Posts

Showing posts from January 22, 2021

लूट का खुलासा: पुलिस वाले निकले लुटेरे, अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिये गये

Image
जब सुरक्षा कर्मी पुलिस वाले लुटेरे हो तो व्यापारी सुरक्षित कैसे रह सकते हैं। जी जनपद गोरखपुर में दो स्वर्ण व्यापारियों से 30 लाख की लूट के पर्दाफाश में एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लुटेरे पुलिस वालों को जेल भेजते हुए अन्य विभागीय कार्यवाही की है। उन्हें शुरू से ही घटना में पुलिसकर्मियों के शामिल होने का संदेह था। थोड़ी ही देर बाद एक सीसी फुटेज भी उनके हाथ लग गया था जिसमें आरोपियों के पास सर्विस गन साफ दिख रही थी। इससे उनका शक यकीन में तब्दील हो गया और बस्ती में तैनात पुलिस वाले दबोच लिए गए। जोगेंद्र कुमार 2015 में वाराणसी में बतौर एसएसपी तैनात थे। वहां एक स्वर्ण व्यापारी से दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना लूटा गया था। इस घटना के पर्दाफाश को चुनौती के तौर पर लेकर एसएसपी ने जांच की तो पुलिस की नई जैकेट पहने एक आरोपी उन्हें सीसीटीवी फुटेज में नजर आया। इसके बाद जिले में जितने पुलिस वालों को नई जैकेट दी गई थी, उन सब को जैकेट लेकर बुलाया गया। चार दिन में घटना का पर्दाफाश हो गया। वाराणसी में तैनात सीओ के गनर ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर अंजाम दिया

पंचायत चुनावः जाने इन 164 चुनाव चिन्हों पर होगा पंचायत चुनाव

Image
पंचायत चुनाव के लिए 164 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, ग्राम प्रधान पद के लिए 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 53 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना होगा। सबसे अधिक चिह्न ग्राम प्रधान के लिए होंगे। प्रदेश में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को तैयारियां रफ्तार से चल रही हैं। मतदान की प्रक्रिया को अधिसूचना का इंतजार है। इस बार मतदान के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोग चुनाव लड़ने का एक गांव से प्रवाधान होगा। प्रधानी के चुनाव में 45 लोग दावेदार हो सकेंगे। इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा।  बता दें कि इस बार चुनाव के लिये मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जाहज (प्लेन) तक का चिह्न भी रहेगा। इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिह्न रहेंगे। जिनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जायेगी।  तीनों चुनाव के अलग-अलग होंगे मतपत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। इसके लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र मि

तदर्थ शिक्षको के वेतन भुगतान को लेकर डीआईओएस से हुई चर्चाः तिलकराज सिंह

Image
माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने नवागत डीआईओएस का किया स्वागत जौनपुर। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित से मिला। इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने डीआईओएस पंडित को बुकें भेंट करके स्वागत किया। तत्पश्चात कहा कि जनपद में आने वाले समस्त अधिकारी अतिथि होते हैं। अतिथियों को सम्मान देना जनपदवासी बखूबी जानते हैं, क्यांेकि अतिथियों को जौनपुरवासी भगवान का दर्जा देते हैं। इसी क्रम में श्री सिंह ने नवागत डीआईओएस श्री पण्डित से तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बंध में चर्चा किया जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही वेतन भुगतान के लिए हम उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, रविन्द्र दुबे, सौरभ सिंह, बबलू यादव, नीरज शुक्ला सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

यूपी में सरकारी नौकरी की भर्ती की उम्र घटाने की तैयारी, बेरोजगारो पर जाने क्या होगा असर

Image
उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवाओं में भर्ती की अधिकतम उम्र में एक बार फिर बदलाव पर चर्चा शुरू हो गई है। इसे 40 से घटाकर 30 वर्ष किया जा सकता है। इसके अलावा एक बार सरकारी सेवा में आने के बाद दूसरी सरकारी सेवा के लिए आवेदन के अवसर की सीमा भी सीमित करने की योजना है। प्रदेश में विभागीय कर्मियों की संख्या का युक्तिकरण, प्रभावशीलता व दक्षता में सुधार तथा उनके आकलन की व्यवस्था पर सुझाव देने के लिए गठित समिति ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण संस्तुतियां की हैं। इस पर विभागों से राय मांगी गई है। समिति ने सरकारी सेवाओं में वर्तमान में नियुक्ति के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 40 से घटाकर 30 और आरक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष किए जाने की सिफारिश की है। वर्तमान में आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 45 वर्ष है। पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार ने भी इस अधिकतम आयु सीमा में बदलाव किया था। सपा शासनकाल में छह जून, 2012 को अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष कर दी गई थी। इससे पहले यह 35 वर्ष हुआ करती थी। 35 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा पहले 32 वर्ष थी। सरकारी नौकरी पाने के बाद दूसरी नौकरी के लिए क

