Posts

Showing posts from August 12, 2025

शौर्य की गाथा: शहीद जिलाजीत की पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब

Image
जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के इजरी गांव की धरती मंगलवार को शौर्य, बलिदान और देशभक्ति के रंग में रंग गई। कश्मीर के उरी सेक्टर में 12 अगस्त 2019 को मातृभूमि की रक्षा करते हुए अमर शहीद बने वीर  जिलाजीत यादव  की पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। सुबह से ही इजरी स्थित  शहीद स्मृति पार्क  में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, आलोक त्रिपाठी, नंदलाल यादव, अशोक यादव, रत्नाकर चौबे, डॉ. बृजेश यदुवंशी, अंद्रेश यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सैनिकों की टुकड़ी ने परेड कर और सैनिक सम्मान के साथ शौर्यवीर जिलाजीत को सलामी दी। गगनभेदी “भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। मां की ममता, पत्नी का संकल्प और बेटे की मासूमियत ने नम की आंखें जब वृद्ध मां उर्मिला यादव, पत्नी पूनम यादव और मासूम पुत्र जीवांश ने श...

पुलिस लाइन से शाही किला तक 13 अगस्त को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा रैली

Image
हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  हर घर तिरंगा  अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस चरण के तहत 13 अगस्त की सुबह 8 बजे पुलिस लाइन से शाही किले तक ऐतिहासिक व विशाल तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसमें टीडी इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, अशोक इंटर कॉलेज, राजा डीएम शिया इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन मिलाकर लगभग 25 हजार लोग शामिल होंगे। रैली को पांच सेक्टर में बांटा गया है— रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लाइन बाजार तक थाना लाइन बाजार से अंबेडकर तिराहा तक अंबेडकर तिराहा से जोगियापुर पुल तक जोगियापुर पुल से सद्भावना पुल तक सद्भावना पुल से शाही किला तक रैली के दौरान मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस, ओआरएस आदि की व्यवस्था, नगर पालिका को सफाई, और यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने...

अपने घर तिरंगा फहराकर ऐतिहासिक आन्दोलन का हिस्सा बने: दिनेश टण्डन

Image
एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना के बढ़ावा के लिये तिरंगा फहरायें: राकेश श्रीवास्तव जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऊर्दू बाजार स्थित धनश्यामदास बगीचे में कार्यक्रम किया जहां उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में इसे अपने घरों, दुकानों प्रतिष्ठानों आदि पर फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने संकल्प दिलाया कि "हर घर तिरंगा फहरायेंगे, गर्व से आज़ादी का पर्व मनाएंगे। दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, हमारे देश की आत्मा, हमारे बलिदानों का प्रतीक और हमारी साझा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। हर मन तिरंगा- हर घर तिरंगा, तिरंगा घर लाये और सम्मान से फहराये। इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बने। पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, एकता और सामुदायिक सौहार्द की भावना को प्रबल करना और प्रत्येक भारतीय परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित ...

कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने का फोटो वायरल, नगरवासियों में आक्रोश

Image
गौराबादशाहपुर।  नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में तिरंगा यात्रा के बाद लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार शाम निकली तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को सड़क पर गिरे तिरंगे झंडे को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर रखकर ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि शिराज ए हिंद डॉट कॉम नहीं करता है। फोटो के वायरल होते ही नगरवासियों में आक्रोश फैल गया। नगर के संतोष कुमार और दिनेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सीआरओ अजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि तिरंगा झंडा अत्यंत सम्मान का प्रतीक है। यदि कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने की घटना सही पाई गई, तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शातिर चोर आदिल समेत चार गिरफ्तार

Image
जौनपुर, खेतासराय। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें एक शातिर चोर आदिल जोगी भी शामिल है। खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज तारीक अंसारी, उप निरीक्षक कपिलदेव, अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, हरखनाथ यादव के साथ अपराधियों के खिलाफ गोरारी, रानीमऊ मार्ग पर निरंतर चेकिंग में लगे हुए थे। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि चोरी की कई घटनाओं में शामिल शातिर चोर आदिल जोगी पुत्र उजागिर जोगी निवासी मोहल्ला जोगियाना थाना खेतासराय इस रास्ते से अभी गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने शातिर चोर को आते ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस उसे तत्काल हिरासत में लेकर खेतासराय थाने लाई। यहां पूछताछ के दौरान उसने खेतासराय नगर में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अजय कुमार पुत्र रामसेवक निवासीगण ग्राम बर्जी, अरविन्द पुत्र स्व...

