Posts

Showing posts from March 21, 2021

जौनपुर मूल के पुलिस इन्सपेक्टर ने वेटर के साथ किया दुष्कर्म, अब पहुंचा जेल,

Image
प्रदेश के पुलिस विभाग में जौनपुर मूल के निवासी इन्सपेक्टर गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी के बाद महराजगंज के इंस्पेक्टर ने होटल में लड़की की मांग पूरी न होने पर वेटर के साथ दुष्कर्म कर दिया । बताया जा रहा है कि लड़की की डिमांड न पूरी होने पर इन्सपेक्टर ने वेटर को कमरे में बंद कर उसके साथ गलत कृत्य किया। घटना के बाबत मैनेजर की सूचना पर देर रात होटल में पहुंची गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने इन्सपेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के साथ भी खूब हंगामा किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। नशे में धुत इंस्पेक्टर का मेडिकल कराकर कोतवाली पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म, नशे में धुत होकर हंगामा करने और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जौनपुर जिले का मूल निवासी विनोद कुमार यादव महराजगंज में क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में तैनात है।  शनिवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए वह गोरखपुर आया था। बबीना रोड के होटल में उसने कमरा लिया। रात में करीब 11 बजे कहीं से नशे में धुत होकर वह होटल में पहुंचा। थोड़ी

आधुनिक तकनीक से विकसित होगा किसानों का कल - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज रविवार को कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में मिशन किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के हित में उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों, प्रदर्शनी व किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को प्रशिक्षित किया गया। मेले में सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि विभागों ने प्रतिभाग किया। शाहगंज विकासखंड के परिषर मे आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने मुंगराबादशाहपुर में किसानों के कल्याणार्थ योजनाओं की जानकारी दी तथा 80 दिव्यांगजनो को ट्राईसाइकिल का वितरण  सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया।सिरकोनी ब्लाक में मुख्य अतिथि विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाई,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,

हत्या के आरोप में पिता पुत्र को आजीवन कारावास की सजा,भेजे गये सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर । जनपद के पवांरा थाना क्षेत्र स्थित  बनकट गांव में पांच साल पहले खेत में सिंचाई के लिए बिछाए गए पाइप के ऊपर से साइकिल ले जाने को विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पिता-पुत्र को लोअर  कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय महेंद्र सिंह की कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन के अनुसार, मछलीशहर के कटाहित खास गांव निवासी पंधारी पाल का पुत्र आशीष कुमार उर्फ पिंटू पाल अपने ननिहाल पवांरा के बनकट गांव में रहता था। वर्ष 2015 में 20 सितंबर को ही गांव का फूलचंद पाल साइकिल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सोनू तिवारी ने अपने खेत की सिंचाई के लिए पाइप बिछा रखी थी। पाइप के ऊपर से साइकिल ले जाने से क्षुब्ध सोनू ने फूलचंद के साइकिल की हवा निकाल दी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। आशीष सहित गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए। सोनू वहां से अपने घर गया और थोड़ी देर बाद पिता विनोद तिवारी को बाइक से साथ लेकर आया और विनोद के ललकारने पर सोनू ने तमंचे से फायर कर दिया। बीच-बचाव के लिए आए आशीष को सीने

पंचायत चुनावः जारी आरक्षण में जाने किसे क्या मिला

Image
जौनपुर। जिले में पंचायत चुनाव के लिए पदों के आरक्षण की नई सूची शनिवार की रात जारी की गई। वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानकर तैयार हुई सूची में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के वार्डों के आरक्षण में व्यापक फेरबदल हुआ है। करीब 10-12 फीसदी सीटों का आरक्षण बदला है। अनंतिम सूची पर दावे आपत्तियां 23 मार्च तक ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 26 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। सूची में अपने गांव और वार्ड का आरक्षण जानने के लिए विकास भवन और ब्लॉकों के बाहर सुबह से ही दावेदारों की भीड़ लगी है । जिले में कुल 1740 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना हैं। इसमें ग्राम प्रधान की 1740, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2027 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 21544 पद हैं। आरक्षण के मानक के तहत ग्राम प्रधान के 1142 पदों को आरक्षित किया गया है। इसमें 138 पद अनुसूचित जाति महिला, 245 पद अनुसुचित जाति, 165 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 311 अन्य पिछड़ा वर्ग और 283 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष 598 अनारक्षित है। इसी तरह क्षेत्र पंचायत के 1335 सीटें आरक्षित की गई हैं। अनुसूचित जाति महि

सुकन्या खाता धारक सावधानः बेटी के लिए जल्द करे यह काम नहीं होगा नुकसान

Image
अगर आपने भी अपनी बिटिया के अच्छे भविष्य के लिए सुकन्‍या समृद्धि खाता खुलवाया है तो 10 दिन यानी 31 मार्च तक  खाते में पैसा जमा कराने की आखिरी तारीख है. इसके बाद आपको उस पर पेनल्टी चुकानी होगी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सुकन्या खाते में एक साल के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते है. आइए जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें… एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सुकन्‍या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सरकार की बेहद लोकप्रिय स्‍कीम है. महज 250 रुपये में इसका खाता खुलवाया जा सकता है. लेकिन खाते को चालू रखने के लिए हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर यह रकम भी जमा न की जाए तो उसे डिफॉल्‍ट अकाउंट माना जाता है. इस स्थिति में यह अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. इसे दोबारा एक्टिवेट कराना आसान है. इसके लिए फिर से आपको अपने बैंक, पोस्ट ऑफिस (जहां पर भी खाता खुलवाया है) जाना होगा.अब यहां पर ये सवाल उठता है कि कैसे खाते को एक्टिवर करें? पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर किसी का खाता इनएक्टिव हो जाए तो ग्राहक को पोस्ट ऑफिस की अपनी ब्रांच में जाना होगा.

