जौनपुर की महायोजना 2031 को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक जानें क्या बनी योजना
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी अमृत योजना के अन्तर्गत तैयार की जा रही जौनपुर की महायोजना 2031 (प्रारूप) पर पूर्व में जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति / सुझाव के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हुआ। जौनपुर शहर की अधिकतम आबादी को सुविधाएँ प्रदान करने के साथ ही नगर के स्वरूप को और अच्छा बनाने के ऊपर बल दिया गया। बैठक में सरकार की भावी योजनाओं को समायोजित करने पर भी निर्णय लिया गया ताकि जौनपुर नगर का विकास एक सुनियोजित तरीके से हो सके। बैठक में डा०आर० के उद्यन (सहयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजन खण्ड वाराणसी), देवेन्द्र सिंह, नियत अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, मिथिलेश कुमार अवर अभियन्ता (मास्टर प्लान जौनपुर) उपस्थित रहे।