Posts

Showing posts from April 28, 2019

रूई के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का माल जल कर राख

     जौनपुर।  जंघई बाजार में एक रुई के गोदाम में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर राख हो गया है।        उक्त बाजार में प्रिया साड़ी सेंटर की बड़ी दुकान है। दुकान पर कपड़े के अलावा रूई का थोक कारोबार होता है। आज सुबह 9.27 बजे  अचानक रुई की गोदाम से धुआं निकलने लगा। जब तक लोग समझते गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। भयावह आग से बाज़ारवासियों में अफरा तफरी मच गई। दुकान से आग की लपटें देख लोग बाल्टी में पानी भरकर दौड़ पड़े किन्तु तेज लपटों एवं निकल रहे अंगारों के चलते कोई भी नजदीक जाने का साहस नही जुटा पा रहा था। रुई में लगी आग इस तरह से बेकाबू और धधक धधक कर जल रही थी कि उस पर बाल्टी से फेंका जा रहा पानी ज्वलनशील का काम कर रहा था। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी जंघई अविनाश कुमार को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती व्यापारी का लाखों रुपये की रुई और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। पीड़ित व्यापारी धर्मराज ने बताया कि दो लाख से अधिक का रूई और कपड़ा जलकर नष्ट हुआ है।

पति पत्नी के झगड़े से नाराज़ पति फांसी पर लटका

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गोनापार गांव में शुक्रवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद मारपीट कर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि गोनापार गांव निवासी 26 वर्षीय रामजीत पुत्र फुलगेन शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आया और पत्नी सितारा देवी से कहासुनी किया फिर विवाद अनियंत्रित होने पर हाथापाई कर लिया। पिता के हस्तक्षेप के बाद वह घर से बाहर निकल गया फिर शनिवार सुबह परिवार के लोग उसका पता लगाने लगे। पता न चलने पर माँ सुदामा पुराने मड़हे में देखने गई तो पुत्र को फाँसी पर लटका देख वह वही अचेत हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुँची पुलिस ने फाँसी के फंदे से उतारकर शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी भीलमपुर पन्नेलाल यादव ने बताया की मृतक ने बाँस के सहारे फंदे से लटक कर फाँसी लगाया। उसने यह कदम किन कारणों से उठाया अभी पता नही लग सका। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

पीएम सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोप में दरोगा लाईन हाजिर

जौनपुर।  सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के सामने गुरुवार की रात राहगीरों को मारने-पीटने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एसआइ प्रमोद यादव को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया। दारोगा के खिलाफ आधा दर्जन लोगों ने पिटाई, वसूली व पार्टी विशेष को वोट देने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को इस मनबढ़ दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपित एसआइ अपनी कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चा में रहता था। गुरुवार की रात चौकी के सामने आधा दर्जन राहगीरों समेत डीजे संचालकों को रोककर उसने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि वसूली के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की। पीड़ितों ने अगले दिन सुबह शुक्रवार को थाने का घेराव करने के साथ ही क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना-पत्र दिया था। उक्त शिकायत से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रजापति के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में एक शराब की