Posts

Showing posts from August 18, 2025

*जौनपुर के बदलापुर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं।*

Image
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर तहसील में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एंव पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में स्थानीय तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रहा। इस दौरान रैभानीपुर निवासी राममिलन ने जिलाधिकारी को बताया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। उनकी विगत 8 मई 2024 को आग लगने से आवासीय छप्पर व एक भैस व 7 बकरी और 3 कुन्तल गेंहू, भूसा सहित अन्य खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी लेकिन अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। सवंसा महाराजगंज निवासी मुन्नी देवी पत्नी कल्लू ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 23 अगस्त 2024 को प्रार्थी के छप्पर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जल गया। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सहायता राशि नही मिला। उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि और उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि आपदा रजिस्टर का निरीक्षण करें और 25 अगस्त तक आख्या दें कि आपदा के प्रकर...

सीपीआर आकस्मिक हृदयाघात में जीवन रक्षक : डॉ शिव शक्ति , सीपीआर प्रशिक्षण समय की मांग: प्रो वंदना सिंह

Image
पीयू में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हृदयाघात से होने वाली आकस्मिक मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक और वाराणसी के राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने मानव शरीर की डमी पर  सीपीआर   की लाइव डेमो देकर बताया कि कैसे अचानक हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति में यह तकनीक किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कार्डियक अरेस्ट में मरीज़ का पहला तीन मिनट  “ गोल्डन टाइम ”  होता है। यदि इस समय के भीतर सही प्रक्रिया से  सीपीआर   दिया जाए ,  तो मरीज़ की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की सांसें और धड़कन रुक जाती हैं ,...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम—एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

Image
बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में स्थानीय तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान रैभानीपुर निवासी राममिलन ने जिलाधिकारी को बताया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। उनकी विगत 8 मई 2024 को आग लगने से आवासीय छप्पर व एक भैस व 7 बकरी और 3 कुन्तल गेंहू, भूसा सहित अन्य खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी लेकिन अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। सवंसा महाराजगंज निवासी मुन्नी देवी पत्नी कल्लू ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 23 अगस्त 2024 को प्रार्थी के छप्पर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जल गया। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सहायता राशि नही मिला। उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि और उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि आपदा रजिस्टर का निरीक्षण करें और 25 अगस्त तक आख्या दें कि आपदा के प्रकरण में सहायता राशि दे...

असहायों गरीबों को धमकाने वाला होगा दण्डित : एसपी डॉ. कौस्तुभ

Image
उटरुकला गांव में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन नौपेडवा (जौनपुर)।  पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि असहायों और गरीबों को लाठी-डंडे या असलहे से धमकाने वालों को न केवल सख्त दंड मिलेगा बल्कि शासन की मंशा के अनुरूप उनकी दुर्गति भी तय है। वे सोमवार को बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में लोकप्रियता काम पर निर्भर करती है, न कि भय पर। गांव समाज का हृदय माना जाता है, लेकिन कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों से उसकी छवि धूमिल करते हैं। ऐसे लोगों को सुधारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। एसपी ने बताया कि पुलिस आंकड़ों के अनुसार इस गांव में चार लूट के आरोपी और एक गोकशी का अपराधी मौजूद है। उन्होंने ग्रामीणों की जमीन संबंधी समस्याओं पर कहा कि हर मामले में प्रशासन मदद नहीं कर सकता, कई विवाद आपसी भाईचारे और सहमति से ही सुलझाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्भय होकर बेटियां स्कूल और कॉलेज जा सकें, यह सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं, युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि ग्रुप या गैंग बनाने से बचें, वरना जेल जाने से कोई ...

