Posts

Showing posts from July 5, 2021

ढाई घन्टे में कोतवाली पुलिस ने जानें कैसे तीन गायब बच्चों को बरामद कर परिजनो को सौंपा

Image
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने आज तीन गायब बच्चो को महज ढाई घन्टे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है पुलिस की यह सक्रियता शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है । खबर है कि आज 03 बजे दिन में ग्राम प्रधान हमजापुर थाना सरायख्वाजा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके गाँव के रेनू पत्नी मनोज चौहान अपने चार बच्चों के साथ अपने मायके आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ से आ रही थी एवं जब वह अपने बच्चो के साथ चांद मेडिकल चौराहा पहुची तो वहा बाईक से एक व्यक्ति अज्ञात आया और इसके तीन बच्चो क्रमशः मिनाक्षी(लड़की) उम्र 8 वर्ष व राधा (लड़की) उम्र 6 वर्ष व मनी (लड़का) उम्र 3 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर भाग गया।  इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुये महिला के बताये चांद मेडिकल चौराहा पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे से जांच किया गया तो महिला सिर्फ एक बच्चे शनि उम्र 7 वर्ष के साथ जाती दिखायी दी। इस बीच कोतवाली से लगभग दो-दो आरक्षियों की 10 टीम बनाकर व सभी चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में ढुढने के लिये लगाया गया इसी क्रम में उपरोक्त तीनों बच्चो लवारिश हालत में बदलापुर पड़ाव पर सड

समाज को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण है जरूरी - राज्यमंत्री मोहसिन रजा

Image
मेगा टीकाकरण अभियान के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. उत्तर मध्य अंचल प्रमुख संजय मल्होत्रा मुख्य महाप्रबंधक के निर्देश तथा कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख सिद्धार्थ जैन मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रिटेल के मार्गदर्शन में उन्नाव बिक्री क्षेत्र के ग्राम बरहाली परगना पर परियार तहसील व जिला उन्नाव में स्थित मेसर्स हमारा पंप बरहाली में आज एक विशाल टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुस्लिम वक्त बोर्ड एवं हज मोहसिन रजा ने किया उनके साथ उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता तथा रसूलाबाद के नगर पंचायत चेयरमैन सईमुद्दीन अंसारी भी उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्री रजा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि यदि हम सभी के साथ-साथ दूसरों को सुरक्षित रखना है तो इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाना ही होगा इस अभियान में पूरे जिले के आउटलेट पर कार्य करने वाले कर्मचारी तथा उनके परिवारजनों को इस दौरान कोविडशील्ड से वैक्सीनेट किया गया । इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले नागरिक की वैक्सीन

प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं वृक्ष: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज विश्वविद्यालय अतिथि गृह परिसर में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य , क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, अपर मुख्य सचिव वित्त उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार वाराणसी अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वित्त अधिकारी एवं रजिस्ट्रार इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज, प्रो. जे. एन. मिश्रा, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी सुनील कुमार, सहायक कुलसचिव दीपक कुमारसिंह, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव, वित्त अधीक्षक डॉ.आर.के. जैन, निजी सहायक सुबोध कुमार पांडेय,प्रभारी अतिथि गृह सुशील कुमार प्रजापति, सहायक लेखाकार कपिल कुमार त्यागी, अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए तिथि घोषित,जानें नामांकन से मतदान तक पूरा कार्यक्रम क्या है

Image
जौनपुर । पंचायत चुनाव के तहत पहले ग्राम पंचायत फिर जिला पंचायत का चुनाव सम्पन्न कराने के बाद आज क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना आयोग ने जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी करने के साथ आयोग ने चुनाव के लिए नामांकन मतदान मतगणना का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया है।  आयोग के आदेशानुसार 08 जुलाई को नामांकन तीन बजे तक,फिर जांच, 09 जुलाई को नामांकन पत्रो की वापसी और 10 जुलाई को तीन बजे तक मतदान, इसी दिन तीन बजे के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। 

सोलर पंप योजना में किसानो के लिए जानें क्या सुविधा बता रहे है उप निदेशक कृषि

Image
जौनपुर।  सोलर पंप योजना के संदर्भ में उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश ने अवगत कराया है कि किसान अपनी खेती के लिए बेहतर तरीके से सिंचाई कर सकते हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की है, इससे किसानों को डीजल पंपसेट से छुटकारा मिलेगा, बिजली खपत भी कम होगा।अगर किसान अपनी खेती में अच्छी सिंचाई करेगा, तो उसकी आमदनी भी बढ़ेगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। सोलर पंप योजना से किसानों की आमदनी अच्छी होगी किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। सोलर पंप लगाने पर सरकार किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती हैं। राज्य में बिजली की खपत कम होगी और सोलर पंप से बिजली उत्पन्न भी की जा सकेगी।

