विकास कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं भ्रष्टाचारी को जेल भेजा जाये - उपेन्द्र तिवारी
एसपी थानों पर फरियादियों की समस्या का निराकरण शीघ्र कराये जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग एवं प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेन्द्र तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था/विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को निर्देश देते हुए कहा कि थानों में फरियादियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें। पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें। जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करें। उन्होंने जनपद में लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने के निर्देश दिये। मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में किसी के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया तो उसे सीधा जेल भेजा जायेगा। सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की एक-एक सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश मंत्री ने दिया। प्रभारी मंत्री ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि शराब की दुकान...