Posts

Showing posts from February 8, 2021

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार,एक सिपाही भी घायल

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह और मेंहनगर  की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेंहनगर  करौती पुलिया के पास आज भोर में हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश विवेक उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं, एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की है। उसके ऊपर आजमगढ़ के साथ ही अंबेडकरनगर के भी विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बरदह इंस्पेक्टर विनोद कुमार और मेंहनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव भोर में पौने चार बजे करौती गांव स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर खड़े थे। बाइक सवार बदमाश को आते देख रोकने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगा। मुठभेड़ में बदमाश की गोली से आरक्षी संदीप शर्मा घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल हो गया। घायल बदमाश विवेक कुमार उर्फ मिंटू पुत्र जयप्रकाश ग्राम हुसेपुर (रामजियावनपुर) थाना महराजगंज का निवासी है। घायल बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। दोनों घायलों को प

विकास भवन के भ्रष्टाचार की जांच फिर शुरू, उप निदेशक ने भेजा पत्र

Image
जौनपुर। उप निदेशक पंचायत वाराणसी द्वारा पत्रांक एसटी-1मं पं 1264 से 6फरवरी 21 को  जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे गये एक पत्र के जरिए कहा गया है कि रवीन्द्र सिंह एडवोकेट ग्राम रैभानीपुर पोस्ट मदारपुर द्वारा जिला पंचायत विभाग में बरिष्ट सहायक के पद पर कार्यरत क्लर्क सुजीत कुमार सिंह के खिलाफ दिये गये शिकायती पत्र की जांच 09 फरवरी 21 को किया जायेगा।  इस सम्बन्ध में उप निदेशक ने अपने पत्र में खुलासा किया है कि उपरोक्त शिकायत कर्ता द्वारा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके तहत सीएम कार्यालय से पत्रांक संख्या 219 दिनांक 4.11.20  को निदेशालय को जांच करने का आदेश दिया गया था। उसी पत्र के क्रम मे निदेशक पंचायती राज ने पत्र संख्या 2/3108/20-21-2/225/44/2013 29जनवरी 21 से पत्र जारी किया है कि पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही किया जाये।  उप निदेशक पंचायती राज वाराणसी ने आयुक्त,  डीपीआरओ सहित जिलाधिकारी एवं सीडीओ को पत्र की प्रति भेज कर जांच में सहयोग की अपेक्षा किया है। साथ ही सम्बंधित को पूरे साक्ष्य के साथ कार्यालय में रहने का निर्देश जारी किया गया ह

केन्द्र और प्रदेश की दोनों सरकारें गरीबों के लिए कर रही है काम - मोती सिंह

Image
   जौनपुर। मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 राजेंद्र प्रताप ’’मोती सिंह’’ द्वारा विकासखण्ड सुजानगंज के ग्राम पंचायत कुरावां में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मुसहर परिवारों के लिए बनाये गये अटल आवासीय परिसर (क्लस्टर) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मुसहर परिवारों को आवास मिलने की बधाई देते हुए कहा कि म मुख्यमंत्री योगी जी की इस योजना को जमीन पर उतारा गया है जिसके लिए जिला प्रशासन प्रशांसा का पात्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना आवास के न रहे। गरीबों के लिए राज्य और केंद्र दोनो सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो मुसहर जंगलों में पत्तल बना रहे थे उन्हे आज छत, बिजली, पानी और शौचालय हमारी सरकार ने उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री जी  द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है, जिसके तहत गरीबो को निःशुल्क इलाज की जा रही है। मुख्य अतिथि ने कहा पूर्व में जिन विकास कार्यो की शुरुआत की गयी  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा उस विकास की गति को और आगे बढाया ज

ब्रिटिश शासन काल में शिक्षा मन्दिर की स्थापना कर स्व गुप्ता जी ने जगाया था शिक्षा की अलख

