Posts

Showing posts from February 13, 2021

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फ़रवरी को

Image
   निर्धारित ड्रेस कोड में आना होगा स्वर्णपदक धारकों को  जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह का पुर्वाभ्यास 15 फ़रवरी को होगा. अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सोमवार को होने वाले पूर्वाभ्यास का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया है. स्वर्ण पदक धारकों को इस पूर्वाभ्यास में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के तरफ से सूचना प्रेषित की गई है. उन्हें  ड्रेस कोड के लिए दिशा- निर्देश जारी किये गए है. इसमें छात्राओं  के लिए सफ़ेद सलवार, सफ़ेद दुपट्टा, हल्के रंग का कुर्ता अथवा हल्के रंग की साड़ी, छात्रों हेतु सफ़ेद या किसी हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट और गाढे रंग की पैंट निर्धारित की गई है. दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 फ़रवरी को मध्याह्न 12 बजे से होगा. इसके मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कृषि वैज्ञानिक प्रो पंजाब सिंह है. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी.

महिलाओं के उत्थान हक और सम्मान की बात केवल समाजवादी ही करती है: लालबहादुर यादव

Image
महिलाओं की रक्षा,सुरक्षा व सम्मान केवल सपा में: मालती निषाद  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल, भारत कोकिला व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सरोजनी नायडू की जयंती के अवसर पर महिला घेरा कार्यक्रम का नगर व जिला समाजवादी पार्टी ने आयोजन किया।  इस आयोजन पर  सम्बोधित करते  हुए जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि 108 एंबुलेंस 181 महिला हेल्पलाइन एवं 1090 वूमेन पावर लाइन के माध्यम से महिला सुरक्षा और रक्षा करने का काम किया वही बेसहारा औरतों जीवन यापन के लिए समाजवादी पेंशन योजना, हमारी बहनों के विवाह के लिए अनुदान, छात्राओं के पढ़ने के लिए कन्या विद्याधन बेरोजगारी भत्ता, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां,हमारी बेटी उसका कल, लैपटॉप के माध्यम से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार में किया गया था वही आज वर्तमान में देश और प्रदेश की सरकार बहन बेटियों के सम्मान से खेलने के साथ-साथ उनके शोषण और दोहन का काम करती चली आ रही है।  आज के इस अवसर पर यहां काफी संख्या में महि

सिरोजनी नायडू का संघर्ष महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत - जगदीश राय

Image
सपाजनों ने राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया सिरोजनी नायडू का जन्मदिवस  जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के आह्वान पर सपा के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका सरस्वती इण्टर  कालेज सिरकोनी के प्रांगण में प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल सिरोजनी नायडू का जन्मदिवस राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि श्रीमती नायडू का जीवन संघर्षों से भरा रहा उनकी जीवनशैली महिलाओं के लिए प्रेरणास्तोत्र है,  उनके बताये रास्ते पर चलकर जीवन में साकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उनकी सहजता, सरलता के साथ  उनकी कविताऐं  भी प्ररणादायी है।  कार्यक्रम आयोजक नन्दलाल यादव 'नन्दू' ने कहा कि  सिरोजनी नायडू शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील महिला थी और उनका मानना था कि शिक्षा से ही महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश साहनी अध्यक्ष जफराबाद विधान सभ

जौनपुरः बक्शा पुलिस की पिटाई से कृष्णा यादव के मौत की जांच सीबीआई से कराने की उठी मांग

Image
  जिला स्तरीय मजिस्ट्रियल जांच पर भरोसा नहीं,पुलिस के दबाव में लीपा पोती की संभावना जता रहे हैं जनपद वासी  जौनपुर।  जनपद के थाना बक्शा पुलिस की पिटाई से युवक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के वायरल वीडियो को लेकर सपा सहित अन्य राजनैतिक दलों एवं जिले के बुद्धिजीवियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। लगभग हर व्यक्ति सरकारी मशीनरी द्वारा घटना के लीपा पोती की संभावना जता रहा है ।साथ ही सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहा है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।  इस सन्दर्भ में सपा नेता पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह तो सीधे तौर पर पुलिसिया हत्या है। लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी वीडियो इस बात का संकेत दे रहा है कि इस घटना की लीपा पोती कर पुलिस वालों को बचाने का काम सरकारी मशीनरी करने की भूमिका बना रही है। मजिस्ट्रियल जांच में वही होगा जो प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन की मंशा होगी। उन्होंने कहा कि इससे कत्तई इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस हत्या के पीछे कहीं न कहीं सरकार भी जिम्मेदार है। पुलिस उसे अपराधी बता रही है जिसके खिल

