरकार वापस ले अन्यथा कर्मचारी सरकार की ईट से ईट बजा सकते है। साथ ही यह भी मांग किया है कि  सरकारी विभागों को निजी करण करने का खेल सरकार बन्द करे।  इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडलीय सचिव राम उजागिर यादव ने कहा कि देश की पहली सरकार है जो कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है तथा देश को आर्थिक संकट में झोंक कर कर्मचारियों को 55साल की उम्र में सेवा निवृत्त करने का आदेश जारी किया है। सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों का डाक कर्मचारी संघ पुरजोर विरोध करेगा

कोविड-19 और मीडिया पर वेबीनार 24 सितंबर को

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर जनसंचार विभाग और प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर गुरुवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय है कोविड-19 और मीडिया। इस वेबिनार की मुख्य अतिथि पीयू की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य और अध्यक्षता पीआईबी लखनऊ के एडीजी आरपी सरोज करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजीव भानावत और संयोजक जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र है। वेबिनार में विषय प्रवर्तन डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव करेंगे।

कुलपति द्वारा परीक्षा केन्द्रोंके औचक निरीक्षण से केन्द्र व्यवस्थापको में खलबली

Image
कोविड-19 की गाइडलाइन का हर हाल में हो पालन जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर जिले की छह महाविद्यालयों में बीएड की चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण बुधवार को कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने किया। सुबह की पाली में हो रही बीएड की परीक्षाओं का निरीक्षण करने जौनपुर और गाजीपुर निकलीं। सबसे पहले सैनिक गिरजाशंकर पीजी महाविद्यालय केराकत पहुंचीं, फिर श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी गयीं। इसके बाद गाजीपुर जनपद के शिव महाविद्यालय फरिदहां खानपुर, जय मां सुदामी देवी महाविद्यालय खानपुर, रामजीत संस्थान पड़वा गाजीपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में चल रहीं परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। सैदपुर के राजकीय पीजी कॉलेज में बने कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कुलपति जी ने कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयों के प्राचार्य को उन्होंने हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर आने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्दे

मुख्यमंत्री को पत्र: दवा व्यवसायियों विभागीय शोषण से मुक्त कराये

Image
 जौनपुर। केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में दवा व्यवसाइयो को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आन लाइन पोर्टल से आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया । संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि विभाग के साफ्टवेयर में सुधार कर दवा व्यवसाइयो को विभागीय शोषण से मुक्ति कराया जाएं। संगठन ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि नया लाइसेंस, नवीनीकरण, संविधान परिवर्तन, स्थान परिवर्तन तथा गोदाम लाइसेंस सभी को एक ही पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से जारी किया जाए। पोर्टल पर किसी भी तरह का माडिफिकेशन का अधिकार औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी के साथ जनपद के औषधि निरीक्षक को भी देने की मांग की गई है।     विभाग द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण के समय नया नम्बर देने की व्यवस्था की गई परन्तु विभागीय भ्रष्टाचार के कारण व्यवसायियों को नया लाइसेंस नम्बर प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की है कि नया नम्बर नवीनीकरण फीस जमा करने के बाद पोर्टल पर ही उपलब्ध कराई जाएं।

कानून के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाए- युवा अधिवक्ता संघ

Image
 जौनपुर। युवा अधिवक्ता संघ जौनपुर के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने बजरिए  जिलाधिकारी राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौप कर कानून के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाने की मांग की है।   इस अवसर पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि सन 1936 में महात्मा गांधी जी ने एक समान शिक्षा की बात उठाई थी,2002 में संविधान के अनुच्छेद 21ए (भाग 3) के माध्यम से 86वें संशोधन विधेयक में 6 से 14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया,शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 बनाया गया,और एक साथ पूरे देश में लागू हुआ परिणामत: देश में शिक्षित लोगों की संख्या व शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा, देश की वर्तमान परिस्थितियों का गंभीरता से अध्ययन करने पर व देश तथा प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध तथा आपराधिक घटनाओं को देखने पर यह आवश्यकता महसूस होती है।         अधिवक्ता अतुल सिंह ने कहा कि कानून के विषय की जानकारी को सरकार से संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार घोषित करने की हमारी मांग जायज हैं जिससे कि शिक्षा में कानून संबंधित ज्ञान अनिवार्य रूप से लागू

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश

Image
जौनपुर। मौसम विभाग ने एलर्ट करते हुए बताया है कि  अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में महोबा, झांसी, आजमगढ़ जौनपुर और मऊ सहित  इन जिलों के आसपास के इलाकों में गरज तड़क के साथ  कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी के अनुसार इस वर्षात से नदियों के जल स्तर भी बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।