गांधी जी के बलिदान दिवस 30 जनवरी को जाने क्यों होगा गोडसे नाटक का मंचन

Image
महात्मा गांधी के मुकाबले गोडसे को महिमा मंडित करने की मुहिम में देश का प्रतिष्ठित अभिनय कला संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भी शामिल हो गया है। एनएसडी और संस्कार भारती के संयुक्त प्रयास से आगामी तीस जनवरी यानी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर गोडसे नाटक का मंचन करने की तैयारी है। इस नाटक के मंचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि वाराणसी को चुना गया है। कांग्रेस ने गोडसे नाटक के मंचन का विरोध किया है और आयोजकों के खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई करने की मांग की है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी और संस्कार भारती की ओर से वाराणसी में रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 27 जनवरी से शुरू होने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान अलग-अलग नाटकों का मंचन किया जाएगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केंद्र के निदेशक राम जी बाली के निर्देशन में पहले दिन नाटक सीता वनवास का मंचन किया जाएगा। इसके अगले दिन अंगिरा और तीसरे दिन बुद्धं शरणं गच्छामि का मंचन होगा। महोत्सव के चौथे दिन यानी 30 जनवरी को गोडसे नाटक मंचित किया जाएगा। यह वही दिन होगा जिस दिन महात्मा गांधी की नाथूराम

जौहर यूनिवर्सिटी को निशाना बनाने वाली विरोधी ताकते शिक्षा के मंदिर को तोड़ना चाहती है - आरिफ हबीब

Image
जौहर ट्रस्ट की लगभग 172 एकड़ जमीन वापस की जाए शिक्षा के खिलाफ विशेषकर अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को पहले से निशाना बनाया जाता रहा है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया हो या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इनके अल्पसंख्यक दर्जे को समाप्त करने की साज़िशें होती रहती है,पिछले दिनों ऐसी ही साज़िश का निशाना बनाया गया जौहर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित जौहर यूनिवर्सिटी को उक्त बातें राष्ट्रीय सद्भावना मंच के अध्यक्ष व सपा नेता आरिफ हबीब ने कही है। उन्होंने आगे कहाकि लगभग 172 एकड़ ज़मीन जिसे शासन से अनुमति के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सांसद आज़म खान ने जनसहयोग से खरीदा था जो उनके नाम थी,जिसे शिक्षा विरोधी ताकतों ने साज़िशों के माध्यम से सरकार को सौंप दी। आज़म खान को परिवार सहित निशाना बनाया गया,यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया गया,और अब यूनिवर्सिटी पर कब्ज़ा करने की साज़िशें तेज़ हो गयी है।  राष्ट्रीय सद्भावना मंच  व मुस्लिम युथ आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष व सपा नेता आरिफ हबीब ने कहाकि अब तक सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देती रही है,लेकिन ये पहली सरकार है जो शिक्षा के मन्दिर को तोड़ने का काम कर रही है और देश के नौ

लांचिंग के बाद प्रथम टीका करण में 2424 के सापेक्ष 1655 लोगो को लगी कोरोना वैक्सीन

Image
  लक्ष्य के सापेक्ष 68 प्रतिशत कामयाबी मिली, अब तक 1964 लोग हो चुके लाभान्वित  जौनपुर। कोरोना वैक्सीन की लांचिंग के बाद के प्रथम टीका करण अभियान पर आज (शुक्रवार) को जिले में लक्ष्य 2424 के सापेक्ष कुल 1656 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह से आज लक्ष्य के सापेक्ष 68 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। ज्ञात हो कि 16 जनवरी को 309 लोगों को लांचिंग के ही दिन ही टीका लगा दिया गया था। इस तरह से जिले में अब तक 1964 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। अभियान सुबह नौ बजे से देर शाम तक चला। जिसमें आज 2424 लोगों को टीका लगना था जिसके सापेक्ष आज 1655 लोगों ने टीका लगवाया। 16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। उनका अगला डोज 15 फरवरी निर्धारित है जबकि जिन्हें आज (शुक्रवार) टीका लगा उन्हें अगला टीका 19 फरवरी को लगेगा। जिले में 13 केन्द्रों पर 25 सत्र आयोजित हुए। पूर्व के चार केंद्रों जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, सीएचसी रामनगर, सीएचसी केराकत के अलावा डोभी, मुफ्तीगंज, धर्मापुर, सिरक