पुलिस हिरासत में कृष्णा यादव के मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, गवाह एडीएम के पास बयान दें

Image
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) रामप्रकाश ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि 11/ 12 फरवरी 2021 को ग्राम चक मिर्जापुर, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी पुत्र तिलकधारी यादव की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है । उक्त घटना में मृतक/ घायल या घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कुछ साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 25 फरवरी 2021 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान /साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण पुलिस व राजस्व की टीम करें - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा थाना समाधान के अवसर पर कोतवाली जौनपुर में जनता की समस्याएं सुनी गयी तथा कोतवाली का निरीक्षण किया गया।  थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक करें। जमीन विवाद के मामले में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर  निरीक्षण करें तत्पश्चात समस्या का समाधान नियमानुसार करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों के मामले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिसर में साफ-सफाई रखने निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।

24 वें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने में जुटा पूर्वांचल विश्वविद्यालय

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अपने 24वें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ जुट गया है। दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में लगभग हर रोज बैठकें करके तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। यहाँ बता दे कि इस वर्ष 24वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन  पटेल करेंगी तो मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह होंगे। दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के बाद से ही विश्वविद्यालय की साफ सफाई एवं रंग रोगन का काम बड़ी ही तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर की सड़क को का किया जा रहा है। लगातार प्रयास है कि दीक्षांत कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कोर कसर न रह जाए । दीक्षांत समारोह के पहले कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में बैठक करके गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र एवं उपाधि धारकों की सूची को अन्तिम रूप दिया जा चुका है।इसके अलावां  अन्य तैयारियों को लेकर भी लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा

एक अप्रैल से सरकार कर्मचारियों के वेतन एवं पीएफ में जाने क्या होने जा रहा बदलाव

Image
सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार 1अप्रैल 2021 से नया वेतन संहिता विधेयक (new wage code) लागू होने के बाद सरकार और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है। मंथली प्रॉविडेंट फंड (PF) और ग्रेच्युटी योगदान भी 1 अप्रैल से बदल जाएगा. क्योंकि सरकार ने प्रावधान कर दिया है कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी उसकी मासिक CTC का 50 परसेंट होना चाहिए.  इसका मतलब ये हुआ कि नया वेतन संहिता विधेयक 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगा, तो आपकी बेसिक सैलरी आपके कुल वेतन की 50 परसेंट या इससे ज्यादा होगी। यानी आपको मिलने वाला भत्ता आपकी सैलरी का 50 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकेगा. इसका साफ असर आपकी मंथली सैलरी पर होगा जो आपके हाथ में आती है, यानी आपकी Take Home Salary कम हो जाएगी. लेकिन PF और ग्रेच्युटी का योगदान बढ़ जाएगा जिससे लंबी अवधि में आपके पास ज्यादा रकम होगी.  8 फरवरी को श्रम एवं रोजगार सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि मंत्रालय बहुत ही जल्द चार कोड को लागू करेगा. उन्होंने बताया कि इन नियमों को बनाते समय सभी संबंधित पक्षों से बात की गई थी  श्रम मंत्रालय लागू करेगा ये चार कोड  1. Code on Wages 2. I

पंचायत चुनावःआरक्षण सूची जारी ग्राम प्रधानों के 20268 पद हो गये अनारक्षित,जाने कैसे हुआ आरक्षण