Image
  जौनपुर। कस्बा मुंगराबादशाहपुर स्थित हिन्दू इण्टर कालेज में स्व. यमुना प्रसाद गुप्त स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में आज सोमवार को कालेज के संस्थापक स्व० यमुना प्रसाद गुप्त की 123 वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर अतिथियों  सहित उपस्थित प्रबुद्ध जनों व शिक्षाविदों ने संस्थापक स्व० यमुना प्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता राजीव गुप्त ने कहा कि इस शिक्षा मंदिर पर शिक्षा माफियाओं का कब्जा हो गया है। जिसके चलते मां सरस्वती मंदिर कथित प्रबंधतंत्र के लिए कामधेनु बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी ढंग से आये प्रबंधतंत्र को स्कूल परिसर से बाहर नहीं किया तो इसका उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब दिन आ गया है कि शिक्षा मंदिर को लूट खसोट करने वालों से बचाया जाये।  वक्ताओं ने संयुक्त उद्धबोधन में कहा कि जब क्षेत्र सहित दूर दराज तक शिक्षा के क्षेत्र में कोई संसाधन नहीं था तब  संस्थापक स्व० गुप्ता जी ने इस सरस्वती मंदिर की स्थापना ब्रिटिश हुकूमत के शासन काल में किया था। ऐसे मनी

कुलसचिव की विदाई: सेवा काल में आगमन स्थानान्तरण है समान्य प्रक्रिया - प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के कुलपति सभागार में कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल को उनके मूल विभाग में  संयुक्त आयुक्त जीएसटी के पद पर  पदोन्नति मिली है। कुलपति  प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने उनके विदाई समारोह में कहा कि सेवाकाल में आगमन  और स्थानांतरण  एक सामान्य  प्रक्रिया है।  कुलसचिव को उन्होंने  सेवा के लिए बधाई दी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने अपनी सेवा कार्यकाल के दौरान के स्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधीनस्थों के सहयोग से अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पाया। परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने कहा कि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने तत्परता के साथ काम किया है। इनका सदैव सहयोग मिला है।  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  रामजी सिंह ने  कहा कि कुलसचिव ने सदैव कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखा। सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजीत प्रताप सिंह, सुश्री बबिता, दीपक कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द

व्यायाम से हमारी मांसपेशियां होती हैं मजबूत- डॉ अवनीश कुमार सिंह

Image
 जौनपुर। मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आयोजित बौद्धिक गोष्ठी में मुख्य अतिथि  डॉ अवनीश कुमार सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल जौनपुर ने कहा कि "शारिरिक एवं मानसिक तनाव से बच कर हम अपने दैनिक जीवन मे अनेको कठोर कार्यो को आसानी से कर सकते हैं,  किशोरा अवस्था में युद्ध की अवस्था से लड़ने का हौसला प्रशिक्षण के द्वारा आसान बनाता हैं जिसके हम अपने कार्यों को निडरता से करते है,डॉ शालनी सिंह मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर अंत मे सभी अतिथियों का धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता गिरी जी ने  व्यक्त किया।इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार विंद, डॉ शाहिदा  परवीन ,डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ नीलेश कुमार सिंह डॉ अर्चना सिंह अहमद अब्बास खान,प्रवीण कुमार यादव शिवम सिंह कुन्दन आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया। नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

डीएम ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति से स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज विकास भवन मे विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के उपस्थिति रजिस्टर मंगा कर रजिस्टर की जांच की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लें। जिलाधिकारी ने पंचायत विभाग के शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि किस तहसील की कितनी शिकायतें आई हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी के पास लगे हुए बेसिन को ठीक कराने, टाइल्स लगाने एवं सभी विभागों के कार्यालय पर उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखवाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।