भुवालापट्टी में सड़क की बदहाली पर अनोखा विरोध, सड़क पर रोपी धान की फसल – वीडियो वायरल

Image
जौनपुर।  जहां सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे कर रही है, वहीं जौनपुर नगर पालिका परिषद के गंगा पट्टी वार्ड के भुवालापट्टी मोहल्ले में लोगों ने सड़क की जर्जर हालत को लेकर अनोखा विरोध किया। मोहल्लेवासियों ने पानी और कचरे से लबालब भरी मुख्य सड़क पर ही धान के पौधे रोप दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क लंबे समय से पानी और कचरे में डूबी है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, बाइक सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं और स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क कई वर्षों से खराब है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जनप्रतिनिधियों ने इसे दुरुस्त नहीं कराया। लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि “कुंभकर्णी नींद” में सोए हुए हैं, जबकि जनता रोजाना इस समस्या से जूझ रही है।

देशभक्ति के तरानों से गूंजा सभागारपीयू में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के तहत मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ‘मम्मन’ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी ने संयोजक मंडल को बधाई देते हुए स्वयं भी कई गीत प्रस्तुत कर तालियाँ बटोरीं। उन्होंने “किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार” से हुई, जिसने श्रोताओं के मन में संवेदनशीलता और देश प्रेम जागृत किया। इसके बाद उनका गीत “माना मैं जेब से फकीर हूं, लेकिन मैं दिल से अमीर हूं” भावनात्मक स्पर्श छोड़ गया। प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने लोकसंगीत रंग में “का करूं सैंया, आए ना बालम” गाकर सभागार में पारंपरिक मिठास घोल दी। सुशील प्रजापति की “होंठों से छू लो तुम” प्रस्तुति ने श्रोताओं को रूहानी आनंद दिया। डॉ. रसिकेश के “ये मेरे प्यारे वतन” और “एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल” गीतो...

विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का है केंद्र-भक्ति पदम स्वामी

Image
-शिक्षक केवल विषय नहीं पढ़ाता, वह जीवन पढ़ाता है पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘भगवद्गीता से नेतृत्व के गुण’ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में इस्कॉन जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ‘भगवद्गीता से नेतृत्व के गुण’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि इस्कॉन के गुरु भक्ति पदम स्वामी ने कहा कि विश्वविद्यालय व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र है। शिक्षक का दायित्व 24 घंटे का होता है और विद्यार्थी का व्यक्तित्व निर्माण पूरी तरह शिक्षक के हाथ में होता है। ऐसे में शिक्षक का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों को ऊर्जा और प्रेरणा दे सके। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन भर शिक्षक को याद रखते हैं क्योंकि उनसे अनेक भावनाएं जुड़ी होती हैं। भक्ति पदम स्वामी ने कहा कि विद्यार्थी किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेते समय बड़ी आशा लेकर आते हैं। शिक्षक को उनकी आशाओं को पूरा करने में पूरी निष्ठा से योगदान देना चाहिए। उन्होंने ज्ञान, मूल्य और कौशल, इन तीनों को विद्यार्थियों में ...

रैगिंग में संलिप्त पाने पर सख्त कार्रवाई होगी : कुलपति

Image
पीयू में एंटी रैगिंग सप्ताह का हुआ शुभारंभ जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में मंगलवार को एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने रैगिंग को छात्र जीवन के लिए एक गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की रैगिंग को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैगिंग के विरुद्ध सख्त कानून बने हुए हैं और यदि कोई विद्यार्थी इसमें संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रो. सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग में एंटी रैगिंग से संबंधित पोस्टर लगाए जाएं, ताकि सभी छात्र जागरूक हो सकें और इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एंटी रैगिंग स्क्वॉड के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध रहे जिससे कोई भी पीड़ित छात्र तत्काल सहायता प्राप्त कर सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी आत्म ...