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जौनपुर की सात पार्टियां सूची में शामिल

Image
जौनपुर -- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के अंतर्गत पंजीकृत  उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत, अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों  में से कई दलों ने वर्ष 2019 से 2025 तक (छह वर्षों) किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 11 अगस्त 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने इन दलों को  कारण बताओ नोटिस  जारी किया है। जौनपुर जिले की जिन पार्टियों को नोटिस भेजा  गया है युवा जनक्रांति पार्टी, कस्बा केराकत, मोहल्ला शेखजादा द्वितीय। सम्पूर्ण समाज पार्टी, प्र.पो. गैरवाह, थाना सरपतहां, तहसील शाहगंज। महाकांति दल, ग्राम अवहदपुर, पोस्ट-कोईलारी, तहसील केराकत। भारतीय आवाम ताकत दल, ग्राम सुजनीडीह (रामपुर), पोस्ट सोहांसा, तहसील मछलीशहर। बहुजन हसरत पार्टी, ग्राम खरुवावा, पोस्ट कुवरपुर, तहसील मछलीशहर। आदर्शवादी पार्टी (लोकतांत्रिक), मौहल्ला चित्रसारी, सदर जौनपुर। पूर्वांचल क्रांति पार्टी, यादवगंज, पोस्ट सिकरारा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर ...

जम्मू-कश्मीर में दुर्घटना में मृतक क्रेशर ऑपरेटर के परिवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दिलाया 16.38 लाख का मुआवजा

Image
जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एतमादपुर, खेतासराय निवासी विकास पासवान जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा, विजयपुर स्थित  शिवालय कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड  में क्रेशर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। 12 जुलाई 2024 को कम्पनी की लापरवाही के चलते कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले की एफआईआर थाना विजयपुर, जिला सांबा में दर्ज की गई थी। लेकिन कम्पनी की ओर से मृतक के परिजनों को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। यह जानकारी मिलते ही सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव  स्वयं पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया और मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। राज्यमंत्री ने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल  मनोज सिन्हा  को पत्र लिखा और वार्ता भी की। साथ ही, श्रम विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलाने का आग्रह किया। उनके प्रयासों से परिवार को...

जौनपुर में शुरू हुआ सात दिवसीय फायर वालेंटियर्स प्रशिक्षण

Image
जौनपुर। अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर जिले के सभी फायर स्टेशनों पर फायर वालेंटियर्स/अग्नि सचेतकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस क्रम में चौकिया स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र पर अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को आग लगने की आपदा, बचाव एवं राहत कार्य, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन उपकरणों के संचालन की बारीकियां सिखाई गईं। यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से लगातार सात दिनों तक जनपद के विभिन्न फायर स्टेशनों पर जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिक भी जागरूक होकर सहयोग कर सकेंगे और हादसों की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकेगा

जौनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर, छह वर्षीय बेटे की मौत

Image
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। आनन-फानन में परिवारजन सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो बच्चे गंभीर हालत में इलाजरत हैं। जानकारी के अनुसार, सबरहद गांव निवासी सविता पत्नी दीप चन्द्र ने घरेलू कलह से आहत होकर बंद कमरे में अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिवारजन घबराकर उन्हें निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान छह वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि सविता, उसका 8 वर्षीय बेटा और 8 माह का शिशु अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की कैद

Image
•आरोपी ने पीड़िता से शादी करके दो बच्चे भी पैदा किए जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो उमेश कुमार की अदालत ने 8 वर्ष पूर्व नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दोषसिद्ध पाते हुए आरोपी युवक को 10 वर्ष के सश्रम करावास एवं 15000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी ने लाइन बाजार थाने में अभियोग पंजीकृत करवाया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को पड़ोसी भरत पुत्र वंशराज अपनी भाभी मालती व प्रमिला तथा सोमारू के साथ साजिश करके बहला- फुसलाकर 3 मई 2017 को भोर में 5:00 बजे भगा ले गए। वह साथ में गहना वह बैंक का पासबुक भी ले गई है। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह 18 साल से अधिक उम्र की थी उसने अपनी सहमति से आरोपी से शादी की थी और पति-पत्नी के रूप में रह रही है उनके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता के पक्षद्रोही होने के बावजूद अदालत ने आरोपी भरत को अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दोषसिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 15000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया।

