Posts

Showing posts from March 5, 2022

सातवें चरण के लिए प्रचार का शोर थमा लेकिन वोटो के खरीद का खेल शुरू

Image
पूर्वांचल के वाराणसी सहित सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही और चंदौली जिलों में शाम छह बजते ही सातवें और अन्तिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अंतिम सातवें दौर में पूर्वांचल की कुल 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आगामी सात मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल 11 घंटों तक किया जाएगा। इसके बाद दस मार्च को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।  अंतिम दिन चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों की ओर से पूर्वांचल के नौ जिलों में चुनावी सभा और रोड शो के साथ ही जनसंपर्क कर पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में नेताओं ने माहौल बनाया। ...और शाम पांच बजे के बाद चुनाव वाले जिलों से बाहरी लोगों की अपने घरों की ओर रवानगी शुरू हो गई। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ पूर्वांचल में चल रहा सियासी घमासान और चुनावी शोर भी थम गया। प्रचार का शोर भले ही रूक गया है लेकिन जिला स्तरीय नेताओ द्वारा मतदाताओ के खरीद फरोख्त का खेल बड़ी ही गोपनियता के साथ किये जानें की खबर है। अब देखना है कि आयोग द्वारा लगाये गये प्रेक्षक अथवा सरकारी तंत्र के लोग खरीद

मतदान ड्यूटी के सुरक्षा बलो को डीएम का निर्देश, फोन लेकर बूथ के अंदर प्रवेश पर रोक

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जनपद में 07 मार्च को होने वाले मतदान में ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की।    ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अंदर फोन लेकर नही जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रोटोकाल का पालन कराएं। मतदान के प्रथम 02 घण्टे महत्वपूर्ण हैं, कुल 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है। जिनके पास पर्याप्त ईवीएम मशीन रहेंगी। यदि कोई मशीन खराब होती है तो मशीन बदलने की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन में 13 तरह के पहचान पत्र स्वीकार किये जायेंगे। वोट डालने में बाद कोई व्यक्ति कैम्पस में न रहे। जनपद में धारा 144 लागू की गई है, बिना परमिशन के भीड़ इकट्ठा न हो। सभी लोग सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराये। पुलिस अधीक्षक ने पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन ग्राउंड में समस्त पुलिसकर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए निर्देशित किया, जिससे निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न

जिले में 35,10,929 मतदाता लेंगे मतदान में भाग,पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में होगी वोटिंग - राम प्रकाश एडीएम

Image
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि 07 मार्च 2022 को जनपद जौनपुर की 9 विधान सभाओं में प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक मतदान होना है। सभी 9 विधान सभाओं में 2145 मतदान केन्द्रों के 3948 मतदेय स्थलों पर 35,10,929 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 35,10,929 मतदाताओं में 1826,577 पुरुष, 16,84.206 महिलायें एवं अन्य 146 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग के निर्देशानुसार अत्यन्त बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है। महिला मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सभी विधान सभाओं में एक-एक आल वूमन बूथ बनाये गये है तथा 357 मॉडल बूथ बनाये गये है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए वोटर आई०डी०, आधार कार्ड आदि कुल 13 विकल्प के रूप में निर्धारित किया गया। सभी विधान सभाओं में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए 17372 कार्मिक लगाये गये है तथा 261 सेक्टर 32 जोन एवं 3 सुपर जोन बनाये गये है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सु

पहली बार जौनपुर पहुंचीं प्रियंका, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, छतों से हुई पुष्प वर्षा

Image
जौनपुर। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जौनपुर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जौनपुर मुख्यालय पर रोड शो किया और कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।इस अवसर पर नगर क्षेत्र की आवाम छतों से  प्रियंका गांधी की झलक देखने के लिए उत्सुक नजर आयी। यहां बता दें कि जौनपुर जंक्शन से प्रियंका गांधी ने रोड शो निकाला। उन्होंने जौनपुर सदर प्रत्याशी नदीम जावेद के लिए वोट मांगे। रोड शो के दौरान भारी भीड़ ने कुछ अलग ही संकेत दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात रही कि जनता ने घरों के ऊपर से पुष्प वर्षा भी किया। समयाभाव के कारण शहर के चहारसू चौराहे पर ही रोड शो के कार्यक्रम को प्रियंका ने खत्म कर दिया और वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गयी।  खबर है कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने रोड शो की दूरी को कम कर दिया था। लगभग एक घंटे तक मात्र तीन किलोमीटर का ही रोड शो निकाला गया। अपने सुरक्षा कर्मियों के सा

हमारी टोपी को बदनाम करने वालों को यूपी की जनता ने टोपी पहनने को कर दिया मजबूर - अखिलेश यादव

Image
धनंजय सिंह पर साधा निशाना जिसे क्रिकेट खेलने नहीं आता उसका स्टैम्प ऐसे उड़ेगा कि पता नहीं चलेगा  जौनपुर। विधान सभा चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन जिले की अति संवेदनशील मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छठवें चरण में भाजपा के छक्के छूट गए हैं। सातवें चरण में सात समंदर पार चले जाएंगे। प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि एक लोग जो हमारी टोपी को बदनाम करते थे। यूपी की जनता ने उन्हें टोपी पहनने के लिए मजबूर कर दिया। ये अलग बात है कि उन्होंने रंग बदलकर टोपी पहनी है। ये रंग बदलने वाले लोग हैं। अखिलेश ने कहा कि जिन्हें गोरखपुर जाना है उन्होंने टिकट बुक करा ली है। हम परिवार के लोग उनको राय दे रहे हैं, जब घर जाएं तो गुल्लू के लिए बिस्किट ले जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार सांड ने भाजपा का वोट चर लिया है। अखिलेश ने भी बिना नाम लिए मल्हनी विधान सभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता धनजय सिंह के उपर भी निशाना साधा और कहा कि जिसे क्रिकेट खेलना आत