पुलिस को देख श्मशान घाट पर लाश छोड़कर कर भागे ग्रामीण, हत्या की आशंका पीएम के बाद सच आयेगा सामने

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत स्थित ग्राम सेनापुर के (बड़नपुरवा) निवासी 65 वर्षीय बलिराम चौहान नामक व्यक्ति की मौत आज सोमवार की भोर में हो गयी। गांव एवं पट्टीदार के लोग लाश का दाह-संस्कार करने श्मशान घाट पर गये तभी पुलिस के आने की सूचना पर लाश को घाट पर छोड़कर फरार हो गये है। पुलिस शिकायत के आधार पर पोस्ट मार्टम करा रही है इसके बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के छानबीन करने की बात कर रही है  मिली जानकारी के अनुसार बलिराम चौहान नावल्द व्यक्ति रहे पत्नी के साथ जीवन यापन कर रहे थे। लगभग एक सप्ताह पहले अपनी पैतृक जमीन गांव के ही नरसिंह नामका व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दिया था। वही लोग मृतक का देखभाल करते भी थे। आज प्रातः बलिराम चौहान की मौत हो गई तो गांव एवं पड़ोसी  ग्रामीण जन मृतक बलिराम की लाश लेकर श्मशान घाट पर पहुंच कर चिता लगाने की व्यवस्था कर रहे थे। तभी मृतक के साले मानसिंह चौहान अपने पुत्र कर्मबीर के साथ श्मशान घाट पर पहुंचे और बलिराम के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर दिया।  इसके बाद पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई पुलिस को लाश जलाने आये ग्रामीण जन एवं पड़ोसी लाश को घाट पर

गोमती के तट पर 8.05 करोड़ रुपए की लागत से घाट बना कर किया जायेगा सुन्दरीकरण: गिरीश चन्द यादव

Image
सद्भावना पुल से बजरंग घाट तक गोमती नदी के तट पर घाट बनाकर सुन्दरीकरण प्रोजेक्ट का हुआ शिलान्यास  जौनपुर । जनपद में राष्ट्रीय स्वछता मिशन के तहत आज आदि गंगा गोमती के तट पर सद्भावना पुल से लेकर बजरंग घाट तक घाट बनाकर सुन्दरी करण कार्य का शिलान्यास प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  गिरीश चन्द यादव द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ किया गया।  तत्पश्चात नगर वासियों की उपस्थित में एक सभा हनुमान घाट पर हुई सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि भारत सरकार ने नमामि गंगे योजना के तहत सद्भावना पुल से लगायत बजरंग घाट तक नदी के किनारे सुन्दरी करण हेतु 8.05 करोड़ रुपए की स्वीकृत प्रदान करते हुए प्रोजेक्ट का टेंडर करा दिया है ठेका भारत सरकार की कारदाई संस्था ईआईएल को दिया गया है। जल्द काम शुरू होगा लेकिन कारदाई संस्था के मुताबिक एक परियोजना लगभग एक साल में पूरी हो जायेगी।  राज्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि 2017 में विधानसभा चुनाव के समय हमने चुनाव जीतने पर नदी के घाटो के सुन्दरीकरण का वादा किया था जो पूरा हो रहा है इसके लिए हमने दिल्ली सरकार में

प्रदेश में विद्युत संकट के मिल रहे है संकेत, आइए जानते है क्या है इसके कारण

Image
एनटीपीसी और राज्य सेक्टर की इकाइयों से नियमित विद्युत उत्पादन में 2500 से 3000 मेगावाट तक की आई कमी ने यूपी में बिजली संकट पैदा होने का संकेत कर दी है। यहां से अन्य प्रदेशों को होने वाली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। आज सोमवार को एनटीपीसी रिहंद के 1000 मेगावाट वाले प्रथम स्टेज का उत्पादन शून्य रहा। एनटीपीसी की 2000 मेगावाट वाली मदर यूनिट (शक्तिनगर स्थित सिंगरौली परियोजना) की भी एक इकाई बंद होने के कारण उत्पादन लुढ़क कर 12 मेगावाट पर आ गया। अनुरक्षण के लिए यह इकाई एक माह तक बंद रखी जाएगी। राज्य सेक्टर के अनपरा, ओबरा, राज्य को पूरी बिजली देने वाली लैंको परियोजना में कुल 5 इकाइयां शटडाउन में रहने के कारण विद्युत उत्पादन 1500 मेगावाट तक की गिरावट बनी रही। नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर और यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात बिजली की अधिकतम मांग 23259 रिकॉर्ड की गई। काफी मशक्कत के बाद भी पीक आवर में 22649 मेगावाट की बिजली उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई। इसके चलते सिस्टम कंट्रोल को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 620 मेगावाट की आपात कटौती करानी