रात मनाया बेटी का जन्म दिन,सुबह खुद को मार ली गोली,अब पुलिस कर रही है जांच

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टिकैतराय एलडीए की सचिवालय कॉलोनी में आज सुबह पेशकार कौशल दीक्षित की पत्नी मधु दीक्षित  (50) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। छत पर बनी अनटिया में मधु खून से लथपथ पड़ी मिली। खबर है कि बीते रविवार को उनकी बेटी का जन्मदिन था। रात में खुशी खुशी बेटी का जन्म दिन मनाया और दूसरी दिन सुबह खुद को पति के लाईसेंसी असलहा से गोली मार लिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए। मधु को गंभीर हालत में ट्रामा में भर्ती कराया गया है। सचिवालय कॉलोनी निवासी कौशल दीक्षित सरोजनीनगर तहसील में पेशकार हैं। रविवार को उनकी आठ साल की बेटी ध्येया का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए उन्नाव से भांजी समीक्षा पति अभिषेक से साथ आयी थीं। रात घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी अपने कमरों में सोने चले गए। इसके बाद सुबह कमरे में ध्येया का रोना सुनकर समीक्षा पहुंची। उसने मधु को कमरे में न देखकर उन्हें आवाज लगाते हुए घर में खोजा। न मिलने पर छत पर पहुंची धक्का देकर अनटिया का दरवाजा खो

पेंशनर संघ की मासिक बैठक में उठा महंगाई राहत का मुद्दा

Image
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राकेश श्रीवास्तव (कलेक्ट्रेट) ने पेंशनर कक्ष के आवंटन पर खुशी व्यक्त करते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। संरक्षक इं0 आर0पी0 पांडेय ने सभी पेंशनरों के एकजुटता पर बल दिया। इसी तरह बैठक में उपस्थित राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पेंशनरों के मान सम्मान के बड़े से बड़ा संघर्ष करने का आश्वासन दिया। बैठक में वक्ताओं ने रोके गए महंगाई राहत की तत्काल बहाल करने की मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी0बी0 सिंह ने सभी पेंशनरों को अपनी समस्या देने का सुझाव देते हुए अपने निकट रहने वाले पेंशनरों का हर तरह की सहायता का आवाहन करते हुए उनके कुशल क्षेम में निरंतर संगठन को भी अवगत कराने की अपेक्षा किया। उन्होंने कहा कि सरकार भी कर्मचारी एवं पेंशनर विरोधी नीतियों की भर्तसना करते हुए निकट भविष्य में किसी तरह के संघर्ष में भाग लेने के लिए तैयार रहने का संकल्प दिला

पंचायत चुनावः आज हो सकती है आरक्षण नीति की घोषणा,जाने पूरा मामला

Image
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण नीति की घोषणा आज सायं अथवा रात्रि तक हो संभावना है. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह और निदेशक किंजल सिंह प्रेस कांफ्रेंस में भ पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर सकते है। बता दें कि इलाहबाद हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक प्रदेश में 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव पूरे करने हैं. गौरतलब है कि इस बार परिसीमन के बाद नए नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों की स्थिति बदल गई है. यही वजह है कि दावेदार बेसब्री से आरक्षण नीति का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार रोटेशन प्रणाली के आधार पर आरक्षण लागू किया जा सकता है. अगर 8 फरवरी को आरक्षण नीति की घोषणा हो जाती है तो राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का भी ऐलान जल्द कर देगा. आरक्षण नीति आने के बाद आयोग को चुनाव करवाने में 45 दिन का समय लगेगा. इस बार काम हो गई है 880 ग्राम पंचायतें  उत्तर प्रदेश ग्राम  पंचायत चुनाव   में इस बार 2016 के मुकाबले 880 ग्राम पंचायतें कम हो जाएंगी. ऐसा नए परिसीमन के कारण होगा.