पहले बड़े ने किया रेप फिर शादी, तो छोटे ने भी लूटी अस्मत, अब मामला पहुंचा थाने पर

Image
दिखावे की चीजों में तो हमारे समाज में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन, मानसिक विकास का स्तर अब भी पुराना ही है। जिसमें मह‍िलाओं को इंसान नहीं मानकर भोग की वस्‍तु समझा जाता था। हमारे समाज का एक तबका अब भी ऐसा ही सोचता है। महिलाओं के साथ होने वाली ह‍िंसा उसी का पर‍िणाम है। झारखंड के नरकट‍ियागंज स्‍थ‍ित शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पहले बड़े भाई ने एक युवती के साथ जबरदस्‍ती की। जब मामला पंचायत के सामने आया तो न‍िकाह का फरमान सुनाया गया। न‍िकाह के बाद पत‍ि पीड़‍िता को अपने साथ तो नहीं ले गया, अलबत्‍ता उसका छोटा भाई एक द‍िन व‍िदाई पर बात करने के बहाने से उसके घर आया। रात में रुका और उसने भी उसे अपनी हवस का श‍िकार बनाया। न्‍याय पाने के लि‍ए पीड़‍ि़‍ता कोर्ट के शरण में गई। वहां से आदेश म‍िलने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। लेक‍‍िन आरोप‍ितो को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। शुक्रवार को पीडि़ता न्याय के लिए थाने पहुंची और आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने भी इस बारे में उससे विस्तार से बात की है। इतना ही

पूर्वान्चल विश्वविद्यालयः रज्जू भइया संस्थान के वैज्ञानिक डॉ० धीरेन्द्र को मिली दो शोध ग्रांट

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के वैकल्पिक ऊर्जा शोध केंद्र के वैज्ञानिक/सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० धीरेन्द्र कुमार चौधरी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ० प्र० तथा परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल (भारत सरकार) द्वारा दो रिसर्च  प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, जिसकी कुल अनुदान राशि ₹ 15 लाख से अधिक है ।  डॉ० धीरेन्द्र ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उ०प्र० द्वारा प्राप्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत कम लागत व उच्च दक्षता के लेड (सीसा) रहित सोलर सेल को विकसित करने पर शोध किया जायेगा। तथा परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा प्राप्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेरोवसकाइट सोलर सेल में आयन माईग्रेसन के कारण सेल की दक्षता में होने वाले क्षरण का अध्ययन किया जायेगा । बताते चलें की उक्त सोलर सेल की लागत कम होने के कारण सामान्य जनमानस तक बहुतायत में प्रयोग हेतु एक नया आयाम खुलेगा।     इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मा० कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये डॉ

इब्सेन ने नार्वे के साहित्य जगत को नई दिशा दी : प्रो.निर्मला एसमौर्य

Image
अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि नार्वे की जनता के राष्ट्रीय प्रतीक लोकप्रिय साहित्यकार इब्सेन वहां के साहित्यकारों में प्रमुख स्थान रखते हैं। उन्होंने वहां के साहित्य जगत को एक नई दिशा देने का काम किया । उनके प्रसिद्ध नाटक ऐन एनिमी ऑफ द पीपल, घोस्ट्स, द लेडी फ्राम द सी, ए डॉल्स हाउस, द वाइल्ड डक, आदि आधुनिक चिंतन से परिपूर्ण यथार्थवादी नाटक हैं। कुलपति प्रोफेसर मौर्य शनिवार की शाम एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में बोल रही थीं। यह वेबिनार भारतीय- नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम ओस्लो (नार्वे)के द्वारा नार्वे के प्रसिद्ध नाटककार हेनरिक जोहान इब्सेन के रचनात्मक योगदान विषय पर आयोजित की गई थी। कुलपति ने कहा कि साहित्यकार इब्सेन के कारण नार्वे में यथार्थवादी नाटकों का जन्म हुआ। भारतीय समाज हो या पश्चिमी समाज नारी की स्थिति में समानताएं एक जैसी रहीं। ओस्लो के पूर्व टाउन मेयर और पर्यावरण फोरम के अध्यक्ष थूरस्ताइन विंगेर ने नाटककार कवि व थिएटर निर्देशक के रूप में इब्से

महिला उत्पीड़न की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला,दरोगा सहित सिपाही घायल

Image
प्रदेश के आर्थिक नगरी कानपुर में एक बार फिर पुलिस टीम पर दबंगो ने हमला कर दिया। हमले में एक दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को उसके ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी शिकायत महिला शाहबानो ने महिला आयोग में भी की थी। पति अमजद और ससुर रफीक द्वारा महिला के साथ मारपीट करने पर महिला ने डायल 112 पर शिकायत की। शिकायत पर चौकी इंचार्ज पुलिस सिपाहियों के साथ गाँव में पीड़िता के घर पहुंचे तभी पुलिस टीम पर महिला के पति अमजद और ससुराल वालों से कहासुनी के बाद लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और सिपाही समर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुच गई । तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घायल पुलिस वालों को प्राथमिक उपाचर के बाद उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है । वही डीआइजी प्रीति