बालिका दिवसः बेटी के जन्म पर जिला अस्पताल में बटीं सरकारी मिठाइयां

Image
 जौनपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में जन्मी बच्चियों को मिठाई का डब्बा देकर बधाई देते हुए बालिकाओं के जन्म पर खुशी मनाने की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कहा कि जैसे बेटों के जन्म पर हम लोग खुशी मनाते हैं वैसे ही बेटियों के जन्म पर भी खुशी मनानी चाहिए। सभ्य समाज में लिंग भेद का कोई अस्थान नहीं होता है और हमारा समाज तभी विकसित हो पाएगा जब लड़के लड़की को एक समान रूप से हम स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा हेतु उचित माहौल प्रदान करेंगे। लड़के और लड़कियां सभी समान रूप से पढ़ाई करते हुए अपने अच्छी स्थिति में पहुंचेंगे और समाज को आर्थिक, नैतिक, सामाजिक रूप से ऊपर लेकर जाएंगे। जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि बालिकाओं के जन्म पर कि हमें अब खुशी मनानी चाहिए क्योंकि बालिकाएं ही अब आगे समाज में लोगों की काम आ रही हैं, बच्चे बाहर निकल जा रहे हैं।   कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा,

जनेश्वर जी ने सदा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कियाः लाल बहादुर यादव

Image
छोटे लोहिया की 11वीं पुण्यतिथि पर सपाजनों ने दी श्रद्धांजलि जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव समेत जिले के तमाम नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि स्व. मिश्र का जीवन सदा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगा रहा। राजनीति के बडे़-बडे़ लोग उनके दिखाये रास्ते पर चलकर बहुत उपलब्धि हासिल किये। नेता जी मुलायम सिंह यादव को भी बहुत मजबूती प्रदान करने का काम उन्होंने किया। श्री यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सर्वप्रथम उनके ही प्रस्ताव से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया। वे लोगों की योग्यता पहले समझ जाते थे और उनको सदा आगे बढ़ाने का काम करते थे। आज वह हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके महान व्यतित्व की चर्चा हम लोग कर रहे हैं। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर किसान-नौजवान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोगों को संकल्प लेकर 2022 में किसान विरोधी सरकार

कक्षा एक से आठ तक के दिव्यांग बच्चों को जांच करके दिया जायेगा उपकरण - बीएसए

Image
जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के अनुपालन में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 06 से 14 वर्ष (कक्षा 1 से 8) तक के दिव्यांग (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को एलिम्को, कानपुर से आये विशेषज्ञ द्वारा जाॅच कर उपस्कर/उपकरण के लिए पंजीकृत कर परीक्षण के उपरान्त रसीद दी जायेगी। परीक्षण एवं पंजीकरण 05 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को, उपकरण वितरण 10 मार्च 2021 दिन बुधवार को बी.आर.सी. मुफ्तीगंज एवं परीक्षण एवं पंजीकरण 06 फरवरी 2021, दिन शनिवार, उपकरण वितरण 12 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को बी.आर.सी. सिकरारा में प्रातः 9 बजे से कैम्प समाप्त होने तक किया जायेगा। शिविर में दी जाने वाली सुविधायें-शारीरिक दिव्यांग बच्चों हेतु बैशाखी, वाकिंग स्टिक, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल आदि के लिए पंजीकरण एवं वितरण, दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु व्हाइट केन/स्मार्ट केन (नेत्रहीन की छड़ी) एवं ब्रेल किट (नेत्रहीनों के लिखने-पढ़ने सम्बन्धी उपरकण) के लिए पंजीकृत एवं वितरण, वाक् श्रवण दिव्यांग (मूक-बधिर) बच्चों हेतु कान की जाॅच एवं हियरिंग ऐड (कान की मशीन)

एसोसिएशन की मांगः पेन्शनरो के परिचय पत्र में वारिसों का नाम दर्ज किया जाये

Image
जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर भवन में अध्यक्ष सी.वी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर को कोषागार से निर्गत होने वाले परिचय पत्र में वारिस के भी नाम का उल्लेख करने की मांग की गई। कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालिका यादव के पेंशन पुनरीक्षण की मांग की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी स्तर से कलेक्ट्रेट परिसर में आवंटित पेंशनर कक्ष आवंटित होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनर के अवशेष पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही शीघ्र कराने की मांग की गई। सभी पेंशनर्स को परिचय पत्र निर्गत करने तथा फौजदार सिंह इंटर कॉलेज शंभूगंज के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रंगलाल शुक्ल के पेंशन पुनरीक्षण अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन वाराणसी के पुनरीक्षित होकर कोषागार में आने के बाद भी अभी तक पुनरीक्षित नहीं की गई जिसके कारण संबंधित की कठिनाई पर बैठक में आपत्ति व्यक्त की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।  