Image
   उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित, जबकि महिलाओं के लिए 12, ओबीसी के लिए 27 और एससी के लिए 16 पद आरक्षित किये गए हैं। वहीं ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित हैं। महिलाओं के लिए 113, ओबीसी के लिए 223 और एससी के लिए 171 पद आरक्षित किये गए हैं। ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित रखे गए हैं जबकि महिलाओं के लिए 9739, ओबीसी के लिए 15712, एससी के लिए 12045 और एसटी के लिए 330 पद रिज़र्व किये गए हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिसूचना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 826 ब्लॉक, 58194 ग्राम पंचायतों में वॉर्डों की संख्या का गठन हो चुका है। पंचायत चुनाव में रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया जाएगा, पिछले 5 निर्वाचन में हुए आरक्षण का संज्ञान लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि जो पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुए, उन्हें वरीयता दी जाएगी।  उन्होंने कहा, 'एससी, ओबीसी, महिला के क्रम में पिछले निर्वाचन को देखते हुए आरक्षण लागू किया गया है। प

अपने होटल में देह व्यापार कराता है सपा का नेता,जाने क्या है मामला

Image
जनपद आगरा में ताजमहल के पास समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राकेश अग्रवाल के होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था। यहां विदेशी युवतियों को ऑन डिमांड बुलाया जाता था। यह काम भीमा करता था। वह पहले भी देह व्यापार के मामले में पकड़ा जा चुका है। थाना ताजगंज पुलिस ने गुरुवार रात को होटल पर छापा मारा। इस दौरान होटल से दो विदेशी युवतियां और पांच युवक पकड़े गए। आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।  थाना ताजगंज के शिल्पग्राम के पास स्थित शुभ रिसॉर्ट में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवतियों और पांच युवकों को पकड़ लिया। इनमें देह व्यापार का चर्चित एजेंट भीमा भी शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि भीमा ही विदेशी युवतियों को होटल में बुलाता था। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था। भीमा युवतियों को बुलाता था। 15 दिन की बुकिंग होती थी। युवतियों की फोटो ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी। इसके बाद रेट तय किया जाता था। ग्राहक जिस युवती को पसंद करते थे, उसको

फेसबुक पर हुआ प्यार और प्रेमिका पहुंच गयी प्रेमी के घर, जाने फिर क्या हुआ

Image
फेसबुक पर युवक से प्यार होने के बाद पटना निवासी युवती अपने घर से आकर हाथरस में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। यही नहीं उसने युवक से शादी भी कर ली। लड़की के पिता की तहरीर पर पटना में दर्ज मुकदमे के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने यहां से लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से बिहार के कोतवाली गर्दनी बाग जिला पटना की एक लड़की से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो लड़की अपने परिजनों को छोड़ फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए हाथरस गेट के गांव में पहुंच गई। युवक अपनी फेसबुक मित्र को लेकर हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रहने लगा। लड़की ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली। परिजनों ने लड़की न मिलने पर गर्दनीबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। लड़की का पिता बुधवार को लड़की की खोजबीन करते हुए हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कानऊ के निकट भिंतर राजवाहे से युवती को बरामद कर लिया, जबकि प्रेमी फरार

बैंको के निजीकरण के विरोध में बैंक युनियन ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

Image
निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है। ऐसे में अगले महीने 13 लेकर 15 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है। कौन से दो बैंक बंद किए जाएंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। निजीकरण को लेकर सरकारी बैंकों के कर्मचारियों में डर बन गया है। इसकी वजह यह है कि इस निजीकरण का शिकार बड़े से लेकर छोटा तक कोई भी बैंक हो सकता है। ऐसे में सरकार की इस घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को दो दिनों की हड़ताल का एलान किया है। इसके पहले 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक वैसे ही बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन गोरखपुर शाखा के कन्वीनर केके तिवारी का कहना है कि इसके पहले सरकार आईडीबीआई बैंक का साल 2019 में निजीकरण कर चुकी है और पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय भी किया गया है। वही बजट में दो और बैंकों को बंद करने की घोषणा की गई है। सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी पुर

पंचायत चुनावः जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी

Image
  उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए  जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत अब शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।  कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिए आरक्षित है।  आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ।  कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु स्त्रियों के लिए आरक्षित होगा। अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,