कौन होगा देश की राजधानी दिल्ली का मुख्यमंत्री !!
Delhi CM: दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन जारी है. इस क्रम में मंगलवार रात को अमित शाह और जेपी नड्डा की एक घंटे तक बैठक चली. Delhi CM : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए चार दिन बीत चुके हैं. अब तक बीजेपी की ओर से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया गया है. अलग-अलग चेहरों के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बीजेपी हाई कमान का दावों के उलट फैसले लेने का तरीका पुराना है. मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान यह देखा जा चुका है. ऐसे में सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि कल रात को इस मामले में हुई दो दिग्गजों की बैठक के बाद जो अंदरूनी खबरें आ रही हैं, वो यह बता रही हैं कि 16 फरवरी के बाद कभी भी नाम का एलान हो सकता है. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंगलवार रात को करीब एक घंटे तक बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई और यह फैसला लिया गया कि 16 फरवरी के बाद बीजेपी के विधायक दलों की बैठक होगी और इसी के बाद...