शादी का झांसा देकर लायी गयी किशोरी के आबरू का सौदा कर,लुटवा दी उसकी अस्मत

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित एक गांव में बिहार प्रान्त के पटना से शादी के बहाने लायी गयी किशोरी के साथ लाने वाली महिला(किशोरी की फुफेरी नानी) की सहायता से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है। हलांकि की पीड़िता के माता पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बलात्कारी अभियुक्त को तलाश रही है जबकि बिहार से शादी का झांसा देकर लाने वाली महिला(फुफेरी नानी ) को हिरासत में लेकर पूंछ ताछ कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं की एक महिला जो पीड़िता के रिश्ते में फुफेरी नानी है बिहार पटना गयी थी वहां से किशोरी को शादी कराने का झांसा देकर अपने घर मड़ियाहूं ले आयी जहां किशोरी का ननिहाल बताया जाता है।  यहाँ पर महिला ने किशोरी के आबरू का सौदा कर लिया और उसे एक बहसी दरिन्दे के हवाले कर दिया और दरिन्दे को किशोरी के कमरे भेज कर जबरदस्ती उसकी आबरू लुटवा दिया।  इस घटना की सूचना गांव वालों के जरिए किशोरी के माता पिता को हुईं दोनों भाग कर पटना से जौनपुर मड़ियाहूं आये और अपनी बेटी को ग्रामीणों के सहयोग से महिला के चंगुल से बाहर निकाले और सीधे थाना मड़ियाहूं पर पहुंच कर पूर

रेलवे पुलिस ने 20 दिनों में 100 से अधिक गुम हुए बच्चों को जाने कैसे मिलाया उनके परिवार से

Image
जौनपुर । रेलवे पुलिस की झांसी - आगरा टीम ने 20 दिनों में 100 से अधिक गुम हुए बच्चों को  विभिन्न जनपद व राज्यों से  आगरा एवं झाँसी अनुभाग की विशेष टीम के प्रयासों से खोजकर उनके परिवारों से मिलाया गया है । इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी-आगरा आशीष तिवारी ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दी है।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मो0 मुश्ताक के नेतृत्व में जीआरपी अनुभाग आगरा व झाँसी के अन्तर्गत वर्ष 2018 -19 व 20 में गुम हुए बच्चों की बरामदगी हेतु गृह मंत्रालय द्वारा संचालित 'आपरेशन मुस्कान' के तहत दोनों अनुभागों के अन्तर्गत आने वाले गुमशुदा बच्चों की शत-प्रतिशत बरामदगी करने हेतु एक समर्पित अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विगत लगभग 20 दिनों में 100 से अधिक बच्चों को जिसमे विभिन्न जनपद एवं राज्यों से बरामद कर उनके परिवारों से मिलाया। उन्होंने कहा कि चयन के पश्चात दोनों अनुभागों में कुल चार टीमें गठित की गयीं। इन सभी टीम सदस्यों को बच्चों से सम्बन्धित कानून जैसे बाल अधिकार संरक्षण कानून 2005, जुबेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण)

नेता जी आन्दोलन के नायक ही नहीं, मजदूर नेता के रूप में रखते थे अपनी पहचान

Image
23 जनवरी को मनाया जायेगा पराक्रम दिवस नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर उनके संदर्भ में विशेष  आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस सिर्फ स्वाधीनता सेनानी ही नहीं थे। नेताजी देश के उन महान नेताओं में से थे जिनका देश का हर इंसान सम्मान करता है। उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखता है। जहां उनके देश को आजाद करवाने के योगदान पर लगातार चर्चाएँ होती ही रहती हैं, वहीँ उनकी शख्सियत के एक अन्य पहलू नजरअंदाज सा ही कर दिया जाता है। वे एक प्रखर मजदूर नेता भी थे। अब आवश्यकता इस बात की है कि नेताजी के मजदूर नेता के रूप में किए कार्यों और संघर्षों पर भी गहन शोध हो ताकि देश की युवा पीढ़ी को उनके बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। नेताजी सुभाष चंद्र बोस दस वर्षों तक टाटा स्टील मजदूर संघ के साल 1928 से 1937 तक लगातार अध्यक्ष भी रहे थे। वे मजदूरों के हकों को लेकर बहुत संवेदनशील और सक्रिय थे। उनकी समस्याएं और मसले लगातार मैनेजमेंट के समक्ष उठाते थे। जमशेदपुर में मजदूरों का नेतृत्व करने के दौरान ही नेताजी क