जौनपुर : गणपति पूजा महासमिति का 22वाँ पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Image
जौनपुर। बीते रविवार को श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट का 22वाँ पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह शहर के घनश्यामदास बैंकर का बगीचा परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर मौजूद रहीं, जबकि अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. क्षितिज शर्मा और विशिष्ट अतिथियों में दिनेश टंडन (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद), डॉ सरफराज खान (प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत जफराबाद) तथा मनोज मिश्र एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति) शामिल रहे।  समारोह का शुभारंभ मुख्य संरक्षक पं. अवधेश चतुर्वेदी के सान्निध्य में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ हुआ। इसके बाद नव चयनित अध्यक्ष दीपक जावा, महासचिव पवन दुबे व कोषाध्यक्ष विशाल खत्री सहित पूरी टीम ने शपथ ग्रहण की। प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णायक मंडल के अनुसार— शोभा यात्रा : प्रथम स्थान श्री शिव शक्ति बाल गणेश संस्था (ईसापुर), द्वितीय श्री गणेश मित्र मंडल (रसूलाबाद), तृतीय नव बाल तरंग समिति ...

बीएन सिंह ने चार्ज लेते ही दिखाये तेवर ,ईमानदारी से बनाएंगे कानून का राज

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली का चार्ज लेते ही बीएन सिंह ने अपना कड़ा तेवर दिखाना शुरू कर दिया । उन्होंने कोतवाली परिसर में अपने अधीनस्थ सभी उप निरीक्षकों, पुलिसकर्मियों व कार्यालय में तैनात आरक्षी, दीवान , मुंशी और महिला उप निरीक्षक व महिला कांस्टेबल से साफ संदेश कहा कि किसी के खिलाफ भी किसी प्रकार की कोई शिकायत मेरे पास नहीं आनी चाहिए। नगर कोतवाली अंतर्गत चिन्हित सभी गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर फिर से शिकंजा कसने के लिए उन्होंने बीट वार समीक्षा शुरू कर दी है। कोतवाली परिसर में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार करें। उनका उचित सम्मान किया जाना चाहिए। विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अच्छे से व्यवहार होना चाहिए। यहां दलालों , बिचौलियों की कोई जगह नहीं होगी। जनता सीधे पुलिस तक पहुँचेगी और न्याय पाएगी। कोतवाली का माहौल अपराधियों और दलालों की जगह आम जनता के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। इससे पहले वह ज़फराबाद थाना प्रभारी रह चुके हैं, जहाँ अपनी सख़्ती व निष्पक्ष कार्यशैली से उन्होंने अलग पहचान बनाई है। बाक्स जनता में नई उम्मीदें जगीं जौनपुर। विश्वनाथ प्रताप सिंह की तैनाती स...

जमैथा के वृद्ध नन्हकू सिंह को डीएम ने दिया न्याय का भरोसा

Image
जफराबाद।  क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी 92 वर्षीय नन्हकू सिंह को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जमीन विवाद के समाधान का आश्वासन दिया। नन्हकू सिंह रविवार को परमहंस आश्रम दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसी समय आश्रम में जिलाधिकारी भी पहुंचे। मौके पर वृद्ध ने डीएम को बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी जमीन का आवंटन किसी और को कर दिया गया है। यहां तक कि घर के सामने की बंजर जमीन और आने-जाने का रास्ता भी दूसरों को दे दिया गया है, जिससे उनके घर तक जाने का रास्ता ही बंद हो गया है। वृद्ध की व्यथा सुनकर जिलाधिकारी ने उन्हें गमछा ओढ़ाया और उसी पर लिखकर आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।  डीएम के इस भरोसे पर नन्हकू सिंह की आंखें नम हो गईं लेकिन उनमें उम्मीद भी जग गई। इस अवसर पर आश्रम के संत राजनदास महाराज ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र व प्रसाद देकर सम्मानित किया।