सपा भितरधातियों के खिलाफ कार्रवाई करने मूड में, सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से जबाब तलब

Image
समाजवादी पार्टी ने अपेक्षाकृत ज्यादा संख्या में जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद अध्यक्षी चुनाव में करारी हार को काफी गंभीरता से लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हार के कारणों पर जिला अध्यक्षों व प्रमुख पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी वर्तमान व निर्वतमान जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व जिला महासचिव को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आपके जिले में पराजय के क्या कारण रहे, जिससे सपा व गठबंधन के प्रत्याशी की पराजय हुई। इस संबंध में अपनी स्पष्ट रिपोर्ट सात जुलाई तक अनिवार्य रूप से पार्टी मुख्यालय में पेश की जाए। माना जा रहा है कि सपा अब भितरघातियों को चिन्हित करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यही नहीं रिपोर्ट आने के बाद कई जिलों में हार की वजह बने पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। पार्टी अब समीक्षा कर रही है कि चुनाव प्रबंधन में कहां कमी रह गई। सपा को असल में दो बार करारा झटका लगा। पहले तो उसके प्रत्याशी डांवाडोल हो गए और भाजपा खेमे में चले गए। इस कारण 21 सीटों

पीएम इस माह कर सकते है राजकीय मेडिकल कॉलेज जौनपुर का लोकार्पण,तैयारी जोरों पर

Image
प्रदेश सरकार की घोषणाओं के अनुपालन में अब मेडिकल कालेजों के निर्माण और उनके रखरखाव के साथ ही नियुक्तियों का क्रम शुरू होने के बाद अब यह सभी संचालन की स्थिति में आ गए हैं। उम्‍मीद जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी इसी माह जौनपुर सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम के जल्‍द ही वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी में सीएम का दौरा भी प्रस्‍तावित है। इस दौरान पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्‍यास होने वाले परियोजनाओं का वह तैयारियों का जायजा भी लेंगे।  कोरोना संक्रमण की आपदा आने के पहले से ही प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी योगी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पहली बार प्रदेश को एक साथ नौ नए मेडिकल कालेजों की सौगात मिलने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश के देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनाए इन चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने उत्तर प्रदेश आकर करेंगे। इनके बनने से प्रदेश में कोरोना सहित अन्‍य बीमारियों से निजात के लिए

चुनाव की बेला में इन विभागो के रिक्त 74 हजार पदो को भरने की तैयारी में उतार प्रदेश सरकार

Image
नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार खुशखबरी लाई है. योगी आदित्यनाथ सरकार 74 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है. सीएम ने सभी चयन बोर्डों और भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अपने आवास पर हुई बैठक में राज्य लोक सेवा आयोग, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी उच्च शिक्षा चयन आयोग और यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक कर कई पदों पर भर्तियों के संबंध में वर्क प्रोफाइल की जानकारी ली. इस मौके पर राज्य के सभी आयोगों के अध्यक्ष और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दरअसल, राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 30,000 और उच्च शिक्षा चयन आयोग में 17,000 पद और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 27,000 पद खाली पड़े हैं. मुख्यमंत्री ने इन आयोगों के अध्यक्षों को इन 74 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने बताया कि ग्रुप C के 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (UPSSSC PET 2021) 20 अगस्त को होनी

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ने जौनपुर की सियासत में जानें क्या तैयार की है 2022 की पटकथा

Image
जौनपुर। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में घटित घटनायें 2022 के विधानसभा चुनाव की पटकथा लिखती नजर आ रही है। पूर्व सांसद बाहुबली नेता अपना दल एस के रास्ते विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर सकते है। माफियाओ से दूरी बनाने का दावा करने वाली भाजपा गठबन्धन की बात कह कर पर्दे के पीछे से मदतगार हो सकती है ऐसा राजनैतिक समीक्षको का मानना है। यदि कहा जाये कि भाजपा सत्ता में आने के लिए बाहुबल प्रेम कर सकती है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। यहां बता  दें कि जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनन्जय सिंह सपा भाजपा से टिकट की अपेक्षा किया और पार्टी में शामिल होने का प्रयास किये असफल होने पर उन्होंने अपना दल एस से सम्पर्क किया और पूर्व सांसद के इशारे पर ही अपना दल एस ने जौनपुर और सोनभद्र जिले की सीट अपने खाते में मांग लिया। एनडीए का घटक दल होने के नाते भाजपा नेतृत्व ने अपनी शर्त के साथ सीट अपना दल को दे दिया शर्त के मुताबिक अपना दल एस ने धनन्जय सिंह की पत्नी को प्रत्याशी बनाने के बजाय अपने पार्टी के डमी प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया इसके बाद भाजपा अपन