इस्लाम की नजर में आदर्श परिवार वही है, जिसमें हर सदस्य एक दूसरे के ह्क़ को अदा करे - मौलाना तनवीर रज़ा रिज़वी

Image
जौनपुर । प्रखाय्त वक्ता मौलाना सैय्यद तनवीर रज़ा रिज़वी विक्टर मुज़फ्फरपुर बिहार ने मस्जिद रौज़ा मख़्दूम शाह अढहन में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग जौनपुर के मुत्तवली एवं शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी जौनपुर के प्रबंधक अली मंज़र डेज़ी की स्वर्गीय माता (वालेदा मरहूमा ) के चालिसवें की मजलिस को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम एक आदर्श परिवार उस परिवार को समझता है जिसमें हर सदस्य एक दूसरे के हक़ को अदा करे उन्होंने मां बाप के अधिकार को ब्यान करते हुए कहा कि इस्लाम औलाद (बेटे)के लिए  बाप की खिदमत को सबसे बड़ा कर्तव्य समझता है । मुसलमानों को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद स.अ. व के परिवार अहलेबैत अ .स को अपना आदर्श मानना चाहिए उनकी मोहब्बत और आदर्श को अपनाने का अल्लाह ने हुक्म दिया है मौलाना ने हज़रत मुहम्मद साहब की बेटी हज़रत फात्मा ज़हरा स.अ के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डालते दुनिया की महिलाओं विशेषकर मुसलिम महिलाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आवाहन किया मजलिस में मौलाना तनवीर रिज़वी ने करबला के शहीदों के दर्दनाक मसायब पढ़े जिससे उपस्थित मोमनीन की आखों से आँसू छलक पड़े मज

बेटे को जहर, पत्नी की गला दबाकर, एवं खुद को फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला खत्म

Image
जनपद मथुरा के कस्बा फरह में एक व्यापारी ने पहले  बेटे को जहर दिया फिर पत्नी का गला घोंटकर मार डाला । दिलदहलाने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद व्यापारी ने खुद को भी फांसी के फंदे पर लटकाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । इस घटना का उस समय खुलासा हुआ जब  रविवार शाम को पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया ।  इस संबंध में एसपी सिटी का बयान है  कि मां-बेटे के शव बिस्तर पर थे। बेटे के मुंह से झाग निकल रहे थे, जबकि मां के गले पर निशान थे। व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था । घटना थाना फरह के शाही सराय, पानी की टंकी निवासी नीरज अग्रवाल (35) पुत्र रघुवीर प्रसाद परचून की दुकान करता था। तीन साल पहले नीरज का विवाह आगरा के खंदारी निवासी राजकुमार की बेटी रीमा (35) से हुआ था। रीमा अपने संग बेटा अनमोल (10) लेकर आई थी। रीमा कस्बे में ब्यूटी पार्लर चलाने लगी थी। रविवार की शाम तक व्यापारी के घर से कोई हलचल न होने पर मोहल्ले वालों को शक हुआ। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद भारद्वाज पुलिसबल के साथ पहुंच गए। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। पु

मामूली बात पर मर्डर:कपड़ा ढीला सिलने पर कस्टमर ने टेलर की कर दी हत्या

Image
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक टेलर की हत्या कर दी गई। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कस्टमर की ड्रेस नाप से बड़ी सिल दी थी। इस बात पर टेलर और कस्टमर के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ की गई कि कस्टमर ने टेलर का गला दबा दिया। विवाद देख टेलर के बेटे ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी जान चुकी थी। वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पड़ोसी के सिले थे कपड़े शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल मजीद खान की अपने ही घर की दुकान में दर्जी का काम करते हैं। बेटे अब्दुल नईम ने बताया कि दुकान के पास सलीम की इलेक्ट्रीशियन की दुकान है। वह सुबह हमारी दुकान पर आया। मैं कपड़े प्रेस कर रहा था और पिता अब्दुल काउंटर पर खड़े थे। इतने में सलीम पिता से उलझ गया। कहने लगा कि कैसे कपड़े सिल दिए हैं? उसने बड़ी अकड़ में बात की। हमारे पिता ने कहा अगर पैंट-शर्ट ढीला है तो टाइट हो जाएगा। लेकिन तुम बात कैसे कर रहे हो। सलीम फिर भी नहीं माना और कहासुनी तेज हो गई। तब तक पड़ोस का एक और व्यक्ति भी मौके पर आ गया। उसके साथ मिलकर मै