मतदान के दिन 07 मार्च को जौनपुर को इन तीन सुपर जोन में होगी निगरानी,इन्हे बनाया गया मजिस्ट्रेट

Image
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण में मतदान 7 मार्च 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद जौनपुर को तीन सुपर जोन में विभक्त करते हुए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। विधान सभा मछलीशहर, मड़ियाहॅू, मुंगराबादशाहपुर में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला मोबाइल नंबर 9454417125, विधानसभा केराकत, जफराबाद, सदर के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) रामप्रकाश मोबाइल नंबर 9454417649, विधानसभा मल्हनी, शाहगंज, बदलापुर के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट भू-राजस्व रजनीश राय मोबाइल नंबर 9999992601 को तैनात किया गया है।  उन्होंने अवगत कराया कि उपरोक्त तैनात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु शांति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु उत्तरदाई होंगे।

06 एवं 07 मार्च को जनपद जौनपुर में इन रूट डायवर्जन पर चलेगे वाहन

Image
जौनपुर। विधान सभा चुनाव के तहत 6 एवं 7 मार्च को पोलिंग पार्टियों को लेकर वाहनो की रवानगी एवं वापसी में कोई समस्या न हो इसके लिए जौनपुर जनपद में पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन करके वाहनो को चलाने की व्यवस्था किया है। जनपद जौनपुर में होने वाले निर्धारित सातवें चरण के मतदान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सभी विधानसभा के वाहन मतदान कर्मियों को लेकर 06 मार्च को अपने-अपने गंतव्य को जायेंगी, तथा वापस 07 मार्च को वापस पूर्वांचल विश्वविद्यालय ही सभी विधानसभा के वाहन मतदान कर्मियों को लेकर आयेगें । जिसमें यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्नलिखित स्थानों पर रूट डायवर्जन और बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है । जिनका समय दिनांकः06 मार्च को 09:00 से 17:00 बजे तक  तथा दिनांकः 07 मार्च को सायं  18:00 बजे से 24:00 बजे तक होगा । 1- मछली शहर में  प्रयागराज / प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को मड़ियाहूं की रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा तथा पकड़ी तिराहे के पास यदि मछली शहर से कोई बड़ा वाहन बाहर आ जाता है तो उसे पकड़ी तिराहे से दाहिने मोड़ दिया जाएगा जो मड़ियाहूं रोड पर जाकर मिलेगा । 2- सुल्तानपुर

मल्हनी में अमित शाह की ललकार, 7 मार्च को कमल की बटन दबाना 11 मार्च को माफिया होगा जेल में

Image
जौनपुर। जनपद की अति संवेदनशील मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित यादवेश इन्टर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने माफियाओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अतीक, मुख्तार और आज़म कहां हैं। उन्होंने कहा कि एक दो छूट गए हैं। 7 मार्च को कमल का बटन दबाना है और 11 मार्च को वो भी जेल में होंगे। बिना नाम लिए उन्होंने बाहुबली धनंजय सिंह पर निशाना साधा। उनके लगभग सात मिनट के भाषण में अखिलेश पर निशाने पर रहे। गृहमंत्री ने कहा कि यूपी को अपराध मुक्त बनाने की यात्रा भाजपा ने शुरू की है। मल्हनी में उमानाथ सिंह का बहुत बड़ा ऋण है। मल्हनी वाले केपी को जिताकर ये कर्ज सूद समेत लौटा देना है। यूपी को माफिया मुक्त करने का वादा है। उसमें थोड़ी सी कसर छूट गई है। बिना नाम लिए उन्होंने बाहुबली धनंजय सिंह पर निशाना साधा। एक बार मल्हनी में कमल खिला दो वो भी मुख्तार के साथ दिखाई देंगे। गुंडे और माफिया मल्हनी का विकास नहीं कर सकते। ये संस्कार केपी सिंह के पास है। पीढ़ी दर पीढ़ी केपी सिंह के परिवार ने जौनपुर के विकास में योगदान दिया है। 2000 हज़ार

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु धारा-144 लागू

Image
मतदान केन्द्र के अन्दर फोन पकड़े जाने पर निर्वाचन की गोपनीयता भंग करने के तहत दर्ज होगा एफ.आई.आर.              जौनपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद में 12 मार्च 2022 तक दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं मतदान से पूर्व अंतिम 72 घंटो से लेकर मतगणना तक की एस0ओ0पी0 जारी की गई है, चूंकि स्थानीय अभिसूचना एवं परीक्षण के अनुसार कुछ ऐसी गतिविधियां है जिन पर नियंत्रण मतदान व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने हेतु आवश्यक है, जिसके क्रम में मतदान के दिन/यदि कोई पुनर्मतदान आवश्यक हो तो उसके समाप्ति तक पूरे जनपद जौनपुर में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निम्न प्रतिबंध लागू रहेगा। किसी भी निर्वाचन बूथ के 100 मीटर सीमा में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाना वर्जित होगा। निर्वाचन कार्मिक/अधिकारी एवं पास धारक पत्रकार पास की शर्त के अनुसार इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, विशेषकर एजेंट और मतदाता मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्र