कलम और सुरक्षा बल के अधिकारियों का संगम, तिरंगा तले हुआ संयुक्त सम्मान समारोह

Image
थरवई/फाफामऊ। स्वतंत्रता दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पडिला, फाफामऊ के मेंस क्लब परिसर  में देशभक्ति के उल्लास से सराबोर रहा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा सम्मान समारोह में देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं कार्मिकों का पत्रकारों ने सम्मान किया, वहीं  डीआईजी सीआरपीएफ ने भी पत्रकारों को सम्मानित कर आपसी सहयोग और सौहार्द का संदेश दिया। तिरंगे की छांव में हुआ भव्य आयोजन समारोह का आरंभ राष्ट्रध्वज तिरंगे की सलामी और “भारत माता की जय” के नारों के बीच हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि डीआईजी ग्रुप केंद्र धीरज कुमार, कमांडेंट योगेश पुरोहित (224 वीआईपी बटालियन), कमांडेंट उदय प्रताप सिंह (ग्रुप केंद्र) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमांडेंट डॉ. संजू सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। पत्रकारों ने मोमेंटो सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने भी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं अपने संबोधन में डीआईजी धीरज कुमार ने कहा की ...

*जौनपुर के चंदवक थाने में भी चला था कृष्ण जन्माष्टमी पर ठुमका भरा अश्लील गाना, जिसका भी विडिओ हुआ है वायरल।*

Image
*जौनपुर।* बीते दिन कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के विभिन्न थाने में कार्यक्रम प्रस्तुत प्रस्तुत हुए, इस दौरान कुछ थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लटके झटके ठुमके भरे गानों भी चल गए, जिसका विडिओ वायरल होने पर कार्यवाही सुरू हुई, उक्त वायरल विडिओ की जद में बदलापुर थाना भी रहा, जिसके तत्कालीन थाना प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय को लापरवाही बरतने के नजर से पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर कर दिया, जिससे जिले में हडकंप मच गया। कि अब जहां भी इस तरह का कार्य हुआ है वहां यही कार्यवाही होगी। बताया जा रहा है कि उसी दिन जिले में थाना चंदवक में भी लटके झटके भरे अश्लील गाने का विडिओ वायरल हुआ। इस थाने के प्रभारी सत्यप्रकाश हैं।  लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, मामला चर्चाओं में बना हुआ है कि आखिर एक प्रभारी पर कार्यवाही दूसरे प्रभारी पर कुछ नहीं, हलांकि थानों में यह कार्यक्रम खुशी के चलते आधी रात के बाद हुए थे बहुत बड़ी बात नहीं थी। लोगों के कटाक्ष को देखा जाए तो बताया जा रहा है कि चांदवक थाने के स्टेज पर जो ठुमका लगा था वह कुछ कमजोर था इसलिए कार्रवाई नहीं...

जन्माष्टमी के मौके पर अश्लील डांस कराने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

Image
*मंदिर की आरती में सम्मलित हुए कोतवाल, और किसी ने चलवा दिया गया अश्लील गाना तो बगैर गलती के नप गए बदलापुर थाना प्रभारी।* *भगवान कृष्ण के जन्म रात्रि के 12 पर जैसे ही मंदिर में आरती के लिए गए कोतवाल तो स्टेज पर किसी ने चलवा दिया अश्लील गाना* *जौनपुर।* जिले के बदलापुर कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल अरविंद कुमार पाण्डेय को कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में स्टेज शो के दौरान अश्लील गाना और डांस प्रस्तुत होने के चलते लाईन हाजिर कर दिया गया। कहा जाता है घर में कोई गलती करता है तो मालिक हमेशा जिम्मेदार ठहराया जाता है। हुआ भी कुछ इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृत्य कोई और कर दिया और सजा किसी बेकसूर को मिली, इस घटना में बेकसूर कोतवाल अरविंद कुमार पाण्डेय पर पुलिस अधीक्षक की गाज गिरी और लाईन हाजिर होने की सजा मिली। घटना का आकलन किया जाए तो महराजगंज थानाध्यक्ष के बाद बदलापुर कोतवाल का दाईत्व इनके बेबाक और न्याय प्रिय अंदाज के चलते जनता के प्रिय प्रभारी निरीक्षक के रूप में देखें जाते रहें। सूत्रों और प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में कोतवाली में बेहतरीन और...